BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वेस्टइंडीज़ ने भारत को हराया

युवराज सिंह (फ़ाइल फ़ोटो)
युवराज ने शानदार बल्लेबाज़ी कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया था

ट्वेन्टी 20 क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले सुपर-8 मैच में भारत को वेस्टइंडीज़ के हाथों सात विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा है.

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुक़सान पर 153 रन बनाए.

जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम ने 19वें ओवर में 3 विकेट के नुक़सान पर 156 रन बना लिए.

मैच शुरू होने से पहले भारत को सबसे ज़्यादा डर वेस्टइंडीज़ के कप्तान क्रिस गेल से लग रहा था, लेकिन उनके सामान्य प्रदर्शन के बावजूद भारत ने आसानी से घुटने टेक दिए.

भारत की हार में उसकी ख़राब ओपनिंग और बहुत ही ख़राब क्षेत्ररक्षण की मुख्य भूमिका रही.

ब्रैवो की बहादुरी

वेस्टइंडीज़ को जीत के द्वार पहुँचाने का ज़िम्मा ड्वेन ब्रैवो ने अपने ऊपर ले लिया.

पहले तो उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए भारत के 4 विकेट लिए, फिर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 66 रन बनाए. इसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल हैं.

ब्रैवो के बहादुराना प्रदर्शन के लिए उन्हें मैच ऑफ़ द मैच भी घोषित किया गया.

टीम को जीत दिलाने के लिए शुरू से ही कमर कसे ब्रैवो का साथ दिया लेंडल सिमंस ने 37 गेंदों पर 44 रन बना कर. जबकि उनके साथ नाबाद रहने वाले शिवनारायण चंद्रपाल ने 18 रन बनाए.

इससे पहले वेस्टइंडीज़ का पहला विकेट एंड्री फ़्लेचर के रूप में दूसरे ओवर में ही गिर गया था.

फ़्लेचर अपना खाता भी नहीं खोल पाए. लेकिन सध कर खेलते हुए कप्तान क्रिस गेल ने टीम को संभाल लिया. उन्होंने 22 रन बनाए.

भारतीय गेंदबाज़ों में इरफ़ान पठान, युसूफ़ पठान और प्रज्ञान ओझा ने आपस में एक-एक विकेट बाँटे.

युवराज का धमाका

भारतीय पारी में सर्वाधिक 67 रन का योगदान युवराज सिंह ने दिया, जबकि युसूफ़ पठान ने 31 रन बनाए.

प्रतियोगिता के अपने तीसरे मैच में भारत की वही टीम उतरी जो ग्रुप मैचों में बांग्लादेश और आयरलैंड के ख़िलाफ़ खेली थी.

लेकिन आज भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि पिछले दो मैचों की तरह भारत की सलामी जोड़ी ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाई.

वीरेन्द्र सहवाग की जगह गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा दूसरे ही ओवर में 5 रन बना कर आउट हो गए.

रोहित की जगह आए सुरेश रैना दो ओवर बाद आउट हो गए. उन्होंने भी 5 रन ही बनाए. दोनों के विकेट फ़िडेल एडवर्ड्स को मिले.

अब अगले ओवर में पैवेलियन लौटने की बारी गौतम गंभीर की थी. वे 14 रन बना कर ब्रैवो की गेंद पर लेंडल सिमंस को कैच थमा बैठे. हालाँकि कैच थोड़ा मुश्किल था.

इस तरह पाँचवें ओवर में 29 रन जोड़ते-जोड़ते भारत के 3 विकेट गिर चुके थे.

ऐसे में रन जुटाने का सारा दारोमदार युवराज सिंह और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पर आ गया. लेकिन धोनी ज़्यादा देर तक नहीं चल पाए.

मात्र 11 रन बना कर वे ब्रैवो की गेंद पर आउट हो गए. युवराज के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 37 रन जोड़े.

भारतीय पारी में पंद्रहवें ओवर तक रनों की रफ़्तार बहुत धीमी रही. दस ओवर में भारतीय पारी में मात्र 57 रन जुड़े थे. इसी तरह 14 ओवरों के बाद भारत की पारी में मात्र 81 रन थे.

युवराज सिंह और युसूफ़ पठान की कोशिशों के चलते पंद्रहवें ओवर से भारतीय पारी में रनों की आवक तेज़ हो सकी.

पंद्रहवें ओवर में युसूफ़ पठान और युवराज सिंह ने ब्रैवो की गेंदों पर 16 रन जुटाए. इसी तरह दोनों ने सोलहवें ओवर में 12 रन और सत्रहवें ओवर में दोनों 17 रन बटोरे.

युवराज 43 गेंदों पर 67 रन बना कर एडवर्ड्स का शिकार बने. उनकी पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. पाँचवें विकेट लिए युवराज और युसूफ़ ने मात्र 35 गेंदों पर 64 रन जोड़े.

युसूफ़ 31 रन के निजी स्कोर पर ब्रैवो का शिकार बने. युसूफ़ ने ये रन 23 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की सहायता से बनाए.

उनके आउट होने के बाद उसी ओवर में ब्रैवो की गेंद पर इरफ़ान पठान भी आउट हो गए. उन्होंने सिर्फ़ 2 रन बनाए.

हरभजन सिंह मात्र 4 गेंदों पर 13 रन बना कर और ज़हीर ख़ान बिना खाता खोले नाबाद रहे. अंतिम ओवर में हरभजन से 3 चौके लगाए.

वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों में ड्वेन ब्रैवो सबसे सफल रहे. उन्होंने 38 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि फ़िडेल एडवर्ड्स को 3 विकेट मिले.

भारतीय टीम

महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, सुरेश रैना, युसूफ़ पठान, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, इशांत शर्मा, प्रज्ञान ओझा, रवीन्द्र जडेजा.

वेस्टइंडीज़ टीम

क्रिस्टोफ़र गेल (कप्तान), एंड्रे फ़्लेचर, रामनरेश सरवन, लेंडल सिमंस, शिवनारायण चंद्रपाल, ड्वेन ब्रैवो, दिनेश रामदीन, किरॉन पोलार्ड, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन्न, फ़िडेल एडवर्ड्स, डैरेन सैमी.

धोनीभारत के मैच का स्कोर
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच टी-20 विश्व कप मैच का स्कोर.
भारतीय खिलाड़ीभारत की चुनौती
ट्वेन्टी-20 विश्व कप के सुपर-8 मुक़ाबलों में भारत की चुनौती पर एक नज़र.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान 19 रन से पराजित
12 जून, 2009 | खेल की दुनिया
भारत ने आयरलैंड को हराया
10 जून, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>