BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका सेमी फ़ाइनल में पहुँचा

दिलशान
सनत जयसूर्या बिना कोई रन बना कर पवेलियन लौट गए जबकि दिलशान ने 48 रन बनाए

ट्वेन्टी-20 विश्व कप के अंतर्गत ट्रेंट ब्रिज में न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच हुए अहम मुक़ाबले में श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को 48 रनों से हरा दिया है.

इसके साथ ही श्रीलंका की टीम सेमी फ़ाइनल में पहुँच गई है. पाकिस्तान, दक्षिण अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ की टीमें पहले ही सेमी फ़ाइनल में पहुँच चुकी हैं. इंग्लैंड की टीम से हारकर भारत पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुका है.

श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम 17 ओवर में 110 रनों पर ही सिमट गई.

अजंता मेंडिस ने तीन विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड की कमर तोड़ दी. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया. उदाना ने दो विकेट लिए.

इससे पहले श्रीलंका ने 20 ओवर में पाँच विकेट के नुक़सान पर 158 रन बनाए. महेला जयवर्धने ने 29 गेदों पर 41 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली और उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया. दिलशान ने 37 गेंदों में 48 रन बनाए.

न्यूज़ीलैंड की पारी

न्यूज़ीलैंड का पहला विकेट 30 रनों के स्कोर पर गिरा था और फिर पारी लड़खड़ा गई. एक समय नौ रनों के अंतराल में न्यूज़ीलैंड के पाँच विकेट गिए चुके थे.

न्यूज़ीलैंड की तरफ़ सबसे ज्यादा गुप्टिल ने 43 रन बनाए. उन्हें मैथ्यूस ने जयसूर्या के हाथों कैच कराया.

रेडमंड ने 23 रन बनाए और ब्रैंडन मैक्कलम ने 10 रन बनाए जबकि अन्य खिलाड़ी 10 का आँकड़ा भी नहीं पार कर पाए.

श्रीलंका ने टॉस जीता

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 25 रन पर श्रीलंका के दो विकेट गिर चुके थे.

सनत जयसूर्या पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. नाथन मैक्कलम की गेंद पर उन्हें टायलर ने कैच आउट किया.

श्रीलंका का दूसरा विकेट चमारा सिल्वा के रूप में गिरा जो 11 रन बनाकर काइल मिल्स की गेंद पर आउट हुए.

इसके बाद दिलशान और संगकारा के बीच 62 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. फिर महेला और संगकारा के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई.

जब संगकारा 18वें ओवर में आउट हुए तब टीम का स्कोर था 137 रन.

जयवर्धने ने 29 गेदों पर 41 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली और छह चौके और एक छक्का लगाया.

दिलशान ने 37 गेंदों में 48 रन बनाए. उन्हें विटोरी ने ब्रैंडन मैक्कलम के हाथों कैच करवाया. संगकारा ने 35 गेंदों में 35 रन बनाए थे. पाँचवा विकेट मुबारक का गिरा. उन्होंने आठ रन बनाए.

न्यूज़ीलैंड की टीम

डैनियल विटोरी, आईजी बटलर, ब्रैंडन मैक्कलम, एमजे गुप्टिल, नाथन मैक्कलम, काइल मिल्स, एजी रेडमंड, पीडी मैकग्लाशन, स्कॉट स्टाइरिस, एलआरपीएल टायलर, जैकब ओरम

श्रीलंका की टीम

तिलकरत्ने दिलशान, सनत जयसूर्या, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, जहान मुबारक, चमारा सिल्वा, एडी मैथ्यूस, आई उडाना, लसित मलिंगा,
मुथैया मुरलीधरन, अजंता मेंडिस

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान- आयरलैंड मैच का स्कोर
15 जून, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>