BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 जून, 2009 को 16:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान पहुंचा फाइनल में
पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान की तरफ से शाहिद आफ़रीदी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है

टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है.

पाकिस्तानी टीम की जीत के हीरो रहे शाहिद आफरीदी जिन्होंने न केवल अर्धशतक बनाया बल्कि गेंदबाज़ी करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट भी लिए.

आफ़रीदी को सेमी फ़ाइनल के इस मैच में अपने प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवरों में 149 रन बनाए जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच विकेट खोकर मात्र 142 रन ही बना सकी.

दक्षिण अफ्रीका की शुरआत अच्छी रही लेकिन 40 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा और उसके बाद गिब्स और डिविलियर्स जल्दी आउट हो गए.

ये दोनों विकेट गिरने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी और पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने दबाव बनाए रखा.

जैक्स कैलिस
दक्षिण अफ्रीका की ओर से जैक्स कैलिस ने अच्छी बल्लेबाज़ी की

अफ्रीका के कप्तान स्मिथ मात्र दस रन बना पाए जिसके बाद फार्म में चल रहे बल्लेबाज़ डिविलियर्स मात्र एक रन बनाकर आउट हुए.

दोनों ही ख़तरनाक बल्लेबाज़ों हर्शल गिब्स और डिविलियर्स को शाहिद आफरीदी ने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी का निशाना बनाते हुए बोल्ड कर दिया है.

इससे पहले 40 रनों के स्कोर पर कप्तान स्मिथ आमिर की गेंद पर आमिक को ही कैच दे बैठे.

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ जैक्स कैलिस और ग्रेम स्मिथ ने अच्छी शुरुआत की थी और बिना विकेट खोए 39 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद आफरीदी ने जल्दी जल्दी दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की स्थिति ख़राब कर दी.

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के समक्ष जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य रखा था.

पाकिस्तान ने पहले 15 ओवरों तक अच्छी बलेल्बाज़ी की लेकिन अंतिम पांच ओवरों में रन औसत अत्यंत कम रहा.

पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 149 रन बनाए.

पाकिस्तान की ओर से शाहिद आफरीदी ने अर्धशतक लगाया जबकि शोएब मलिक ने 34 रनों का योगदान दिया.

पहले पांच ओवरों में पाकिस्तान ने चालीस रन बनाए जिसके बाद आफरीदी ने स्कोर और तेज़ कर दिया. एक समय 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 100 के पार हो गया था और तीन विकेट गिरे थे.

शाहिद आफरीदी ने ज़बर्दस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 34 गेंदों में 51 रन बनाए. उन्हें ड्यूमिनी की गेंद पर डिविलियर्स ने कैच किया.

पंद्रहवें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 120 रन था लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ रन नहीं बना सके. अंतिम पांच ओवरों में मात्र 29 रन बना पाए पाकिस्तानी बल्लेबाज़.

दोनों टीमों के बीच यह मैच नाटिंघम के टेंटब्रिज में खेला गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान 19 रन से पराजित
12 जून, 2009 | खेल की दुनिया
पाकिस्तान छह विकेट से जीता
13 जून, 2009 | खेल की दुनिया
दक्षिण अफ़्रीका 20 रनों से जीता
13 जून, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>