BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 11 जून, 2009 को 03:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ट्वेन्टी-20 में सुपर आठ मुकाबले तय
भारत

ट्वेन्टी-20 विश्व कप के शुरुआती मैचों के बाद अब सुपर आठ मुकाबले तय हो गए हैं.

आख़िरी आठ में खेलने वालों में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ़्रीका, न्यूज़ीलैंड, आयरलैंड, वेस्टइंडीज़, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं.

वर्तमान चैंपियन भारत ने अपने लीग मैचकर जीतकर पहले ही सुपर-आठ में जगह सुनिश्चित कर ली थी. लीग मैचों में उसके ग्रुप में बांग्लादेश और आयरलैंड थे.

बांग्लादेश के प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद भारत और आयरलैंड दोनों सुपर-8 में पहुंच गए थे.ऑस्ट्रेलिया की टीम भी मुकाबले से बाहर हो चुकी है.

कड़ी टक्कर

सुपर आठ की टीमें
ग्रुप ई- भारत, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज़ और दक्षिण अफ़्रीका
ग्रुप एफ़- आयरलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड

सुपर-8 मुकाबले गुरुवार से शुरु हो रहे हैं जहाँ आयरलैंड की भिडंत न्यूज़ीलैंड से होगी जो अपने खिलाड़ियों को लगी चोट से जूझ रहा है.

भारत सुपर आठ के ग्रुप-ई में है जहाँ उसके साथ इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़ और दक्षिण अफ़्रीका की टीमें हैं. जबकि ग्रुप-एफ़ में आयरलैंड, श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान की टीमें हैं.

भारत का पहला सुपर-आठ मुकाबला शुक्रवार को होगा जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ से खेलेगी. वेस्टइंडीज़ ने लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को धूल चटाई थी. उसने ऑस्ट्रेलिया को सात विकट से हराया था.

वहीं इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 48 रनों से मात दी थी. दक्षिण अफ़्रीका की टीम भी अच्छे फ़ॉर्म में है. रविवार को भारत का मुकाबला मेज़बान देश इंग्लैंड से होगा.

यानी भारत को सुपर-आठ में इन देशों से अच्छी चुनौती मिलेगी.

उधर शुक्रवार को लॉर्ड्स में श्रीलंका का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है. श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसे विश्व कप से बाहर कर दिया था.

भारत मौजूदा ट्वेन्टी-20 चैंपियन हैं और उसने एक रोमांचक फ़ाइनल में पिछली बार पाकिस्तान को हराया था.

इस बार भारतीय टीम को वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाज़ी से वंचित रहना होगा क्योंकि उन्हें चोट लगी है. वीरेंदर सहवाग कंधे की चोट के कारण टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं.

उनकी जगह दिनेश कार्तिक को टीम में लिया गया है.कार्तिक ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था और पिछली बार टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम में भी कार्तिक शामिल थे. वो बल्लेबाज़ी के साथ साथ विकेटकीपिंग भी करते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत-आयरलैंड मैच का स्कोर
10 जून, 2009 | खेल की दुनिया
महिला ट्वेन्टी-20 विश्व कप भी...
09 जून, 2009 | खेल की दुनिया
चोटिल सहवाग टी-20 से बाहर हुए
09 जून, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>