साइबर हैकिंग: लालच के लॉलीपॉप में फंसाने का धंधा

साइबर हैकिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, क्रिस बारानिउक
    • पदनाम, बीबीसी फ़्यूचर

मीडिया में अपराधियों के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर बताने का चलन है. उसको इतना शातिर, इतना ख़तरनाक बताया जाता है कि पूछिए मत.

यूं लगता है कि उसका दिमाग़ सुपर कंप्यूटर है. उसके हाथ दुनिया में सबसे लंबे हैं. वो शातिरानां चालों का उस्ताद है.

कुल मिलाकर किसी भी अपराधी को यूं पेश किया जाता है मानो दुनिया की गर्दन उसकी मुट्ठी में है. वो जब चाहे उसे अपनी मर्ज़ी के मुताबिक़ मरोड़ सकता है.

माफ़िया डॉन हों या फिर साइबर अपराधी, सब के बारे में ऐसे ही दावे किए जाते हैं. बढ़ा-चढ़ाकर कहानियां गढ़ी जाती हैं.

पिछले कुछ सालों से दुनिया भर में साइबर अपराध बढ़े हैं. आपके खाते हैक हो रहे हैं. आपके कंप्यूटर पर हमले हो रहे हैं. आपकी डिजिटल जानकारियां चुराई जा रही हैं.

साइबर हैकिंग

इमेज स्रोत, iStock

डिजिटल सुरक्षा

अक्सर साइबर अपराधी देश की अहम साइबर संपत्तियों को निशाना बनाते हैं. पिछले महीने रैनसमवेयर का हमला हुआ.

इसे अंजाम देने वाले अपराधी हफ़्ता वसूली जैसे प्रोटेक्शन मनी मांग रहे थे. तो, क्या वाक़ई साइबर अपराधी इतने शातिर, इतने ख़तरनाक होते हैं?

जब भी बड़े या छोटे साइबर अटैक होते हैं, तो हमें बताया जाता है कि इसे अंजाम देने वालों ने कितने पेचीदा और सुरक्षित नेटवर्क को निशाना बनाया है.

हमारी डिजिटल सुरक्षा कमज़ोर हो गई है. मगर जानकार कहते हैं कि साइबर अपराधी भी आम अपराधियों जैसे ही होते हैं. वो आलसी होते हैं. फटाफट पैसे कमाना चाहते हैं.

जितनी बढ़ा-चढ़ाकर तस्वीर पेश की जाती है, साइबर अपराधियों की हक़ीक़त उतनी ख़तरनाक नहीं होती. साइबर अपराधियों को कोई जादू नहीं आता.

साइबर हैकिंग

इमेज स्रोत, iStock

साइबर अपराधी

वो हमारी कमज़ोरियों का फ़ायदा उठाते हैं. वो मौक़ा देखकर हमारी साइबर संपत्तियों को निशाना बनाते हैं.

वो आम अपराधियों की तरह सिर्फ़ उन मौक़ों की तलाश में रहते हैं, जब हम अपनी सुरक्षा को लेकर थोड़े लापरवाह होते हैं. बस मौक़ा देखा और हाथ मारा!

साइबर अपराधियों के ख़िलाफ़ काम करने वाली यूरोपीय संस्था यूरोपोल कहती है कि दुनिया भर में डिजिटल जुर्म बढ़ रहे हैं. वो रैनसमवेयर के ज़रिए उगाही कर रहे हैं.

हैकिंग के ज़रिए हमारे डेटा को चुरा रहे हैं. गैरकानूनी तरीक़े से वेब अंडरवर्ल्ड में साइबर संपत्तियां बेच रहे हैं.

ये अपराधी अक्सर तेज़ तर्रार युवाओं को इस काम के लिए इस्तेमाल करते हैं. ये आपके खाते से लेकर आपके कंप्यूटर तक को निशाना बनाते हैं.

वीडियो कैप्शन, रूसी हैकिंग की जांच

तकनीकी जानकारी

ब्रिटेन की सरे यूनिवर्सिटी के साइबर एक्सपर्ट एलन वुडवार्ड कहते हैं कि साइबर अपराधी असल में हमारे सुरक्षा के इंतज़ामों को चुनौती देते हैं.

वो हमें चिढ़ाते हैं कि देखो तुम्हारी साइबर सुरक्षा कितनी कमज़ोर है. बहुत से परंपरागत अपराधी अब डिजिटल जुर्म की दुनिया में दिलचस्पी लेने लगे हैं.

एलन वुडवर्ड कहते हैं कि इन अपराधियों को तकनीकी जानकारी होती नहीं. इसलिए वो युवाओं को पैसे का लालच देकर अपने साथ जोड़ते हैं.

ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी के आंकड़े बताते हैं कि हैकिंग करने वालों की औसत उम्र क़रीब 17 बरस होती है. ये वेबसाइट पर हमला करके उनके चेहरे बिगाड़ते हैं.

डेटा चुराते हैं. निजी कंप्यूटरों को निशाना बनाते हैं. आज पूरी दुनिया इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब के ज़रिए एक दूसरे से जुड़ गई है. पर सुरक्षा के इंतज़ाम बेहद कमज़ोर हैं.

इसी वजह से साइबर अपराध दिनों-दिन बढ़ रहे हैं. एलन वुडवर्ड कहते हैं कि अक्सर हम अपने लालच की वजह से हैकर्स का निशाना बनते हैं.

वीडियो कैप्शन, याहू ने माना लाखों लोगों की जानकारी चोरी हुई थी

डिजिटल माफिया

वो स्पैम मेल के ज़रिए धोखे के जाल में फंसते हैं. अक्सर साइबर अपराधी लोगों को लालच देते हैं कि फलां लिंक पर क्लिक करने से उनके खातों में लाखों रुपए आ जाएंगे.

बस, लालच में आपने वो मेल खोला नहीं कि आप हो गए साइबर हमले के शिकार. कई बार कुछ ख़ास चीज़ों का लालच हमें डिजिटल माफिया का शिकार बनाता है.

जैसे कि ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद फ़ेसबुक इस्तेमाल करने वालों के पास एक लिंक आया था.

लिंक में ये कहा गया था कि उस पर लिंक करने पर ओसामा के आख़िरी पलों का वीडियो देखने को मिलेगा.

मगर असल में वो एक वायरस था, जो लोगों के डेटा चोरी कर रहा था. कुल मिलाकर ये साइबर अपराधी आम मुजरिमों जैसे होते हैं.

जो ज़्यादा मेहनत किए बग़ैर ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमाना चाहते हैं. इनके पास तकनीक की ज़्यादा जानकारी नहीं होती. और अब तो ऐसे ज़्यादातर अपराधी पकड़े जा रहे हैं.

वीडियो कैप्शन, साइबर अपराध में किशोरों का दख़ल

लालच का लॉलीपॉप

वो कहते हैं न कि, 'क़ानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं.' ब्रिटेन में 2014 में 45 ऐसे मामलों में अदालतों ने सज़ा सुनाई. 2015 में ये आंकड़ा बढ़कर 61 हो गया.

वैसे एलन वुडवर्ड कहते हैं कि कुछ लोग ऐसे हैं जो बेहद शातिर हैकर हैं. उन्हें तकनीक की ज़बरदस्त जानकारी होती है.

मगर ऐसे ज़्यादातर लोग सरकारी एजेंसियों के लिए काम करते हैं. वुडवर्ड कहते हैं कि अपराधी चालाक होते हैं और आलसी भी. पहले वो बंदूकों के ज़रिए जुर्म करते थे.

आज वो वायरस से हमले करते हैं. बस आप उनकी तरफ़ से आए लालच के लॉलीपॉप के जाल में न फंसें.

(बीबीसी फ़्यूचर पर इस स्टोरी को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. आप बीबीसी फ़्यूचर कोफ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)