|
श्रीलंका ने फ़ाइनल में जगह बनाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका ने ट्वेन्टी20 क्रिकेट विश्व कप के फ़ाइनल में जगह बना ली है. सेमीफ़ाइनल में उसने वेस्टइंडीज़ को 57 रनों से हरा दिया. रविवार को लॉर्ड्स के मैदान पर फ़ाइनल में श्रीलंका की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी. पाकिस्तान ने सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ़्रीका को हराया था. पाकिस्तान जहाँ उतार-चढ़ाव वाले प्रदर्शन के साथ फ़ाइनल में पहुँचा है, वहीं श्रीलंका अपने सारे मैच जीतते हुए ये सफ़र तय किया है. साथ ही सुपर8 दौर में श्रीलंका पाकिस्तान को हरा भी चुका है. ट्वेन्टी20 क्रिकेट विश्व कप के दूसरे सेमीफ़ाइनल में लंदन में ओवल के मैदान पर वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीत कर श्रीलंका को बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया. निर्धारित 20 ओवरों में श्रीलंका ने 5 विकेट के नुक़सान पर 158 रन बनाए. लेकिन जवाब में वेस्टइंडीज़ की पारी अठारहवें ओवर में ही 101 रन पर समाप्त हो गई. नाबाद 96 रन बनाने वाले श्रीलंका के बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. वेस्टइंडीज़ की पारी में सर्वाधिक 63 रनों का योगदान क्रिस गेल का रहा. उन्होंने 50 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की सहायता ये रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. श्रीलंका के गेंदबाज़ों में एंजेलो मैथ्यूज़ और मुथैया मुरलीधरन ने तीन-तीन विकेट लिए. ख़राब शुरुआत श्रीलंका द्वारा तय 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी वेस्टइंडीज़ की शुरुआत बहुत ही ख़राब रही. पहले ही ओवर में उसने तीन विकेट खो दिए. तीनों विकेट एंजेलो मैथ्यूज़ को मिले. मैथ्यूज़ ने श्रीलंका के लिए पारी का पहला ओवर करते हुए ज़ेवियर मार्शल, लेंडल सिमंस और ड्वेन ब्रैवो को आउट किया. विशेष बात ये है कि तीनों ही बल्लेबाज़ अपना खाता नहीं खोल पाए, और तीनों ही बोल्ड आउट हुए.
कप्तान क्रिस गेल बेचारगी के साथ एक छोर पर बल्ला संभाले वेस्टइंडीज़ की पारी की बुनियाद ढहते देख रहे थे. चौथा विकेट शिवनारायण चंद्रपॉल के रूप में गिरा. उन्होंने 7 रन बनाए थे जब अजंता मेंडिस ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. जल्दी ही रामनरेश सरवन भी 5 रन बना कर पैवेलियन लौट गए. जब सरवन के रूप में पाँचवां विकेट गिरा वेस्टइंडीज़ के 12वें ओवर में मात्र 64 रन बने थे. वेस्टइंडीज़ के कप्तान क्रिस गेल अपने बल्लेबाज़ों के इस तरह आउट होते जाने के बाद भी धैर्यपूर्वक रन बनाते जा रहे हैं. उन्होंने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, और अंतत: 63 रन बना कर नाबाद रहे. उनके अलावा वेस्टइंडीज़ के किसी बल्लेबाज़ का निजी स्कोर दो अंकों में नहीं जा पाया. वेस्टइंडीज़ की पारी में गेल के अलावा बाक़ी बल्लेबाज़ों ने मिल कर 27 रनों का योगदान दिया. चार बल्लेबाज़ तो शून्य से ऊपर नहीं जा पाए. वेस्टइंडीज़ की पारी में कप्तान गेल के नाबाद 63 रनों के बाद सर्वाधिक 11 रन अतिरिक्त के रूप में जुड़े. श्रीलंका की पारी इससे पहले लंदन में ओवल के मैदान पर वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीत कर श्रीलंका को बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया.
निर्धारित 20 ओवरों में श्रीलंका ने 5 विकेट के नुक़सान पर 158 रन बनाए. इसमें तिलकरत्ने दिलशान का योगदान नाबाद 96 रनों का रहा. दिलशान ने इस बार की प्रतियोगिता में अब तक का ये सबसे बड़ा निजी स्कोर मात्र 57 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्के की सहायता से खड़ा किया. दिलशान ने अकेले अपने बूते वेस्टइंडीज़ के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी. उनके अलावा श्रीलंका की पारी में एकमात्र उल्लेखनीय योगदान सनत जयसूर्या का रहा, जिन्होंने 24 रन बनाए. |
इससे जुड़ी ख़बरें ट्वेन्टी-20 विश्व कप 2009 04 जून, 2009 | पहला पन्ना पाकिस्तान पहुंचा फाइनल में18 जून, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका सेमी फ़ाइनल में पहुँचा16 जून, 2009 | खेल की दुनिया आख़िरी मैच भी हार गया भारत16 जून, 2009 | खेल की दुनिया वेस्टइंडीज़ ने सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई15 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||