BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 14 जून, 2009 को 16:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लैंड के हाथों चैम्पियन टीम चित

इंग्लैंड टीम

लगातार दूसरी बार ट्वेन्टी-20 विश्व कप जीतने का भारतीय क्रिकेट टीम का सपना टूट गया है.

लॉर्ड्स में खेले गए सुपर-8 मुक़ाबले के एक अहम मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को तीन रन से हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया.

भारत को 16 जून को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच खेलना है. लेकिन भारत के लिए उस मैच की कोई अहमियत नहीं.

भारत को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन भारतीय टीम 20 ओवर में पाँच विकेट पर 150 रन ही बना पाई.

नाकाम भारतीय टीम

आख़िरी ओवर में भारत को जीत के लिए 19 रन बनाने थे. लेकिन रयान साइडबॉटम के ओवर में महेंद्र सिंह धोनी और यूसुफ़ पठान 15 रन ही बना पाए.

यूसुफ़ पठान ने 33 रन बनाए

साइडबॉटम ने चार ओवर में 31 रन देकर भारत के शुरुआती दो विकेट लिए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच पुरस्कार मिला.

कप्तान धोनी 30 और यूसुफ़ पठान 33 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा गौतम गंभीर ने 26, रवींद्र जडेजा ने 25 और युवराज सिंह ने 17 रन बनाए.

इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ी की ख़ामियाँ उभर कर सामने आई और शुरू से ही उसके बल्लेबाज़ शॉर्ट पिच गेंदों पर जूझते रहे.

वेस्टइंडीज़ ने भी भारतीय बल्लेबाज़ों की इसी कमज़ोरी का फ़ायदा उठाया था और उन्हें हराया था.

रणनीति

भारतीय कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर जब इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया तो उनकी रणनीति यही थी कि टीम लक्ष्य का पीछा करने में सहज रहेगी.

साइडबॉटम ने शानदार गेंदबाज़ी की

लेकिन हुआ इसका उल्टा. लॉर्ड्स के खचाखच भरे स्टेडियम में भारतीय समर्थकों की नारेबाज़ी के बीच भारतीय टीम हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई.

युवराज सिंह का आउट होना भारत के लिए बड़ा झटका था. क्योंकि वे शानदार फ़ॉर्म में नज़र आ रहे थे. लेकिन इस मैच में वे नौ गेंदों पर 17 रन बनाकर स्टम्प आउट हो गए.

उनके आउट होते ही भारतीय टीम दबाव में आ गई और आवश्यक रन गति बढ़ने लगी. भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई थी. रोहित शर्मा सिर्फ़ 12 रन बनाकर आउट हुए तो सुरेश रैना सिर्फ़ दो रन ही बना पाए.

बीच में गंभीर और रवींद्र जडेजा ने पारी तो संभाली लेकिन वे तेज़ी से रन नहीं बटोर पाए. कम अनुभवी रवींद्र जडेजा को पहले भेजने का फ़ैसला भारत के लिए उल्टा साबित हुआ. उन्होंने 25 रन बनाए लेकिन उसके लिए 35 गेंदों का सामना किया.

भारतीय टीम का ये अहम मैच देखने के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर लॉर्ड्स में मौजूद थे. सचिन के अलावा आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी, फ़िल्म अभिनेता सैफ़ अली ख़ान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी मैच देखने लंदन पहुँचे.

इंग्लैंड की पारी

इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट पर 153 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से केविन पीटरसन ने सर्वाधिक 46 रन बनाए.

केविन पीटरसन ने सर्वाधिक 46 रन बनाए

भारत के लिए इस विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहे आरपी सिंह ने अपने पहले ही ओवर में ल्यूक राइट को आउट कर भारत को अच्छी शुरुआत दी.

लेकिन इसके बाद पूर्व कप्तान केविन पीटरसन और रवि बोपारा ने पारी संभाली और दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े. बोपारा ने 37 और डिमित्री मैस्करान्हैस ने 25 रन बनाए.

भारत की ओर से हरभजन सिंह ने तीन और रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान छह विकेट से जीता
13 जून, 2009 | खेल की दुनिया
दक्षिण अफ़्रीका 20 रनों से जीता
13 जून, 2009 | खेल की दुनिया
साइमंड्स पर एक और गाज गिरी
12 जून, 2009 | खेल की दुनिया
पाकिस्तान 19 रन से पराजित
12 जून, 2009 | खेल की दुनिया
वेस्टइंडीज़ ने भारत को हराया
12 जून, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>