BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 14 जून, 2009 को 14:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका ने आयरलैंड को नौ रन से हराया
श्रीलंका की टीम
सुपर-8 मुक़ाबले में श्रीलंका पाकिस्तान को हरा चुका है
ट्वेन्टी-20 विश्व कप में लॉर्डस मैदान पर सुपर-आठ मुकाबले में श्रीलंका ने आयरलैंड को नौ रन से हरा दिया है.

मुकाबला काफ़ी नज़दीकी रहा और एक समय लग रहा था कि शायद आयरलैंड कोई उल्टफेर न कर दे.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और नौ विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए.

श्रीलंका की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. श्रीलंका के स्कोरकार्ड में कोई रन जुड़ा भी नहीं था कि दिलशान शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद संगकारा भी तीन रन बनाकर चलते बने.

इसके बाद जयसूर्या और जयवर्धने ने आकर स्थिति को संभाला. जयसूर्या ने 27 गेंदों में 27 रन बनाए और मैकलन की गेंद पर आउट हुए. जयसूर्या के बाद दूसरे छोर पर बल्लेबाज़ों का आना-जाना लगा रहा लेकिन जयवर्धने टिके रहे.

इस बीच सिल्वा चार रन बनाकर मैकलन की गेंद का शिकार हुए तो मुबाराक सात रन ही बना पाए.

जयवर्धने ने इस दौरान नौ चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए. उन्होंने श्रीलंका के स्कोर को छह विकेट के स्कोर पर 128 रन तक पहुँचा दिया.

आख़िरी क्रम के खिलाड़ी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 144 रन बना पाई.

आयरलैंड की पारी

बदल में आयरलैंड की पारी की शुरुआत अच्छी रही. पोर्टरफ़ील्ड और एनओ ब्रायन ने अच्छी साझेदारी की. पोर्टरफ़ील्ड ने 31 रन बनाए और उन्हें मुरलीधरन ने आउट किया.

उनकी जगह आए व्हाउट ने 21 गेंदों में 22 बनाए और कुलशेखरा का शिकार बने. एनओ ब्रायन ने भी अच्छे शॉट लगाए और 31 के स्कोर पर आउट हुए. आयरलैंड का स्कोर एक समय पाँच विकेट पर 106 रन था.

लेकिन इसके बाद उसके विकेट जल्दी-जल्दी गिरने लगे. मलिंगा ने दो विकेट लिए. पर आयरलैंड इतनी जल्द हार मानने के मूड में नहीं था.

आख़िर के ओवरों में जीएफ़ मूनी ने अच्छा प्रदर्शन किया और शॉट लगाए. मामला काफ़ी नज़दीकी हो गया था लेकिन आख़िरकर आयरलैंड 135 रन ही बना पाया.

इससे जुड़ी ख़बरें
वेस्टइंडीज़ ने भारत को हराया
12 जून, 2009 | खेल की दुनिया
दक्षिण अफ़्रीका 20 रनों से जीता
13 जून, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>