BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आयरलैंड पर न्यूज़ीलैंड की आसान जीत

इंग्लैंड में चल रहे ट्वेन्टी-20 विश्व कप में सुपर-8 के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड ने आयरलैंड को आसानी से 83 रनों से हरा दिया है.

ट्रेंट ब्रिज में हुए इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में पाँच विकेट के नुक़सान पर 195 रन बनाए थे.

जवाब में आयरलैंड की टीम 16.4 ओवर में 115 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह सुपर-8 में न्यूज़ीलैंड ने शानदार शुरुआत की है.

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. न्यूज़ीलैंड ने शुरुआत अच्छी की. रेडमंड शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे.

लेकिन कप्तान ब्रैंडन मैकुलम नहीं चले और सिर्फ़ 10 रन ही बना पाए. गुप्टिल और रेडमंड ने अच्छी पारी खेली. रेडमंड ने सर्वाधिक 63 रन बनाए, जबकि गुप्टिल 45 रन बनाकर नाबाद रहे.

प्रदर्शन

स्कॉट स्टाइरिस ने भी फटाफट 42 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में पाँच विकेट पर 198 रन बनाए, जो आयरलैंड के लिए बड़ी चुनौती थी.

पहला विकेट सिर्फ़ एक रन पर गँवाने के साथ आयरलैंड की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और उसने अपने पाँच विकेट 67 रन पर ही गँवा दिए.

न्यूज़ीलैंड की मज़बूत टीम के आगे उनकी एक नहीं चल रही थी. बोटा ने सर्वाधिक 28 रन बनाए जबकि विल्सन ने 23 रनों का योगदान दिया.

क्यूसैक ने 20 रन बनाए. लेकिन इनके योगदान से इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना असंभव था. आयरलैंड की पूरी टीम 16.4 ओवर में 115 रन बनाकर आउट हो गई.

न्यूज़ीलैंड की ओर से नाथन मैकुलम ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए. काइल मिल्स को दो विकेट मिले तो स्टाइरिस ने एक विकेट लिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
चोटिल सहवाग टी-20 से बाहर हुए
09 जून, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>