BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 जून, 2009 को 00:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कप्तान धोनी ने प्रशंसकों से माफ़ी मांगी
धोनी

ट्वेन्टी-20 विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम के प्रशंसकों से माफ़ी मांगी है.

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के हाथों तीन रन से हारने के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कप्तान धोनी ने प्रशंसकों को भरोसा दिलाया कि भारतीय टीम आने वाले समय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी.

ट्वेन्टी-20 विश्व कप के सुपर-8 मुक़ाबले में पिछला चैम्पियन भारत पहले तो वेस्टइंडीज़ से हारा, फिर इंग्लैंड से हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया.

पत्रकारों से बातचीत में धोनी ने कहा, "जो कुछ भी हुआ, उसके लिए हमें खेद है. लेकिन हम ये कह सकते हैं कि हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की. लेकिन यह एक ऐसा दिन था, जब हमारे पक्ष में कुछ नहीं हुआ."

वादा

धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों से वादा किया कि वेस्टइंडीज़ में होने वाले अगले ट्वेन्टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम शानदार वापसी करेगी.

 जो कुछ भी हुआ, उसके लिए हमें खेद है. लेकिन हम ये कह सकते हैं कि हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की. लेकिन यह एक ऐसा दिन था, जब हमारे पक्ष में कुछ नहीं हुआ
महेंद्र सिंह धोनी

उन्होंने कहा, "क्रिकेट उस समय आपकी परीक्षा लेता है जब आप अच्छा नहीं खेल रहे होते हैं. मेरा मानना है कि ये समय हमारी परीक्षा का है. लेकिन यहाँ हमारे लिए रास्ता बंद नहीं होता."

धोनी ने कहा कि वर्ष 2007 में 50 ओवरों के विश्व कप में भारतीय टीम हार गई थी और वो उनके करियर का सबसे बुरा हिस्सा था.

उन्होंने कहा कि इस ट्वेन्टी-20 विश्व कप में हुई हार भी निराशाजनक है लेकिन वे नहीं मानते कि ये हार 2007 में 50 ओवरों के विश्व कप के हार के क़रीब भी आती है.

धोनी ने उन सवालों का जवाब नहीं दिया, जिनमें यह पूछा गया था कि इंडियन प्रीमियर लीग के कारण टीम पर उल्टा असर पड़ा.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान छह विकेट से जीता
13 जून, 2009 | खेल की दुनिया
वेस्टइंडीज़ ने भारत को हराया
12 जून, 2009 | खेल की दुनिया
दक्षिण अफ़्रीका 20 रनों से जीता
13 जून, 2009 | खेल की दुनिया
साइमंड्स पर एक और गाज गिरी
12 जून, 2009 | खेल की दुनिया
पाकिस्तान 19 रन से पराजित
12 जून, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>