|
भारत और पाकिस्तान आमने सामने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में त्रिकोणीय सीरिज़ के फ़ाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 25 रन से हरा दिया है. पाकिस्तान के 316 रनों के जवाब में भारत 290 रन ही बना पाया. भारत की उम्मीदें काफ़ी हद तक कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हुई थीं लेकिन वे भारत को शुरुआत में ही थोड़े-थोड़े अंतराल पर झटके लगे थे. अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे गंभीर भी खुद पर नियंत्रण नहीं रख सके और गुल की गेंद पर स्थानापन्न नासिर जमशेद के हाथों कैच आउट हुए. गंभीर ने 33 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए. भारत का तीसरा विकेट 79 के स्कोर पर गिरा. यूसुफ़ पठान को इफ़्तिखार अंजुम की गेंद पर यूनिस खान ने कैच आउट किया. उन्होंने 25 रन बनाए. पाँचवां विकेट सुरेश रैना के रूप में गिरा. सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग के आउट होने के बाद रोहित ने बाएं हाथ के गौतम गंभीर का अच्छा साथ दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े. अच्छे शॉट खेल रहे रोहित तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल की गेंद पर ऊंचा शॉट खेल बैठे और स्थानापन्न नासिर जमशेद के हाथों लपके गए. रोहित ने 24 रन बनाए. इस समय भारत का स्कोर 67 रन था. इससे पूर्व, बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ सोहेल तनवीर ने भारत को पहला झटका दिया और सहवाग को शोएब मलिक के हाथों कैच कराया. सहवाग सिर्फ दो रन ही बना सके. सहवाग के आउट होने के समय भारत का स्कोर 8 रन था. रोहित और गंभीर के आउट होने के बाद यूसुफ़ पठान और युवराज सिंह विकेट पर डटे हैं. पाकिस्तानी पारी इससे पूर्व, यूनिस ख़ान और सलमान बट्ट की शतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 3 विकेट पर 315 रन बनाए. यूनिस ने 99 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 108 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली. यूनिस ने सलमान बट्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 205 रन जोड़े. बाएं हाथ के सलमान बट्ट बेहतरीन फॉर्म में दिखे. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय वनडे करियर का सातवां और भारत के ख़िलाफ़ पांचवां शतक बनाया. लेकिन भीषण उमस में वह अपनी पारी को और लंबा नहीं खींच पाए.
मांसपेशी में खिंचाव के चलते अपनी पारी 129 रन से आगे नहीं बढ़ा सके और रिटायर्ड हर्ट हो गए. बट्ट ने 136 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और तीन छक्के लगाए. बट्ट जब रिटायर्ड हुए तो वह पाकिस्तानी पारी का 46वाँ ओवर था और स्कोर 281 रन था. यूनिस और बट्ट की मज़बूत पारियों के बाद मध्यक्रम के दूसरे बल्लेबाज़ों के लिए काम ज़्यादा मुश्किल नहीं रह गया था. मिस्बाह उल हक़ ने 21 गेंदों पर 33 रनों की आतिशी पारी खेलकर अपनी भूमिका को बखूबी अंज़ाम दिया, जबकि शाहिद अफरीदी ने 10 और शोएब मलिक ने 11 रन बनाए. तेज़ गेंदबाज़ इरफान पठान ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने कामरान अकमल को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया. अकमल ने 15 रन बनाए. उनका विकेट 34 रन के योग पर गिरा. कामरान अकमल का विकेट 10वें ओवर में गंवाने के बाद यूनिस ने सलमान बट्ट के साथ पाकिस्तानी पारी को संभाला. इस झटके के बाद दोनों बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया और मैदान के चारों ओर बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाए. भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), युवराज सिंह, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, यूसुफ़ पठान, इरफ़ान पठान, ईशांत शर्मा, प्रवीण कुमार, पीयूष चावला. पाकिस्तानी टीम शोएब मलिक (कप्तान), सलमान बट, कामरान अकमल, मिसबाह उल हक़, यूनिस ख़ान, मोहम्मद यूसुफ़, शाहिद अफ़रीदी, फ़वाद आलम, उमर गुल, सोहेल तनवीर, राव इफ्तिख़ार अंज़ुम. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने पाकिस्तान को 140 रनों से हराया10 जून, 2008 | खेल की दुनिया भारत सात विकेट से जीता12 जून, 2008 | खेल की दुनिया श्रीसंत की जगह गोनी टीम में शामिल07 जून, 2008 | खेल की दुनिया आसिफ़ को पाक टीम से हटाया गया04 जून, 2008 | खेल की दुनिया पाकिस्तानी गेंदबाज़ आसिफ़ हिरासत में03 जून, 2008 | खेल की दुनिया ऐसी पटकथा कौन लिख सकता है: वॉर्न02 जून, 2008 | खेल की दुनिया अंतरराष्ट्रीय अख़बारों में आईपीएल 02 जून, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||