BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 16 जून, 2009 को 18:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आख़िरी मैच भी हार गया भारत

डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स ने एक छोड़ से टिके रह कर पारी संभाली

भारत को ट्वेंटी- 20 क्रिकेट विश्व कप में अपने अंतिम मैच में भी मायूस होना पड़ा. दक्षिण अफ़्रीका ने उसे 12 रनों से हरा दिया.

इंग्लैंड में ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप में सुपर-8 दौर के अंतिम मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य रखा था मगर भारतीय टीम 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी.

हालाँकि इस मैच से प्रतियोगिता के समीकरण पर कोई फ़र्क नहीं पड़नेवाला था क्योंकि भारत इस दौर के अपने पहले दोनों मैच हारकर पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुका है.

युवराज के आउट होते ही भारत की संभावना ख़त्म हो गई

वहीं दक्षिण अफ़्रीका ने इससे पहले के सुपर-8 दौर के दोनों मैच जीतकर सेमीफ़ाइनल में अपना स्थान पहले ही पक्का कर लिया है.

लेकिन इसके बावजूद मैदान में भारतीय समर्थक अच्छी-ख़ासी संख्या में थे और वे झंडों-नारों से भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे.

भारत-दक्षिण अफ़्रीका के मैच से पहले ट्रेंट ब्रिज में ही हुए एक मह्त्वपूर्ण मैच में श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को 48 रनों से बुरी तरह हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली.

इस तरह सेमीफ़ाइनल में खेलनेवाली चार टीमें हैं – श्रीलंका, दक्षिण अफ़्रीका, वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान.

सेमीफ़ाइनल मैच 18 और 19 जून को ओवल और ट्रेंट ब्रिज में होने हैं जिसके बाद 21 जून को लॉर्ड्स में दूसरे ट्वेंटी-20 विश्व के विजेता का फ़ैसला होगा.

दक्षिण अफ़्रीका की पारी

टॉस दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रेम स्मिथ ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.

एबी डीविलियर्स ने शानदार पारी खेली

भारत को पहली सफलता दूसरे ही ओवर में मिल गई जब आरपी सिंह की गेंद हर्शल गिब्स के बल्ले से टकराने के बाद सीधे विकेट पर जा लगी. दक्षिण अफ़्रीका का पहला विकेट 13 रन के स्कोर पर गिरा.

इसके बाद कप्तान ग्रेम स्मिथ ने ए बी डीविलियर्स के साथ मिलकर पारी को संभाला. उनकी साझेदारी को हरभजन सिंह ने अपने पहले ही ओवर में तोड़ा जब ग्रेम स्मिथ ने ऊँचा शॉट लगाने के प्रयास में रवींद्र जडेजा को कैच थमा दिया. स्मिथ ने 26 गेंदों पर 26 रन बनाए.

सुरेश रैना को भी अपने पहले ही ओवर में सफलता मिली. पॉल डुमिनी उनकी गेंद पर विकेट के पीछे स्टंप हो गए.

इसके बाद चौथा विकेट गिरा डीविलियर्स का जिन्होंने 51 गेंद्रों पर 63 रन की शानदार पारी खेली. उन्हें जडेजा ने अपनी ही गेंद पर लपका.

दक्षिण अफ़्रीका का पाँचवाँ विकेट अंतिम ओवर में गिरा जब मार्क बाउचर ज़हीर ख़ान की गेंद पर बाउंड्री पर आर पी सिंह के हाथों लपके गए.

भारत की तरफ़ से रवींद्र जडेजा ने सबसे किफ़ायती गेंदबाज़ी की और तीन ओवर में केवल नौ रन देकर एक विकेट लिया.

ज़हीर ख़ान, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और आर पी सिंह को भी एक-एक विकेट मिला.

भारतीय पारी

भारतीय पारी को रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने अच्छी शुरूआत दी और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए छह ओवरों में 48 रन जोड़े.

धोनी ने फिर निराश किया और सस्ते में आउट हो गए

लेकिन गौतम गंभीर के आउट होने के बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर बल्लेबाज़ों का पैवेलियन लौटना जारी हो गया.

गंभीर को डूमिनी ने बोथा की गेंद पर लपका जब उन्होंने 19 गेंदों में 21 रन बनाए थे. भारत का पहला विकेट 48 रन पर गिरा..

फिर सात रन और जुड़े थे जब तीन रन बनाकर सुरेश रैना बोथा की गेंद पर मोर्केल के हाथों लपके गए और 55 रन पर भारत का दूसरा विकेट गिर गया.

एक रन बाद ही, 56 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा डूमिनी की गेंद पर बोथा के हाथों कैच आउट हो गए. रोहित ने 28 गेंदों में 29 रन बनाए.

इसके बाद 11 रन और जुटे थे जब एक वाइड गेंद पर बड़े दुर्भाग्यपूर्ण रूप में कप्तान धोनी रन आउट हो गए. बल्लेबाज़ी युवराज कर रहे थे जब मोर्केल की वाइड गेंद पर धोनी रन लेने भागे मगर युवराज खड़े रहे और धोनी के वापस लौटते-लौटते गिल्लियाँ बिखर चुकी थीं. भारत का ये पाँचवाँ विकेट था.

इसके दो रन बाद युसूफ़ पठान बग़ैर खाता खोले वान डर मर्व की गेंद पर डीविलियर्स को कैच थमा बैठे.

सातवाँ विकेट युवराज सिंह का गिरा. थर्ड अंपायर के दिए फ़ैसले में युवराज को स्टेन की गेंद पर विकेटकीपर बाउचर के हाथों कैच आउट दिया गया. युवराज ने 25 गेंदों पर 25 रन बनाए.

आठवाँ विकेट गिरा ज़हीर ख़ान का जो केवल चार रन बनाकर बाउंड्री पर स्टेन की गेंद पर डीविलियर्स के हाथों लपके गए.

अंतिम ओवर पूरा होने तक रवींद्र जडेजा सात और आर पी सिंह दो रन बनाकर विकेट पर टिके रहे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>