|
इंग्लैंड को महिला विश्व कप का ख़िताब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड की महिला टीम ने ट्वेन्टी-20 विश्व कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. लॉर्ड्स में हुए फ़ाइनल मैच में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को छह विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ़ 86 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उन्होंने 17 ओवर में चार विकेट के नुक़सान पर हासिल कर लिया. क्लेयर टेलर ने नाबाद 39 रन बनाए जबकि सारा टेलर ने 23 रन बनाए. इससे पहले न्यूज़ीलैंड की महिला टीम 20 ओवर में सिर्फ़ 85 रन बनाकर आउट हो गई थी. कैथरिन ब्रंट को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला जबकि क्लेयर टेलर को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया. कैथरिन ब्रंट ने इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ़ छह रन देकर तीन विकेट लिए. इंग्लैंड की टीम इस समय 50-50 ओवर के विश्व कप की भी विजेता है. न्यूज़ीलैंड की पारी इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. उनके लिए यह फ़ैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. शुरू से ही इंग्लैंड की टीम की शानदार गेंदबाज़ी के आगे न्यूज़ीलैंड की महिला टीम दबाव में नज़र आई. पहले ही ओवर में इंग्लैंड की महिला टीम को सफलता मिली. लौरा मार्श ने पहले ही ओवर में सूज़ी बेट्स को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद तो न्यूज़ीलैंड के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. न्यूज़ीलैंड की टीम 85 रन बनाकर आउट हो गई. न्यूज़ीलैंड की ओर से सैटरदवेट ने सर्वाधिक 19 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से कैथरिन ब्रंट ने सिर्फ़ छह रन देकर तीन विकेट चटकाए. निकी शॉ को दो विकेट मिले. | इससे जुड़ी ख़बरें हंगामा है क्यों बरपा.......!20 जून, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने फ़ाइनल में जगह बनाई19 जून, 2009 | खेल की दुनिया सेमीफ़ाइनल में हारी महिला टीम18 जून, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान पहुंचा फाइनल में18 जून, 2009 | खेल की दुनिया निराश प्रशंसकों को महिला टीम का तोहफ़ा15 जून, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका सेमी फ़ाइनल में पहुँचा16 जून, 2009 | खेल की दुनिया वेस्टइंडीज़ ने सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई15 जून, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में15 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||