|
अख़बारों में छाई पाकिस्तान की जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सभी समाचार पत्रों ने ट्वेन्टी-20 विश्व कप में पाकिस्तानी जीत को प्रमुखता के छापा है. सभी अख़बारों ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी साथ ही पाकिस्तानी ख़िलाड़ियों की तस्वीरें भी छापी हैं. पाकिस्तान के सबसे बड़े अंग्रेज़ी अख़बार "डेली डॉन" ने इस ख़बर को पहले पन्ने पर छापा है और इस का शीर्षक है, "Feel-good gift for nation" यानी देश को एक सुखद अनुभूति दिलाने वाला तोहफ़ा. अख़बार ने ख़बर में लिखा है कि पाकिस्तान ने 17 सालों बाद कोई बड़ी सफलता प्राप्त की है और यह एक ऐतिहासिक जीत है. दो साल पहले भारत ने ट्वेन्टी-20 विश्व कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान को हरा कर ख़िताब अपने नाम किया था. अख़बार के अनुसार कप्तान यूनिस ख़ान ने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय पाकिस्तानी जनता को दिया है. उर्दू के बड़े अख़बार "रोज़नामा जंग" की सुर्ख़ी है, "क्रिकेट टीम ने मायूस कौम को ख़ुश कर दिया." अख़बार ने लिखा है कि पाकिस्तान की जीत ने देश में क्रिकेट को फिर से ज़िंदा कर दिया और क्रिकेट प्रेमियों को भी जोश आ गया है. अख़बार के अनुसार ट्वेन्टी-20 विश्व कप अपने नाम करने के बाद देश के विभिन्न शहरों में लोगों ने ख़ुशी में हवाई फायरिंग की और युवा सड़कों पर निकलकर नाचने लगे. अख़बार ने लिखा है कि राष्ट्रपति आसिफ़ ज़रदारी ने यूनिस ख़ान और शाहिद अफ़रीदी के लिए 10-10 लाख रुपए इनाम की घोषणा की है और बाक़ी खिलाड़ियों को पाँच-पाँच लाख रुपए दिए जाएंगे. अंग्रेज़ी अख़बार "डेली न्यूज़" का शीर्षक है, "Victory brings joy to depressed nation" यानी एक मायूस देश में ये जीत ख़ुशी लेकर आई है. अख़बार लिखता है कि शाहिद अफ़रीदी की शानदार पारी ने पाकिस्तान को मैच जितवाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की.
अख़बार के अनुसार कप्तान यूनिस ख़ान ने इस मैच के बाद ट्वेन्टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. 'पाकिस्तान में हों मैच' एक और अंग्रेज़ी अख़बार "डेली टाइम्स" का शीर्षक है, "We are the champions" यानी हम हैं चैम्पियन. अख़बार लिखता है कि शाहिद अफ़रीदी के अर्धशतक और अब्दुल रज़्ज़ाक़ की गेंदबाज़ी की वजह से पाकिस्तान यह मैच जीत गया. अख़बार के अनुसार कप्तान यूनिस ख़ान ने ट्वेन्टी-20 विश्व कप जनता को तोहफ़े में दिया और पूरे देश में जश्न का माहौल है. उर्दू अख़बार "रोज़ाना एक्सप्रेस" का शीर्षक है, "पाकिस्तान आसमी चैम्पियन बन गया, मुल्क भर में जश्न." अख़बार लिखता है कि लोग जीत के बाद सड़कों पर निकल आए, हवाई फायरिंग की, मिठाईयाँ बाँटी और एक दूसरे को मोबाइल एसएमएस पर सुभकामनाओं के संदेश भेजे. अख़बार के अनुसार ख़ुशी में हवाई फायरिंग के कारण कराची और अन्य शहरों में चार लोग मारे गए और कई घायल हो गए. अंग्रेज़ी अख़बार "द नेशन" का शीर्षक है, "Boom Boom Pakistan." अख़बार के अनुसार 1992 का विश्व कप जीतने के बाद पाकिस्तान के लिए यह सबसे बड़ी सफलता है और यह मैच पाकिस्तान की छवि बेहतर करने में अहम भूमिका अदा करेगा. कुछ अख़बारों ने पाकिस्तान की जीत पर संपादकीय भी लिखे हैं और सब ने क़रीब एक बात लिखी है कि दुनिया की दूसरी टीमों को पाकिस्तान में मैच खेलने चाहिए. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान बना ट्वेन्टी-20 विश्व कप चैंपियन21 जून, 2009 | खेल की दुनिया इंग्लैंड को महिला विश्व कप का ख़िताब21 जून, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 विश्व कप के फ़ाइनल का स्कोर21 जून, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने फ़ाइनल में जगह बनाई19 जून, 2009 | खेल की दुनिया सेमीफ़ाइनल में हारी महिला टीम18 जून, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान पहुंचा फाइनल में18 जून, 2009 | खेल की दुनिया आख़िरी मैच भी हार गया भारत16 जून, 2009 | खेल की दुनिया हंगामा है क्यों बरपा.......!20 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||