|
दक्षिण अफ़्रीका ने दम दिखाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अहमदाबाद टेस्ट में दक्षिण अफ़्रीका ने अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है. भारत को 76 रन पर समेटने के बाद उसने चार विकेट पर 223 रन बना लिए हैं. इस तरह पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ़्रीका ने 147 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. खेल ख़त्म होने के समय ज़ाक कैलिस 60 और एबी डी वेलियर्स 59 रन पर नाबाद थे. चार में से तीन विकेट हरभजन सिंह ने लिए हैं. स्मिथ 34 रन बनाकर श्रीसंत की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. मैकेन्ज़ी को 42 रन पर और हाशिम अमला 16 रन बनाकर आउट हुए. जबकि ऐशवेल प्रिंस दो रन बनाकर आउट हुए. इन तीनों को हरभजन सिंह ने आउट किया. इसके पहले भारत के एक के बाद एक खिलाड़ी दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ी के आगे ढेर हो गए. भारत की ओर से सबसे अधिक 21 रन इरफ़ान पठान ने बनाए. इनके आलावा धोनी ने 14 रनों का योगदान दिया और बाक़ी सभी खिलाड़ी दहाई तक भी नहीं पहुंच पाए. सलामी बल्लेबाज़ जाफ़र ने नौ, सहवाग ने छह, द्रविड़ और लक्ष्मण ने तीन-तीन और हरभजन ने एक रन बनाया. साथ ही गांगुली, कुंबले आरपी और श्रीसांत सहित चार खिलाड़ी केवल शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. दक्षिण अफ्रीका ने 19 अतिरिक्त रन दिए. घातक गेंदबाज़ी दक्षिण अफ़्रीका की और से स्टेन सबसे सफल गेंदबाज़ रहे उन्होंने पांच विकेट झटके. उनके खाते में द्रविड़, सहवाग जैसे बल्लेबाज़ों और हरभजन, आरपी, श्रीसांत जैसे गेंदबाज़ो के विकेट आए.
साथ ही मखाया एनटिनी भारत के लिए बेहद घातक गेंदबाज़ी की. उन्होंने शुरुआत में ही वसीम जाफ़र, वीवीएस लक्ष्मण और सौरभ गांगुली सहित तीन अहम बल्लेबाज़ों के पवेलियन भेज कर अपनी टीम को मज़बूती दी. पिछले टेस्ट मैच में शानदार तिहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ सहवाग इस बार 12 गेंदों पर केवल छह रन ही बना पाए. महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान अनिल कुंबले मोर्केल की गेंद का सही अंदाज़ा नहीं लगा पाए और आउट हो गए. इसके पहले टॉस भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. |
इससे जुड़ी ख़बरें अक्षय का टशन दिल्ली के साथ31 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया '...जब टेस्ट टीम से मुझे बाहर किया गया'28 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया दक्षिण अफ़्रीका की टीम चेन्नई पहुँची22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया 'न कोई सीनियर, न कोई जूनियर'22 मार्च, 2008 | खेल की दुनिया सचिन और द्रविड़ से आगे सहवाग01 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया कुंबले और इशांत शर्मा का फ़िटनेस टेस्ट02 अप्रैल, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||