|
फ़ॉर्मूला वन से अलग हुआ होंडा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान की जानी-मानी कंपनी होंडा ने फ़ॉर्मूला वन रेस से अपने को अलग करने का फ़ैसला किया है और कारण बताया है दुनियाभर में जारी आर्थिक संकट को. होंडा के इस फ़ैसले से जेसन बटन और रुबेन बैरिकेलो जैसे ड्राइवरों के सामने अगले सीज़न में फ़ॉर्मूला वन सर्किट में उतरने पर संकट मँडराने लगा है. फ़ॉर्मूला वन में प्रति वर्ष 30 करोड़ पाउंड से भी ज़्यादा लगाने वाली कंपनी होंडा ने यह भी घोषणा की है कि अब वह फॉर्मूला वन के लिए इंजन भी नहीं बनाएगी. दूसरी ओर होंडा के अलग होने की घोषणा के बाद उसकी फ़ॉर्मूला वन टीम नए प्रायोजकों की तलाश में जुट गई है. टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक फ़्राई ने उम्मीद जताई है कि उन्हें नया प्रायोजक मिल जाएगा. संकट फ़्राई का कहना है कि तीन जगह से उन्हें प्रस्ताव मिले हैं. लेकिन समस्या ये है कि जनवरी तक टीम को अपना प्रायोजक ढूँढ़ लेना होगा.
होंडा के इस फ़ैसले के बारे में जानकारी दी कंपनी के प्रेसिडेंट तकेओ फ़ुकुई ने. उन्होंने कहा, "होंडा मोटर कंपनी इस निष्कर्ष पर पहुँची है कि हम फ़ॉर्मूला वन से जुड़ी सभी गतिविधियों से अलग हो रहे हैं. यानी 2008 कंपनी के लिए आख़िरी सीज़न होगा." उन्होंने बताया कि ये कठिन फ़ैसला अंतरराष्ट्रीय वाहन उद्योग की स्थिति को देखते हुए किया गया है. अब होंडा की फ़ॉर्मूला वन टीम के पास नया प्रायोजक तलाश करने के लिए एक महीने का समय है. बीबीसी संवाददाता एडम पारसंस का कहना है कि टीम को 10 लाख पाउंड में ख़रीदा जा सकता है लेकिन अगले सीज़न में हिस्सा लेने के लिए नए प्रायोजक को कम से कम चार करोड़ पाउंड लगाने होंगे. अगर कोई भी ख़रीदार नहीं मिला तो अगले साल सर्किट पर सिर्फ़ 18 कारें ही उतर पाएँगी. | इससे जुड़ी ख़बरें हैमिल्टन बने सबसे युवा चैम्पियन03 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया फ़ॉर्मूला वन भारत का नया आईपीएलः माल्या18 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारत में फ़ॉर्मूला वन होना तय17 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया भारत में फ़ॉर्मूला वन रेसिंग का रास्ता साफ़14 जून, 2007 | खेल की दुनिया शूमाकर लेंगे खेल से संन्यास10 सितंबर, 2006 | खेल की दुनिया स्पैनिश ग्रां प्री में पिछड़े कार्तिकेयन08 मई, 2005 | खेल की दुनिया कार्तिकेयनः फ़ॉर्मूला वन में पहले भारतीय05 मार्च, 2005 | खेल की दुनिया 'तीन साल के अंदर भारत में फ़ॉर्मूला वन'12 फ़रवरी, 2005 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||