|
'तीन साल के अंदर भारत में फ़ॉर्मूला वन' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ॉर्मूला वन के प्रमुख बर्नी एक्लेस्टोन ने उम्मीद जताई है कि भारत में तीन साल के अंदर फ़ॉर्मूला वन ग्रां प्री प्रतियोगिता आयोजित हो सकती है. बीबीसी से बातचीत में एक्लेस्टोन ने कहा कि वे निश्चित रूप में कह सकते हैं कि भारत इस प्रतियोगिता को आयोजित कराने की रेस में है. उन्होंने कहा कि मुद्दा सिर्फ़ ये है कि यह कहाँ आयोजित होगा. पहले भी भारत के दो प्रमुख शहर कोलकाता और हैदराबाद को इस प्रतियोगिता से जोड़कर देखा गया था. लेकिन एक्लेस्टोन ने कहा कि हो सकता है कि इस प्रतियोगिता की मेजबानी मुंबई को मिले. इस साल नारायण कार्तिकेयन जॉर्डन टीम के साथ शामिल होने के साथ भारत के पहले फ़ॉर्मूला वन ग्रां प्री ड्राइवर बनेंगे. चेन्नई के 28 वर्षीय कार्तिकेयन को यह मौक़ा इसलिए मिल रहा है क्योंकि उनके पास अच्छे प्रायोजक हैं जो उनका ख़र्च उठा रहे हैं. हालाँकि कार्तिकेयन को उम्मीद है कि वे अपने प्रदर्शन से फ़ॉर्मूला वन में अपने स्थायी स्थान बना सकते हैं. कनाडा के करोड़पति उद्योगपति और जॉर्डन के नए मालिक एलेक्स श्नाइडर को भी उम्मीद है कि कार्तिकेयन के इस स्तर पर आने के बाद भारतीय उपमहाद्वीप में इस खेल के प्रति और जागरुकता पैदा होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||