|
पाकिस्तान 19 रन से पराजित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेन्टी-20 विश्व कप के अंतर्गत सुपर-8 के एक मुक़ाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 19 रनों से हरा दिया है. श्रीलंका के सात विकेट पर 150 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट 131 रन ही बना पाई. लॉर्ड्स में चल रहे इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 150 रन बनाए. दिलशान ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. जवाब में पहले ही ओवर से पाकिस्तान की टीम परेशान नज़र आई. हालाँकि कप्तान यूनिस ख़ान, शोएब मलिक और मिसबाहुल हक़ ने बीच में पारी संभालने की कोशिश की.
यूनिस ख़ान ने सर्वाधिक 50 रन बनाए. शोएब मलिक ने 28 और मिसबाहुल हक़ ने 21 रनों की पारी खेली. लेकिन इनके आउट होते ही पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई. पहले ही ओवर में सलमान बट आउट हो गए तो कामरान अकमल भी पाँच रन ही बना पाए. श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने 17 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि मुथैया मुरलीधरन ने दो विकेट लिए. मैथ्यूज़ और कुलशेखर को एक-एक विकेट मिले. श्रीलंका की पारी इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और अच्छी शुरुआत की और एक समय ऐसा लग रहा था कि वे 200 के आसपास का स्कोर खड़ा कर पाएँगे.
लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज़ नाकाम रहे और श्रीलंका की टीम 150 रन तक ही पहुँच पाई. श्रीलंका की ओर से पारी की शुरुआत की सनथ जयसूर्या और तिलकरत्ने दिलशान ने. दोनों ने अच्छी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और स्कोर को 86 रन तक ले गए. इसी स्कोर पर जयसूर्या 26 रन बनाकर आउट हो गए. इसके तुरंत बाद दिलशान भी 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर तो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. कप्तान संगकारा ने 15 और महेला जयवर्धने ने 19 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफ़रीदी, उमर ग़ुल और सईद अजमल ने दो-दो विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें साइमंड्स पर एक और गाज गिरी12 जून, 2009 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका की इंग्लैंड पर आसान जीत11 जून, 2009 | खेल की दुनिया आयरलैंड पर न्यूज़ीलैंड की आसान जीत11 जून, 2009 | खेल की दुनिया भारत ने आयरलैंड को हराया10 जून, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने वेस्टइंडीज़ को हराया10 जून, 2009 | खेल की दुनिया चोटिल सहवाग टी-20 से बाहर हुए09 जून, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका जीते09 जून, 2009 | खेल की दुनिया बांग्लादेश टी-20 विश्व कप से बाहर08 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||