|
भारत की बांग्लादेश पर आसान जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेन्टी- 20 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप-ए के पहले मुक़ाबले में पूर्व चैम्पियन भारत ने बांग्लादेश को 25 रनों से हरा दिया है. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश की टीम 8 विकेट के नुक़सान पर 155 रन ही बना पाई. भारत की जीत में पहले युवराज सिंह की आतिशी पारी और बाद में प्रज्ञान ओझा की सधी हुई गेंदबाज़ी की मुख्य भूमिका रही. युवराज ने मात्र 18 गेंदों पर 41 रन बनाए, जबकि प्रज्ञान ने 4 ओवरों में मात्र 21 रन देकर 4 विकेट झटके.
भारत के लिए गेंदबाज़ी की शुरुआत की स्वास्थ्य लाभ कर टीम में शामिल हुए ज़हीर ख़ान ने. लेकिन उनके पहले ही ओवर में तमीम इक़बाल ने दो चौके उड़ाते हुए 10 रन जुटा लिए. इसी तरह तमीम और जुनैद सिद्दीक़ी की सलामी जोड़ी ने पारी का दूसरा ओवर कर रहे इरफ़ान पठान से भी 10 रन झटके. इसके अगले ओवर में बांग्लादेश को एक झटका लगा जब युसुफ़ पठान की गेंद पर तमीम स्टम्प आउट हो गए. लेकिन कप्तान मोहम्मद अशरफ़ुल के साथ ज़ुनैद का आक्रमण जारी रहा. इस तरह पाँचवें ओवर के अंत में बांग्लादेश ने 48 रन जुटा लिए थे.
पाँचवें ओवर में युसुफ़ की गेंद पर ज़ुनैद का कैच इशांत नहीं लपक पाए, और ज़ुनैद 22 गेंदों पर 41 रन बना कर आउट हुए. उन्हें प्रज्ञान ओझा की गेंद पर हरभजन सिंह ने लपका. ज़ुनैद ने आउट होने से पहले दो चौके और तीन छक्के भी उड़ाए. लेकिन भारत के लिए अच्छी बात ये रही कि कोई और बांग्लादेशी बल्लेबाज़ ज़ुनैद की तरह चल नहीं पाए. साथ ही नियमित अंतराल पर बांग्लादेश के विकेट भी गिरते रहे. निर्धारित 20 ओवरों में बांग्लादेश 155 रन ही बना सका. इस तरह भारत ने मैच 25 रनों से जीत लिया. भारतीय पारी भारत की 180 रनों की पारी में गौतम गंभीर के 46 गेंदों पर 50 और युवराज सिंह के मात्र 18 गेंदों पर 41 रनों का मुख्य योगदान रहा. नॉटिंघम के ट्रेन्ट ब्रिज मैदान पर भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. वीरेन्द्र सहवाग के अभी तक पूरी तरह फ़िट नहीं होने के कारण एक बार फिर गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग की ज़िम्मेदारी मिली रोहित शर्मा को. दोनों ने भारतीय पारी को स्थायित्व दिया, हालाँकि शुरुआत धीमी रही.
भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा. शाकिब अल हसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले उन्होंने 36 रन बनाए. रोहित ने 36 रन 23 गेंदों पर बनाए. इसमें उनके तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं. रोहित के आउट होने के बाद गंभीर का साथ देने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आए. वे 26 रन बना कर नईम इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हुए. धोनी की पारी में एक मात्र बाउंड्री छक्के के रूप में थी. पंद्रहवें ओवर में जब धोनी आउट हुए तो भारत का स्कोर मात्र 112 रन था. भारत का तीसरा विकेट गंभीर के रूप में गिरा. गंभीर ने 46 गेंदों पर 50 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल हैं. गंभीर को नईम इस्लाम की गेंद पर शाकिब अल हसन ने लपका. चौथा विकेट युवराज सिंह का गिरा. मौजूदा दौरे में पहली बार बल्लेबाज़ी कर रहे युवराज ने आतिशी पारी खेली. पारी के सत्रहवें ओवर में उन्होंने नईम इस्लाम की गेंदों पर तीन छक्के समेत 19 रन जुटाए. इसके अगले ओवर में उन्होंने रुबैल हुसैन की गेंदों पर युवराज अंतत: 18 गेंदों पर 41 रन बना कर आउट हुए. इसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं. युवराज को शहादत हुसैन की गेंद पर तमीम इक़बाल ने लपका. इसके बाद सुरेश रैना 10 रन बना कर रुबैल हुसैन की गेंद पर बोल्ड हुए. इसके बाद युसुफ़ पठान और इरफ़ान पठान ने भारतीय पारी को निर्धारित 20 ओवर में 180 के स्कोर पर पहुँचाया. इसमें इरफ़ान ने एक छक्के और एक चौके के साथ नाबाद 11 रनों का योगदान दिया, जबकि युसुफ़ मात्र एक रन बना कर नाबाद रहे. बांग्लादेश की तरफ़ से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे नईम इस्लाम. उन्होंने तीन ओवरों मे 32 रन देकर 2 विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें न्यूज़ीलैंड ने स्कॉटलैंड को हराया06 जून, 2009 | खेल की दुनिया 'भारत टी-20 का ख़िताब बचाने में सक्षम'05 जून, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम04 जून, 2009 | खेल की दुनिया साइमंड्स को अनुशासन तोड़ने की सज़ा04 जून, 2009 | खेल की दुनिया अभ्यास मैच में भारत पाकिस्तान से जीता03 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||