BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 जून, 2009 को 15:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में
अकमल
कामरान अकमल ने शानदार अर्धशतक बनाया

ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप के सुपर- 8 मुक़ाबले में पाकिस्तान ने आयरलैंड को 39 रनों से हरा कर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है.

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित बीस ओवरों में पाँच विकेटों के नुकसान पर 159 रन बनाए.

इसका पीछा करते हुए आयरलैंड की पूरी टीम नौ विकेट पर 120 रन बना सकी.

आयरलैंड ने पहला विकेट 13 के योग पर ही खो दिया जब सलामी बल्लेबाज़ नेल ओ ब्रायन सात रन बनाकर मोहम्मद आमेर के शिकार हो गए.

पोर्टरफ़ील्ड ने सबसे अधिक 40 रन बनाए

कप्तान पोर्टरफ़ील्ड ने एक ओर से मोर्चा संभाला और धैर्य के साथ ख़राब गेंदों की धुनाई भी की. उन्होंने 36 गेंदों पर 40 रन बनाए.

स्टर्लिंग 16 गेंदों पर 17 रन बनाकर शाहिद अफ़रीदी के शिकार हुए.

पोर्टरफ़ील्ड को छोड़ कर आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज़ सहजता से पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को नहीं खेल सका.

ट्रेंट जॉनसन को बिना खाता खोले उमर गुल ने पैवेलियन भेज दिया और उसी समय ये लगने लगा कि पाकिस्तान की जीत तय है.

नए स्पिन गेंदबाज़ सईद अजमल ने शानदार गेंदबाज़ी की और आयरिश बल्लेबाज़ों को बाँध कर रख दिया. उन्होंने चार ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट झटके.

पाकिस्तान की पारी

इससे पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल के शानदार अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.

अफ़रीदी ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया

अकमल ने 51 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था.

अकमल का साथ दिया उदीयमान खिलाड़ी शाहजेब हसन ने. हालाँकि हसन ज़्यादा देर नहीं टिक सके और एलेक्स कुसैक की गेंद पर मैक्कालन को कैच थमा बैठे. उन्होंने 23 रन की पारी खेली.

इसके बाद आक्रामक शैली के लिए चर्चित शाहिद अफ़रीदी का बल्ला बोला. उन्होंने 13 गेंदों में 24 रन बनाए लेकिन बड़ी पारी खेलने में फिर विफल रहे.

कप्तान यूनुस ख़ान सस्ते में आउट हो गए और महज दस के निजी स्कोर पर उन्हें वेस्ट ने क्लीन बोल्ड कर दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान छह विकेट से जीता
13 जून, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>