BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 11 जून, 2009 को 21:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दक्षिण अफ़्रीका की इंग्लैंड पर आसान जीत
ज्याक कालिस
कालिस को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया
दक्षिण अफ़्रीका ने सुपर8 के दूसरे मैच में इंग्लैंड को आसानी से सात विकेट से हरा दिया है.

इंग्लैंड के 111 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने सिर्फ़ तीन विकेट के ही नुक़सान पर जीत हासिल कर ली.

इंग्लैंड की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही और सिर्फ़ चार रन के स्कोर पर रवि बोपारा और ल्युक राइट पैवेलियन जा चुके थे.

इसके बाद केविन पीटरसन और पॉल कॉलिंगवुड ने 19-19 रन बनाकर टीम के स्कोर को कुछ स्थिरता देने की कोशिश की.

मगर इंग्लैंड की ओर से किसी भी खिलाड़ी ने ऐसी पारी नहीं खेली जो टीम को जीत की राह दिखा सकती.

सिर्फ़ ओवैस शाह ही थे जिन्होंने कुछ देर टिककर 33 गेंदों में 38 रन बनाए.

78 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद कोई खिलाड़ी जम नहीं पाया और पूरी टीम 19 ओवर और पाँच गेंदों में ही 111 रनों पर सिमट गई.

दक्षिण अफ़्रीका की ओर से वेन पार्नेल ने तीन और ज्याक कालिस ने दो विकेट लिए. इंग्लैंड की ओर से सात खिलाड़ी ऐसे थे जो दस रन भी नहीं बना सके.

जेम्स एंडरसन
वेन पार्नेल ने तीन विकेट लिए जिनमें से एक जेम्स एंडरसन का भी था

दक्षिण अफ़्रीकी पारी

इसके बाद उतरी दक्षिण अफ़्रीका के लिए ये स्कोर कोई बड़ा नहीं था मगर फिर भी दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ियों को इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने खुलकर नहीं खेलने दिया.

पारी की शुरुआत करने आए ज्याक कालिस अंत तक विकेट पर टिके रहे और उन्होंने 57 रन बनाए.

ग्रेम स्मिथ 11, हर्शल गिब्स 30 और एबी डि विलियर्स 11 रन बनाकर आउट हुए.

जब इंग्लैंड की ओर से कालिस ने विजयी चौका जड़ा तो जेपी डुमिनी दो रन पर थे.

कालिस को मैच में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

भारत सुपर8 का पहला मैच शुक्रवार को वेस्ट इंडीज़ के विरुद्ध खेलेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
बांग्लादेश टी-20 विश्व कप से बाहर
08 जून, 2009 | खेल की दुनिया
ट्वेंटी-20 में भारत-पाक की टक्कर
03 जून, 2009 | खेल की दुनिया
भारत के सामने 159 रन का लक्ष्य
03 जून, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>