|
निराश प्रशंसकों को महिला टीम का तोहफ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के ट्वेन्टी-20 विश्व कप से बाहर हो जाने से दुखी भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी ख़बर है. उनके ग़म को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कुछ कम कर दिया है. ख़बरों और मीडिया के चकाचौंध से दूर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला ट्वेन्टी-20 विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है. टॉन्टन में हुए एक महत्वपूर्ण मैच में भारतीय महिलाओं ने श्रीलंका की महिला टीम को पाँच विकेट से हराकर सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है. बारिश के कारण मैच 18-18 ओवर का कर दिया गया था. श्रीलंका की महिलाओं ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 18 ओवर में पाँच विकेट पर 94 रन बनाए. भारतीय पारी जवाब में भारतीय पारी लड़खड़ा गई. लेकिन मिताली राज की 32 रनों की नाबाद पारी की बदौलत भारतीय महिलाओं ने श्रीलंका को पाँच विकेट से हरा दिया और सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली.
श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी. लेकिन उनकी शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और टीम 10 ओवर में तीन विकेट पर सिर्फ़ 34 रन ही बना पाई. बाद में दीपिका रसंगिका ने 20 गेंदों पर 24 रन बनाकर अपनी टीम को 18 ओवर में 94 रन के स्कोर तक पहुँचने में मदद की. जवाब में भारत की शुरुआत तो अपेक्षाकृत अच्छी रही लेकिन अंजुम चोपड़ा के 11 रन बनाकर आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई. लेकिन पूनम राउत और मिताली राज ने अच्छी पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी. पूनम 30 रन बनाकर आउट हुईं और मिताली राज 32 रन पर नाबाद रहीं. भारत के अलावा न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने दक्षिण अफ़्रीका को छह विकेट से हराकर सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है. | इससे जुड़ी ख़बरें वेस्टइंडीज़ ने सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई15 जून, 2009 | खेल की दुनिया फिर मुश्किल में ललित मोदी!15 जून, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में15 जून, 2009 | खेल की दुनिया कप्तान धोनी ने प्रशंसकों से माफ़ी मांगी15 जून, 2009 | खेल की दुनिया इंग्लैंड के हाथों चैम्पियन टीम चित14 जून, 2009 | खेल की दुनिया रणनीति के मोर्चे पर नाकाम रही टीम14 जून, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने आयरलैंड को नौ रन से हराया14 जून, 2009 | खेल की दुनिया सहवाग की चोट पर इतना बवाल!13 जून, 2009 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||