|
आयरलैंड पर न्यूज़ीलैंड की आसान जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड में चल रहे ट्वेन्टी-20 विश्व कप में सुपर-8 के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने आयरलैंड को आसानी से 83 रनों से हरा दिया है. ट्रेंट ब्रिज में हुए इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में पाँच विकेट के नुक़सान पर 195 रन बनाए थे. जवाब में आयरलैंड की टीम 16.4 ओवर में 115 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह सुपर-8 में न्यूज़ीलैंड ने शानदार शुरुआत की है. आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. न्यूज़ीलैंड ने शुरुआत अच्छी की. रेडमंड शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे. लेकिन कप्तान ब्रैंडन मैकुलम नहीं चले और सिर्फ़ 10 रन ही बना पाए. गुप्टिल और रेडमंड ने अच्छी पारी खेली. रेडमंड ने सर्वाधिक 63 रन बनाए, जबकि गुप्टिल 45 रन बनाकर नाबाद रहे. प्रदर्शन स्कॉट स्टाइरिस ने भी फटाफट 42 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में पाँच विकेट पर 198 रन बनाए, जो आयरलैंड के लिए बड़ी चुनौती थी. पहला विकेट सिर्फ़ एक रन पर गँवाने के साथ आयरलैंड की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और उसने अपने पाँच विकेट 67 रन पर ही गँवा दिए. न्यूज़ीलैंड की मज़बूत टीम के आगे उनकी एक नहीं चल रही थी. बोटा ने सर्वाधिक 28 रन बनाए जबकि विल्सन ने 23 रनों का योगदान दिया. क्यूसैक ने 20 रन बनाए. लेकिन इनके योगदान से इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना असंभव था. आयरलैंड की पूरी टीम 16.4 ओवर में 115 रन बनाकर आउट हो गई. न्यूज़ीलैंड की ओर से नाथन मैकुलम ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए. काइल मिल्स को दो विकेट मिले तो स्टाइरिस ने एक विकेट लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें ट्वेन्टी-20 में सुपर आठ मुकाबले तय11 जून, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 विश्व कप की अंक तालिका11 जून, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने वेस्टइंडीज़ को हराया10 जून, 2009 | खेल की दुनिया भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया10 जून, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने वेस्टइंडीज़ को हराया08 जून, 2009 | खेल की दुनिया चोटिल सहवाग टी-20 से बाहर हुए09 जून, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका जीते09 जून, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 विश्व कप का कार्यक्रम04 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||