|
दक्षिण अफ़्रीका 20 रनों से जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड में चल रहे ट्वेन्टी-20 विश्व कप के अंतर्गत सुपर-8 के एक मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने वेस्टइंडीज़ को 20 रनों से हरा दिया है. दक्षिण अफ़्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 183 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम नौ विकेट पर 163 रन ही बना पाई. वेन पार्नेल की शानदार गेंदबाज़ी के कारण वेस्टइंडीज़ की टीम काफ़ी परेशान रही. पार्नेल ने 13 रन देकर चार विकेट लिए. ओवल में हुए इस मैच में वेस्टइंडीज़ की पारी में लेंडल सिमंस को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ पिच पर नहीं टिक पाया. सिमंस 50 गेंद पर 77 रनों की पारी खेली.
लेकिन उनकी पारी टीम के लिए काम नहीं आई. वेस्टइंडीज़ ने काफ़ी ख़राब शुरुआत की और उनके दोनों सलामी बल्लेबाज़ 13 रन पर पवेलियन लौट चुके थे. फ़्लेचर तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि क्रिस गेल पाँच रन ही बना पाए. ड्वेन ब्रैवो ने भारत के ख़िलाफ़ बेहतरीन पारी खेली थी. लेकिन इस मैच में उनके बल्ले से सिर्फ़ 19 रन ही निकले. प्रदर्शन इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 183 रन बनाए थे. हालाँकि टॉस वेस्टइंडीज़ ने जीता था लेकिन कप्तान क्रिस गेल ने पहले फ़ील्डिंग चुनी.
दक्षिण अफ़्रीका की शुरुआत शानदार रही. बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे ज़ाक कैलिस और कप्तान ग्रैम स्मिथ ने धमाकेदार शुरुआत की. उन्होंने क़रीब 10 रन प्रति ओवर की गति से रन बनाए. पहले आउट हुए ग्रैम स्मिथ. उन्होंने 18 गेंद पर 31 रन बनाए. इसके बाद कैलिस और गिब्स ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 100 के पार ले गए. कैलिस दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने 31 गेंद पर 45 रन बनाए.
उनके आउट होने के बाद दक्षिण अफ़्रीका की पारी थोड़ी लड़खड़ाई. गिब्स 55 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद डी वेलियर्स 17, एल्बी मॉर्केल 10 और मार्क बाउचर 17 रन बनाकर आउट हो गए. दक्षिण अफ़्रीका ने 20 ओवर में सात विकेट पर 183 रन बनाए. वेस्टइंडीज़ की ओर से जेरोम टेलर ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए. दक्षिण अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ की टीमें सुपर-8 में अपना-अपना पहला मैच जीत चुकी हैं. दक्षिण अफ़्रीका ने इंग्लैंड को और वेस्टइंडीज़ ने भारत को हराया था. | इससे जुड़ी ख़बरें वेस्टइंडीज़ ने भारत को सात विकेट से हराया12 जून, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान 19 रन से पराजित12 जून, 2009 | खेल की दुनिया साइमंड्स पर एक और गाज गिरी12 जून, 2009 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका की इंग्लैंड पर आसान जीत11 जून, 2009 | खेल की दुनिया आयरलैंड पर न्यूज़ीलैंड की आसान जीत11 जून, 2009 | खेल की दुनिया भारत ने आयरलैंड को हराया10 जून, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने वेस्टइंडीज़ को हराया10 जून, 2009 | खेल की दुनिया चोटिल सहवाग टी-20 से बाहर हुए09 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||