|
स्पैनिश ग्रां प्री में पिछड़े कार्तिकेयन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के नारायण कार्तिकेयन को फ़ॉर्मूला वन के स्पैनिश ग्रां प्री में 13वें स्थान से ही संतोष करना पड़ा है. जॉर्डन टीम की ओर से रेस में उतरे कार्तिकेयन के साथी खिलाड़ी जॉर्डन के टिएगो मॉन्टिएरो 12वें स्थान पर रहे. इस प्रतियोगिता में विजेता रहे मैकलॉरेन के किमी राइकोनेन. जिन्होंने फ़र्नांडो अल्फ़ांसो को लगातार चौथी जीत हासिल करने से वंचित कर दिया. सात बार के विश्व चैंपियन माइकल शूमाकर एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रहे और कार में ख़राबी के कारण उन्हें रेस से ही अलग होना पड़ा. प्रदर्शन नारायण कार्तिकेयन ने अपनी ओर से काफ़ी मेहनत की लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. समाचार एजेंसी पीटीआई को उन्होंने बताया, "मैंने शुरुआत अच्छी की थी और कुछ समय तक सब कुछ अच्छा चल भी रहा था. लेकिन मुझसे एक ग़लती हुई और मॉन्टिएरो मुझसे आगे निकल गए." कार्तिकेयन ने कहा कि उन्हें इस बात की ख़ुशी है कि जॉर्डन टीम के दोनों खिलाड़ी रेस पूरा करने में सफल रहे और इससे टीम को भी कुछ फ़ायदा होगा. वैसे इस रेस के हीरो रहे किमी राइकोनेन जिन्होंने अपनी टीम को इस सत्र में पहली बार विजेता बनाया. स्पेन के फ़र्नांडो अल्फ़ांसो दूसरे स्थान पर रहे. तीसरा स्थान हासिल किया टोयोटा के जार्नो ट्रूली ने. टोयोटा के ही उनके साथी खिलाड़ी राल्फ़ शूमाकर चौथे स्थान पर रहे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||