|
विश्व कप में इंग्लैंड की उम्मीदें बरकरार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टी- 20 विश्व कप के ग्रुप बी के मुक़ाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा कर अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखी है. टी -20 विश्व कप में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 48 रनों से हरा दिया है. 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 137 रन ही बना सकी. टॉस पाकिस्तान ने जीता और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी के आमंत्रित किया. इंग्लैंड ने केविन पीटरसन के शानदार अर्धशतक के बूते निर्धारित बीस ओवरों में पाँच विकेट पर 185 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत ख़राब रही और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते चले गए. अहमद शहजाद महज चार रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सलमान बट्ट ने 23 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेल कर स्कोर आगे बढ़ाया लेकिन दूसरे छोड़ से विकेट गिरते गए. कामरान अकमल महज छह रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रोड के शिकार बने तो शोएब मलिक बीस रनों पर ल्यूक राइट के शिकार हो गए. सिर्फ़ कप्तान यूनुस ख़ान ही ऐसे बल्लेबाज़ थे जो सहजता से बैटिंग करते नज़र आए और वो 46 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की पारी इंग्लैंड की पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और जब टीम का स्कोर महज नौ रन था तभी सलामी बल्लेबाज़ रवि बोपारा पाँच रन बनाकर मोहम्मद उमर की गेंद पर पैवेलियन लौट गए. लेकिन उसके बाद ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों में अब तक उम्दा प्रदर्शन नहीं कर सके केविन पीटरसन और ल्यूक राइट ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझीदारी हुई और रन रेट दस से ऊपर रहा. ल्यूक राइट ने उमर गुल की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 16 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. पीटरसन ने तीन छक्कों और पाँच चौकों की मदद से 58 रन बनाए जबकि ओवैश शाह ने भी 33 रनों का योगदान किया. दक्षिण अफ़्रीका जीता एक अन्य मैच में एबी डीविलियर्स की नाबाद 79 रन की धमाकेदार पारी के दम पर दक्षिण अफ़्रीका ने स्कॉटलैंड को 130 रन से हरा कर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
डीविलियर्स के अलावा जैक्स कालिस (48) और कप्तान ग्रेम स्मिथ (38) की पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 211 रन बनाए जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम मात्र 81 रन पर सिमट गई. डीविलियर्स ने 34 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के जड़े. लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत काफी ख़राब रही और तीन ओवर के अंदर ही उसने 13 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए और इस खराब शुरुआत से टीम कभी नहीं उबर सकी. स्कॉटलैंड की ओर से कायल कोएट्जर ने सर्वाधिक 42 रन बनाए और माजिद हक ने 15 रन बनाए. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ दहाईं का आँकड़ा भी पार नहीं कर सका. |
इससे जुड़ी ख़बरें न्यूज़ीलैंड ने स्कॉटलैंड को हराया06 जून, 2009 | खेल की दुनिया भारत की बांग्लादेश पर आसान जीत06 जून, 2009 | खेल की दुनिया विश्व कप के पहले ही दिन उलटफेर 05 जून, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेंटी-20 उदघाटन समारोह पर पानी फिरा05 जून, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम04 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||