|
हैमिल्टन बने सबसे युवा चैम्पियन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन फ़ॉर्मूला वन विश्व चैम्पियन बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. साल की आख़िरी रेस ब्राज़ील ग्रां प्री में हैमिल्टन को विश्व चैम्पियन बनने के लिए सिर्फ़ पाँचवाँ स्थान हासिल करने की आवश्यकता थी. और इस साल फ़ॉर्मूला वन रेसिंग का इससे रोमांचक अंत क्या हो सकता था, हैमिल्टन ने तमाम उतार-चढ़ाव और साँस रोक देने वाले कुछ आख़िरी क्षणों के बीच ठीक पाँचवाँ स्थान हासिल किया और 23 साल की उम्र में चैम्पियन बनने वाले पहले खिलाड़ी बने. विश्व चैम्पियन की रेस में उनके तगड़े प्रतिद्वंद्वी ब्राज़ील के फिलिपे मासा ने साल की आख़िरी रेस तो जीत ली लेकिन सिर्फ़ एक अंक के अंतर से वे चैम्पियन का ख़िताब हासिल करने से चूक गए. घरेलू दर्शकों के बीच ब्राज़ील ग्रां प्री जीतकर भी मासा की निराशा देखी जा सकती थी, तो दूसरी ओर हैमिल्टन और उनकी मैकलॉरेन टीम में ख़ूब उत्साह था. जीत का जश्न हैमिल्टन, उनके पिता, उनकी गर्ल फ़्रेंड और टीम के सदस्यों ने उछल-उछल कर जीत का जश्न मनाया. रेस उस समय रोमांचक स्थिति में पहुँच गई, जब बारिश के कारण टायर बदलने के लिए हैमिल्टन को रुकना पड़ा और वे छठे स्थान पर चले गए. लेकिन जल्द ही अपने निराश समर्थकों में उत्साह भरते हुए हैमिल्टन ने टोयोटा के टिमो ग्लॉक को पीछे छोड़ते हुए पाँचवाँ स्थान हासिल कर लिया. फ़ेरारी के फिलिपे मासा को जीत मिली तो रेनो के फ़र्नांडो अलोंज़ो दूसरे स्थान पर रहे. हैमिल्टन से पहले सबसे युवा चैम्पियन बनने का रिकॉर्ड अलोंज़ो के नाम पर ही था. पिछले साल भी लुईस हैमिल्टन विश्व चैम्पियन बनने की रेस में बने हुए थे. लेकिन साल की आख़िरी दो रेस में उन्होंने अपनी बढ़त गँवा दी थी. और आख़िरकार किमी राइकोनेन ने जीत हासिल कर ली थी. लेकिन इस साल हैमिल्टन ने अपनी ग़लती नहीं दोहराई. आख़िरी लैप में टायर बदलने के लिए रुके हैमिल्टन एक बार ज़रूर छठे नंबर पर पिछड़ गए थे लेकिन आख़िरकार पाँचवाँ स्थान हासिल करके उन्होंने नया इतिहास रच दिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ॉर्मूला वन भारत का नया आईपीएलः माल्या18 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारत में फ़ॉर्मूला वन होना तय17 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया जब शूमाकर ने चलाई टैक्सी12 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया शूमाकर ने मोटर रेसिंग को अलविदा कहा23 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया स्पैनिश ग्रां प्री में पिछड़े कार्तिकेयन08 मई, 2005 | खेल की दुनिया कार्तिकेयनः फ़ॉर्मूला वन में पहले भारतीय05 मार्च, 2005 | खेल की दुनिया 'तीन साल के अंदर भारत में फ़ॉर्मूला वन'12 फ़रवरी, 2005 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||