BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 11 दिसंबर, 2007 को 05:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत को मिली 220 रनों की बढ़त
सौरव गांगुली
गांगुली और द्रविड़ में तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हूई है
बंगलौर टेस्ट, चौथा दिन:
भारत (दूसरी पारी)-131/2, पहली पारी-626: पाकिस्तान-537

बंगलौर टेस्ट के चौथे दिन भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दूसरी पारी में शुरूआती दो झटकों से उबरते हुए खेल ख़त्म होने तक 131 रन बना लिए हैं. भारत की लीड 220 रनों की हो गई है.

सौरभ गांगुली(63) और राहुल द्रविड(35) रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. भारत के अभी आठ विकेट सुरक्षित हैं.

तीसरे टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान की टीम ने भारत के पहली पारी में बनाए 626 रनों के जंबो स्कोर का पीछा करते हुए 537 रन बनाए थे.

इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 89 रनों की लीड मिली थी.

अब बुधवार को खेल के पांचवें और आखिरी दिन भारत की कोशिश जल्द से जल्द लगभग तीन सौ रनों की लीड लेना होगा और किसी नतीजे के लिए वो पाकिस्तान को आलऑउट करना चाहेगा.

भारतीय पारी

मुख्य बिंदु
सौरभ गांगुली-63* (9x4, 1x6)
राहुल द्रविड़-35*
मिस्बाह उल हक़-133* (नाबाद)

भारत ने दूसरी पारी की ख़राब शूरूआत की. गौतम गंभीर सातवें ओवर में तीन रनों के निजी स्कोर पर शोएब अख़्तर की गेंद पर बोल्ड हो गए.

जबकि वसीम जाफ़र 18 रन बनाकर यासिर अराफ़ात की गेंद पर पगबाधा हुए थे. भारत ने 26 रन पर ही अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे.

लेकिन गांगुली और द्रविड़ ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला. पहली पारी में दोहरा शतक ठोंकने वाले गांगुली दूसरी पारी में भी पूरी फ़ॉर्म में दिख रहे हैं.

दूसरे छोर पर श्रीमान भरोसेमंद द्रविड़ उनका बख़ूबी साथ निभा रहे हैं. दोनों बल्लेबाज़ो के बीच सौ रनों से भी ज़्यादा की साझेदारी हो चुकी है.

पाकिस्तान की पारी

मिस्बाह ने शानदार 133 रन बनाए

टेस्ट में चौथे दिन पाकिस्तान ने तीसरे दिन के अपने स्कोर 369/5 से आगे खेलना शुरु किया.

मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तानी पारी को संभाला और फिर सँवारा.

मिस्बाह के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान की टीम फ़ालोऑन टाल सकी. पर बाकी के बल्लेबाज़ों ने निराश किया और टीम 537 के स्कोर पर सिमट गई. मिस्बाह 133 रन बनाकर नाबाद रहे.

कामरान 65 रन बनाकर हरभजन की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद यासिर अराफ़ात कामरान का साथ देने के लिए उतरे पर ज़्यादा देर तक मैदान पर न टिक सके.

यासिर 44 रन बनाकर शर्मा की गेंद पर आउट हो गए. यासिर की जगह लेने के लिए मोहम्मद समी मैदान पर उतरे पर महज एक रन बनाकर आउट हो गए.

समी के बाद शोएब अख़्तर ने बल्ला संभाला पर एक रन का योगदान देकर ही वो भी चलते बने.

शोएब के बाद दिनेश कनेरिया आए पर चार रन बनाकर शर्मा की गेंद पर आउट हो गए.

भारत की ओर से इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया और चौथे दिन के खेल में चार विकेट उन्हीं की गेंद पर गिरे. एक विकेट हरभजन सिंह के नाम रहा.

तीन टेस्ट मैचों की इस सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. पहले दो टेस्ट मैचों में से एक भारत ने जीता और दूसरा ड्रा रहा.

स्टंपतीसरे टेस्ट का स्कोर
भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच का ताज़ा स्कोर जानिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान की पारी संभली, 369 रन
10 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
दूसरे दिन का खेल ख़त्म,पाकिस्तान 86/1
09 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
वेंगसरकर टीम चयन में हिस्सा लेंगे
04 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
कप्तान शोएब मलिक को चोट लगी
26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
पहला टेस्ट भारत के नाम
26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>