BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 नवंबर, 2008 को 13:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हैमिल्टन बने सबसे युवा चैम्पियन
लुईस हैमिल्टन

ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन फ़ॉर्मूला वन विश्व चैम्पियन बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

साल की आख़िरी रेस ब्राज़ील ग्रां प्री में हैमिल्टन को विश्व चैम्पियन बनने के लिए सिर्फ़ पाँचवाँ स्थान हासिल करने की आवश्यकता थी.

और इस साल फ़ॉर्मूला वन रेसिंग का इससे रोमांचक अंत क्या हो सकता था, हैमिल्टन ने तमाम उतार-चढ़ाव और साँस रोक देने वाले कुछ आख़िरी क्षणों के बीच ठीक पाँचवाँ स्थान हासिल किया और 23 साल की उम्र में चैम्पियन बनने वाले पहले खिलाड़ी बने.

विश्व चैम्पियन की रेस में उनके तगड़े प्रतिद्वंद्वी ब्राज़ील के फिलिपे मासा ने साल की आख़िरी रेस तो जीत ली लेकिन सिर्फ़ एक अंक के अंतर से वे चैम्पियन का ख़िताब हासिल करने से चूक गए.

घरेलू दर्शकों के बीच ब्राज़ील ग्रां प्री जीतकर भी मासा की निराशा देखी जा सकती थी, तो दूसरी ओर हैमिल्टन और उनकी मैकलॉरेन टीम में ख़ूब उत्साह था.

जीत का जश्न

हैमिल्टन, उनके पिता, उनकी गर्ल फ़्रेंड और टीम के सदस्यों ने उछल-उछल कर जीत का जश्न मनाया.

रेस उस समय रोमांचक स्थिति में पहुँच गई, जब बारिश के कारण टायर बदलने के लिए हैमिल्टन को रुकना पड़ा और वे छठे स्थान पर चले गए.

लेकिन जल्द ही अपने निराश समर्थकों में उत्साह भरते हुए हैमिल्टन ने टोयोटा के टिमो ग्लॉक को पीछे छोड़ते हुए पाँचवाँ स्थान हासिल कर लिया.

फ़ेरारी के फिलिपे मासा को जीत मिली तो रेनो के फ़र्नांडो अलोंज़ो दूसरे स्थान पर रहे. हैमिल्टन से पहले सबसे युवा चैम्पियन बनने का रिकॉर्ड अलोंज़ो के नाम पर ही था.

पिछले साल भी लुईस हैमिल्टन विश्व चैम्पियन बनने की रेस में बने हुए थे. लेकिन साल की आख़िरी दो रेस में उन्होंने अपनी बढ़त गँवा दी थी. और आख़िरकार किमी राइकोनेन ने जीत हासिल कर ली थी.

लेकिन इस साल हैमिल्टन ने अपनी ग़लती नहीं दोहराई. आख़िरी लैप में टायर बदलने के लिए रुके हैमिल्टन एक बार ज़रूर छठे नंबर पर पिछड़ गए थे लेकिन आख़िरकार पाँचवाँ स्थान हासिल करके उन्होंने नया इतिहास रच दिया.

माइकल शूमाकरचैंपियन ने चलाई टैक्सी
क्या हुआ जब सात बार के फॉर्मूला वन चैंपियन शूमाकर ने चलाई टैक्सी.
शूमाकरबाय-बाय... शूमाकर
करियर की आख़िरी रेस के साथ शूमाकर ने मोटर रेसिंग को अलविदा कहा.
शूमाकरऐसी भी फ़ॉर्मूला वन रेस
सिर्फ़ छह ड्राइवरों में हुई फ़ॉर्मूला वन रेस और जीते माइकल शूमाकर.
लालेहईरानी 'लिटिल शूमाकर'
ईरान की महिला कार रेसर लालेह सेदिग़ पुरुषों को भी पछाड़ रही हैं.
माइकल शूमाकर ने छठी बार विश्व चैंपयिन का ख़िताब जीताशूमाकर ने इतिहास रचा
छठी बार विश्व चैंपियन बनकर माइकल शूमाकर ने इतिहास बनाया.
इससे जुड़ी ख़बरें
भारत में फ़ॉर्मूला वन होना तय
17 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
जब शूमाकर ने चलाई टैक्सी
12 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
शूमाकर ने मोटर रेसिंग को अलविदा कहा
23 अक्तूबर, 2006 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>