BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 जून, 2009 को 17:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने आयरलैंड को हराया

ज़हीर ख़ान
ज़हीर ख़ान ने चार विकेट झटके और शुरुआती विकेट लेकर आयरलैंड की क़मर तोड़ दी

भारत ने ट्वेंटी20 क्रिकेट विश्व कप के अंतिम ग्रुप मुक़ाबले में आयरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया.

आयरलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 113 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 15 गेंदें रहते मात्र दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

भारत की जीत में सलामी बल्लेबाज़ों गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी, जबकि ज़हीर ख़ान और प्रज्ञान ओझा की गेंदबाज़ी की मुख्य भूमिका रही.

ज़हीर ख़ान को 'मैन ऑफ़ द मैच' घोषित किया गया.

भारतीय पारी

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए

उलटफेर करने के लिए मशहूर और पार्ट-टाईम खिलाड़ियों की बहुलता वाली आयरलैंड के ख़िलाफ़ इस टूर्नामेंट में सफल रही भारतीय सलामी जोड़ी संभल कर खेली.

पहले विकेट के लिए गंभीर और रोहित शर्मा की जोड़ी ने 77 रन जोड़े, जब गंभीर वेस्ट की गेंद पर रैन्किन को कैच थमा बैठे.

आउट होने से पहले गंभीर ने 31 गेंदों पर 37 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था.

रोहित शर्मा का साथ देने आए कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 13 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया. धोनी ने मैक्केलैन की गेंद पर ब्रे को कैच थमाया.

इसके बाद रोहित शर्मा ने युवराज सिंह के साथ मिल कर ज़रूरत के बाक़ी रन जुटा लिए.

रोहित शर्मा 45 गेंदों पर 52 रन बना कर नाबाद रहे. उन्होंने चार चौके और एक छक्का जड़ा. जबकि युवराज तीन रन बना कर नाबाद रहे.

आयरलैंड की ओर से वेस्ट ने सबसे अच्छी गेंदबाज़ी की. उन्होंने चार ओवरों में मात्र 23 रन देकर एक विकेट लिया.

आयरलैंड की पारी

इससे पहले बरसात के कारण 18-18 ओवरों का कर दिए गए मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फ़ैसला किया.

जेरेमी ब्रे
जेरेमी ब्रे खाता भी नहीं खोल सके और ज़हीर ख़ान ने उन्हें आउट कर दिया

आयरलैंड के बल्लेबाज़ शुरूआत से ही भारतीय गेंदबाज़ों को झेल नहीं पाए.

भारत का पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला सही साबित होता लगा जब दूसरे ओवर में ही आयरलैंड का पहला विकेट गिर गया.

पहला विकेट जेरेमी ब्रे के रूप में ज़हीर ख़ान को मिला. बोल्ड आउट होने वाले ब्रे अपना खाता भी नहीं खोल सके.

ज़हीर ख़ान ने आयरलैंड की बल्लेबाज़ी की धार को शुरुआती ओवरों में ही भोथरा कर दिया.

उन्होंने पारी के चौथे ओवर में पोर्टफ़ील्ड और बोथा को पैवेलियन का रास्ता दिखाया. यानि मात्र सात गेंदों के अंतराल में ज़हीर ने तीन विकेट लिए.

पोर्टफ़ील्ड ने पाँच और बोथा ने आठ रन बनाए. ज़हीर की गेंद पर दोनों के ही कैच यूसुफ़ पठान ने लपके.

आयरलैंड का चौथा विकेट सातवें ओवर में गिरा जब केविन ओ ब्रायन को प्रज्ञान ओझा ने बोल्ड आउट कर दिया. आउट होने से पहले ओ ब्रायन ने दो रन बनाए.

इसके बाद विकेट लेने की बारी हरभजन सिंह की थी. उन्होंने 10वें ओवर में गैरी विल्सन को बोल्ड आउट कर दिया.

विल्सन ने थम-थम कर खेलते हुए टीम के स्कोर में 19 रन जोड़े थे. तब आयरलैंड की पारी में मात्र 48 रन जुड़े थे और पाँच विकेट गिर चुके थे.

संभली पारी

भारतीय खिलाड़ी
भारत ने आयरलैंड को शुरुआती झटके दिए

इसके बाद जॉन मूनी और एंड्रयू व्हाइट ने पारी को थोड़ा संभाला. पंद्रहवें ओवर में प्रज्ञान की गेंद पर युवराज के हाथों कैच आउट होने से पहले मूनी ने 19 रन बनाए.

उनकी जगह आए रेगन वेस्ट मात्र एक रन जोड़ कर रन आउट हो गए.

अब तक एंड्रयू व्हाइट विकेट पर पाँव जमा चुके थे. उन्होंने ज़हीर ख़ान की गेंद पर धोनी को कैच थमाने से पहले 29 रन बनाए. इसमें इरफ़ान की गेंद पर उड़ाया गया एक छक्का भी शामिल है.

इसके बाद एलेक्स क्यूसैक और काइल मैक्केलैन ने संभल कर खेलते हुए आयरलैंड की पारी को कुछ हद तक एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया.

इस तरह आयरलैंड ने निर्धारित 18 ओवरों में आठ विकेट खो कर 112 रन बनाए. इसमें नाबाद रहे क्यूसैक के 12 और मैक्केलैन के नौ रन शामिल हैं.

सुपर आठ

सुपर आठ की टीमें
ग्रुप ई- भारत, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज़ और दक्षिण अफ़्रीका
ग्रुप एफ़- आयरलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड

वैसे इस मैच का अगले दौर के मुक़ाबलों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

भारत और आयरलैंड दोनों ही टीमें ग्रुप ए से अगले दौर सुपर आठ में पहुँच चुकी हैं.

अब भारत सुपर आठ के ग्रुप-ई में है जहाँ उसके साथ इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़ और दक्षिण अफ़्रीका की टीमें हैं.

जबकि आयरलैंड की टीम ग्रुप-एफ़ में गई है जहाँ उसके साथ श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान की टीमें हैं.

सुपर आठ के सारे मुक़ाबले तय हो चुके हैं. इस दौर के मैच गुरुवार से शुरू हो रहे हैं.

सुपर आठ दौर में भारत की पहली टक्कर शुक्रवार को वेस्टइंडीज़ से है. जबकि रविवार को भारत इंग्लैंड से और मंगलवार को दक्षिण अफ़्रीका से भिड़ेगा.

वीरेंदर सहवागचोटिल सहवाग बाहर
वीरेंदर सहवाग कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड से वापस लौट रहे हैं.
क्रिकेटएक विश्व कप ये भी...
इंग्लैंड में 11 जून से महिला खिलाड़ी दिखाएँगी ट्वेन्टी-20 विश्व कप में जौहर.
धोनीविश्व कप का कार्यक्रम
इंग्लैंड में हो रहे ट्वेन्टी-20 विश्व कप क्रिकेट के कार्यक्रम पर एक नज़र.
ऑस्ट्रेलियाई टीमविश्व कप की टीमें
ट्वेन्टी-20 विश्व कप क्रिकेट में शामिल हो रही टीमों पर एक नज़र.
धोनीभारतीय टीम पर नज़र
इस ट्वेन्टी 20 क्रिकेट विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम.
विश्व कप 2007विश्व कप 2007
वर्ष 2007 में दक्षिण अफ़्रीका में हुए पहले ट्वेन्टी-20 विश्व कप का ब्यौरा.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>