|
पाकिस्तान छह विकेट से जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ट्वेन्टी-20 विश्व कप के सुपर-8 मुक़ाबले में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को छह विकेट से हरा दिया. न्यूज़ीलैंड के कप्तान डेनिएल विटोरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था. लेकिन न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 99 रन ही बना सकी. इसके जवाब में पाकिस्तान ने चार विकेट के नुक़सान पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने बेहद ख़राब बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया. उनकी ओर से स्टाइरस ने सर्वाधिक 22 रन बनाए. इसके अलावा मैक्कुलम 12 और रेडमंड ने 15 रनों का योगदान दिया. न्यूज़ीलैंड के बाकी खिलाड़ी दो अंकों में भी नहीं पहुँच पाए. पाकिस्तान की ओर से उमर गुल ने शानदार गेंदबाज़ी की और तीन ओवर में छह रन देकर पाँच विकेट लिए. उन्हें मैच ऑफ़ द मैच करार दिया गया. पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफ़रीदी ने नाबाद 29 रन बनाए. साथ ही हसन ने 35 और कामरान अकमल ने 19 रनों का योगदान दिया. हालांकि इस मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम में कप्तान विटोरी की वापसी हुई थी, उन्होंने दो विकेट भी लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. दूसरी ओर पाकिस्तान ने दो बदलाव किए थे. पाकिस्तान की टीम में अब्दुल रज्ज़ाक काफ़ी अरसे बाद वापसी हुई थी, उन्होंने 17 रन देकर दो विकेट भी लिए. सुपर-8 में न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को हराया था जबकि पाकिस्तान अपना पहला मुक़ाबला श्रीलंका से हार चुका है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान 19 रन से पराजित12 जून, 2009 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका 20 रनों से जीता13 जून, 2009 | खेल की दुनिया वेस्टइंडीज़ ने भारत को हराया12 जून, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 में सुपर आठ मुकाबले तय11 जून, 2009 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका की इंग्लैंड पर आसान जीत11 जून, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 विश्व कप की अंक तालिका11 जून, 2009 | खेल की दुनिया आयरलैंड पर न्यूज़ीलैंड की आसान जीत11 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||