BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 जून, 2009 को 14:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान टी-20 विश्व चैंपियन

रज़्ज़ाक

ट्वेन्टी-20 फ़ाइनल, लॉर्ड्स
नतीजा- पाकिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया

वर्ष 2007 के फ़ाइनल में हार का मुँह देखने वाले पाकिस्तान ने आख़िरकर इस बार ट्वेन्टी-20 फ़ाइनल में विश्व कप अपने नाम कर ही लिया.

लॉर्डस में हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से शिकस्त दी. श्रीलंका ने जीत के लिए पाकिस्तान के सामने 139 रनों का लक्ष्य रखा था. पाकिस्तानी टीम ने ये लक्ष्य आठ गेंद रहते ही हासिल कर लिया.

पूरे विश्व कप में एक भी मैच न हारने वाला श्रीलंका आख़िरकर फ़ाइनल में पस्त हो गया.

मैच पर नज़र
मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट-तिल्करत्ने दिलशान (कुल 317रन)
मैन ऑफ़ द मैच-अफ़रीदी
संगकारा- 64 रन (नाबाद)
अफ़रीदी-54 रन (नाबाद)
अब्दुल रज़्ज़ाक तीन विकेट

पाकिस्तान की जीत के साथ ही पैवेलियन से सारे पाकिस्तानी खिलाड़ी दौड़ते हुए मैदान पर आ गए और ज़मीन से सिर लगा कर ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया.

कहने की ज़रूरत नहीं कि टीम ने बुरी ख़बरों के कारण लगातार चर्चा में रह रहे पाकिस्तान के लोगों को एक बड़ा तोहफ़ा दिया है. सिर्फ़ तीन महीने पहले लाहौर में श्रीलंका की टीम पर हमले के बाद दोनों ही टीमों का यहाँ फ़ाइनल मैच में भिड़ना भी इस बार के विश्व कप की एक उल्लेखनीय उपलब्धि रही.

श्रीलंका के 138 रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम को कामरन अकमल ने ठीक-ठाक शुरुआत दी.

कामरन अकमल 37 रन बनाकर जयसूर्या की गेंद पर संगकारा के हाथों कैच आउट हुए. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए. शाहज़ेब हसन 19 रन ही बना पाए.

लेकिन इसके बाद शाहिद अफ़रीदी और शोएब मलिक के बीच अच्छी साझेदारी हुई. इस जोड़ी को श्रीलंका के गेंदबाज़ तोड़ नहीं पाए.

धीरे-धीरे ये दोनों पाकिस्तान को लक्ष्य की ओर ले जाते रहे. दो विकेट पर 63 के स्कोर से इन दोनों ने पाकिस्तान को विजयी लक्ष्य तक पहुँचाया.

अफ़रीदी 54 रन बनाकर नाबाद रहे और शोएब ने 24 रन बनाए. बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए अफ़रीदी मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.

श्रीलंकाई पारी

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. उम्मीद से उल्ट श्रीलंकाई पारी कमज़ोर साबित हुई और शुरुआत ही ख़राब हुई. केवल कप्तान कुमार संगकारा बल्ले से कमाल दिखा पाए.

उनके नाबाद 64 रनों की बदौलत ही श्रीलंका सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाया. श्रीलंका की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट में 138 रन बनाए.

श्रीलंकाई पारी की शुरुआत टीएम दिलशान और जयसूर्या ने की. श्रीलंका को पहले ही ओवर में तब झटका लगा जब दिलशान बिना कोई रन बनाए मोहम्मद आमिर का शिकार बने.

दूसरे ही ओवर में अब्दुल रज़्ज़ाक ने श्रीलंका को दूसरा झटका दिया जब उन्होंने ज़ेहन मुबारक को पविलियन लौट दिया. वे भी शून्य पर आउट हुए. यानी श्रीलंका का स्कोर था दो विकेट पर दो रन.

इसके बाद जयसूर्या ने दो चौक्के और एक छक्का भी लगाया लेकिन अब्दुल रज़्ज़ाक ने फिर अपना कमाल दिखाया. वे केवल 17 रन बनाकर रज़्ज़ाक की गेंद पर आउट हो गए.

चौथा विकेट जयवर्धने के रुप में छठे ओवर में गिरा. वे मात्र एक रन बनाकर अब्दुल रज़्ज़ाक की गेंद पर आउट हुए.

केवल कप्तान कुमार संगकारा एक छोर पर डटे रहे और दूसरे छोर से बल्लेबाज़ों का आना-जाना लगा रहा. पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने श्रीलंका के बल्लेबाज़ों को पैर जमाने का मौका ही नहीं दिया.

एक समय श्रीलंका का स्कोर था 13वें ओवर में छह विकेट पर 70 रन. वहाँ से कुमार संगकारा ने पारी को संभाला और स्कोर को 100 के पार ले गए.

आख़िरी ओवरों में एंजलो मैथ्यूस ने कुछ हद तक संगकारा का साथ दिया और नाबाद 35 रन बनाए. संगकारा ने 52 गेंदों में सात चौकों की मदद से 64 रन का स्कोर खड़ा किया.

जश्नये जीत है ख़ास
मुश्किल दौर से गुज़र रहे पाकिस्तान के लिए विश्व कप में जीत है बेहद ख़ास.
यूनिस ख़ानयूनिस का रिटायरमेंट
यूनिस ख़ान ने जीत के बाद ट्वेंटी 20 से अवकाशग्रहण की घोषणा की.
पाकिस्तान टीमफ़ाइनल का स्कोर
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ट्वेन्टी-20 विश्व कप के फ़ाइनल का स्कोर देखिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
श्रीलंका ने फ़ाइनल में जगह बनाई
19 जून, 2009 | खेल की दुनिया
सेमीफ़ाइनल में हारी महिला टीम
18 जून, 2009 | खेल की दुनिया
पाकिस्तान पहुंचा फाइनल में
18 जून, 2009 | खेल की दुनिया
आख़िरी मैच भी हार गया भारत
16 जून, 2009 | खेल की दुनिया
हंगामा है क्यों बरपा.......!
20 जून, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>