|
ट्वेंटी-20 उदघाटन समारोह पर पानी फिरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड में दूसरे ट्वेंटी-20 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन के आयोजन को लेकर आशाएँ बाँधे आयोजकों को एक बार फिर मायूस होना पड़ा है. बारिश के कारण टी-20 विश्व कप का उदघाटन कार्यक्रम रद्द कर देना पड़ा और प्रतियोगिता के पहले मैच – इंग्लैंड और नेदरलैंड्स के मैच - का समय भी आगे बढ़ाना पड़ा है. हालांकि खेल निर्धारित बीस-बीस ओवरों का ही रखा गया है और इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए तेज़ शुरुआत की है. इंग्लैंड में 1999 और 2004 में एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किया था और दोनों ही बार उदघाटन समारोह उत्साहवर्धक नहीं रह सका था जिस कारण इस बार सबको उम्मीद थी कि कुछ विशेष होगा. उद्घाटन समारोह का आरंभ स्थानीय समय के अनुसार चार बजकर 40 मिनट से सवा पाँच बजे तक तय था. लेकिन बारिश को नहीं रूकता देख आख़िर सवा पाँच बजे आयोजकों ने उद्घाटन समारोह को रद्द कर दिया और लॉर्ड्स के भीतर लाउडस्पीकर पर अंग्रेज़ी फ़िल्म – सिंगिंग इन द रेन – के गाने बजाए जाने लगे. हालाँकि उद्घाटन समारोह के लिए दर्शकों में ख़ासा उत्साह था और लोग रंग-बिरंगी छतरियाँ ताने स्टेडियम में डटे हुए थे. पहला मैच प्रतियोगिता का पहला मैच मेज़बान इंग्लैंड और नेदरलैंड के बीच हो रहा है.
नेदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया है. पहले दिन केवल एक मैच खेला जाना है. भारत का पहला मैच शनिवार छह जून को ट्रेंट ब्रिज में होगा जहाँ उसका मुक़ाबला बांग्लादेश से है. दूसरे मैच में भारत ट्रेंट ब्रिज में आयरलैंड से टकराएगा. भारत ने प्रतियोगिता से पहले दो अभ्यास मैच खेले हैं. पहले अभ्यास मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को नौ रन से हरा दिया था. दूसरे अभ्यास मैच में भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया था. प्रतियोगिता प्रतियोगिता में खेल रही 12 टीमों को चार वर्गों में बाँटा गया है. ग्रुप दौर के मैच 10 जून को समाप्त हो जाएँगे. इसके बाद आठ टीमें अगले दौर में जाएँगी और 11 से 16 जून तक सुपर एट दौर के मैच खेले जाएँगे. सेमीफ़ाइनल मैच 18 और 19 जून को होंगे जिसके बाद 21 जून को लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप का फ़ाइनल खेला जाएगा. प्रतियोगिता में पहली बार महिलाओं का भी विश्व कप मुक़ाबला हो रहा है जिसमें भारत समेत आठ देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'भारत टी-20 का ख़िताब बचाने में सक्षम'05 जून, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम04 जून, 2009 | खेल की दुनिया साइमंड्स को अनुशासन तोड़ने की सज़ा04 जून, 2009 | खेल की दुनिया अभ्यास मैच में भारत पाकिस्तान से जीता03 जून, 2009 | खेल की दुनिया भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच अभ्यास मैच01 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||