|
'ये कप पाकिस्तानी लोगों को तोहफ़ा है' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान यूनिस ख़ान ने ट्वेन्टी-20 विश्व कप में मिली शानदार जीत को पाकिस्तान के लोगों को तोहफ़ा बताया है. पाकिस्तान ने ट्वेन्टी-20 फ़ाइनल में श्रीलंका को आठ विकेट से हराया है. मैच के बाद यूनिस खान ने कहा, "ये जीत हमारी तरफ़ से पाकिस्तानी लोगों के लिए तोहफ़ा है. हमारे जैसे देश के लिए ये सही समय है." उनका कहना था, "हम अंडरडॉग थे और किसी ने नहीं सोचा था कि हम जीतेंगे. इसलिए हम पर दवाब भी कम था." यूनिस खान ने शाहिद अफ़रीदी, सईद अजमल और उमर गुल की ख़ासी तारीफ़ पर कहा कि पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. अगली बार वापसी.... अफ़रीदी पर उनका कहना था, "हमें टॉप ऑर्डर में उनकी ज़रुरत है. उन्हें पता है कि वो हमारे लिए मैच जीत सकते हैं. सेमीफ़ाइनल में भी वे बहुत अच्छा खेले." वहीं अफ़रीदी ने मैच के बाद कहा कि कप्तान ने उनकी काफ़ी मदद की जिस वजह से वे फॉर्म में वापस लौट सके. मैन ऑफ़ द मैच रहे अफ़रीदी ने कहा, "मैने कप्तान से कहा था कि मैं तीसरे नंबर पर खेलना चाहता हूँ. इस पर यूनिस ने कहा कि ठीक है- अगर तुम्हें विश्वास है तो जाओ और खेलो. किसी चीज़ की फ़िक्र न करो." अफ़रीदी के साथ मैदान पर अंत तक बल्लेबाज़ी करने वाले शोएब मलिक ने भी माना कि दोनों की साझेदारी में अफ़रीदी ने ही बड़े शॉट लगाए. उधर उपविजेता टीम श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने मैच के बाद कहा, "जिस तरह हमने टक्कर दी मुझे उस पर गर्व है. हम यहाँ से आगे ही जाएँगे. अगली प्रतियोगिता में हम मज़बूती से वापसी करेंगे." पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने भी टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई दी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान टी-20 विश्व चैंपियन21 जून, 2009 | खेल की दुनिया इंग्लैंड को महिला विश्व कप का ख़िताब21 जून, 2009 | खेल की दुनिया ट्वेन्टी-20 विश्व कप के फ़ाइनल का स्कोर21 जून, 2009 | खेल की दुनिया श्रीलंका ने फ़ाइनल में जगह बनाई19 जून, 2009 | खेल की दुनिया सेमीफ़ाइनल में हारी महिला टीम18 जून, 2009 | खेल की दुनिया पाकिस्तान पहुंचा फाइनल में18 जून, 2009 | खेल की दुनिया आख़िरी मैच भी हार गया भारत16 जून, 2009 | खेल की दुनिया हंगामा है क्यों बरपा.......!20 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||