|
भारत को मिली 220 रनों की बढ़त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बंगलौर टेस्ट, चौथा दिन: भारत (दूसरी पारी)-131/2, पहली पारी-626: पाकिस्तान-537 बंगलौर टेस्ट के चौथे दिन भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दूसरी पारी में शुरूआती दो झटकों से उबरते हुए खेल ख़त्म होने तक 131 रन बना लिए हैं. भारत की लीड 220 रनों की हो गई है. सौरभ गांगुली(63) और राहुल द्रविड(35) रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. भारत के अभी आठ विकेट सुरक्षित हैं. तीसरे टेस्ट के चौथे दिन पाकिस्तान की टीम ने भारत के पहली पारी में बनाए 626 रनों के जंबो स्कोर का पीछा करते हुए 537 रन बनाए थे. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 89 रनों की लीड मिली थी. अब बुधवार को खेल के पांचवें और आखिरी दिन भारत की कोशिश जल्द से जल्द लगभग तीन सौ रनों की लीड लेना होगा और किसी नतीजे के लिए वो पाकिस्तान को आलऑउट करना चाहेगा. भारतीय पारी
भारत ने दूसरी पारी की ख़राब शूरूआत की. गौतम गंभीर सातवें ओवर में तीन रनों के निजी स्कोर पर शोएब अख़्तर की गेंद पर बोल्ड हो गए. जबकि वसीम जाफ़र 18 रन बनाकर यासिर अराफ़ात की गेंद पर पगबाधा हुए थे. भारत ने 26 रन पर ही अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे. लेकिन गांगुली और द्रविड़ ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला. पहली पारी में दोहरा शतक ठोंकने वाले गांगुली दूसरी पारी में भी पूरी फ़ॉर्म में दिख रहे हैं. दूसरे छोर पर श्रीमान भरोसेमंद द्रविड़ उनका बख़ूबी साथ निभा रहे हैं. दोनों बल्लेबाज़ो के बीच सौ रनों से भी ज़्यादा की साझेदारी हो चुकी है. पाकिस्तान की पारी
टेस्ट में चौथे दिन पाकिस्तान ने तीसरे दिन के अपने स्कोर 369/5 से आगे खेलना शुरु किया. मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तानी पारी को संभाला और फिर सँवारा. मिस्बाह के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान की टीम फ़ालोऑन टाल सकी. पर बाकी के बल्लेबाज़ों ने निराश किया और टीम 537 के स्कोर पर सिमट गई. मिस्बाह 133 रन बनाकर नाबाद रहे. कामरान 65 रन बनाकर हरभजन की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद यासिर अराफ़ात कामरान का साथ देने के लिए उतरे पर ज़्यादा देर तक मैदान पर न टिक सके. यासिर 44 रन बनाकर शर्मा की गेंद पर आउट हो गए. यासिर की जगह लेने के लिए मोहम्मद समी मैदान पर उतरे पर महज एक रन बनाकर आउट हो गए. समी के बाद शोएब अख़्तर ने बल्ला संभाला पर एक रन का योगदान देकर ही वो भी चलते बने. शोएब के बाद दिनेश कनेरिया आए पर चार रन बनाकर शर्मा की गेंद पर आउट हो गए. भारत की ओर से इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया और चौथे दिन के खेल में चार विकेट उन्हीं की गेंद पर गिरे. एक विकेट हरभजन सिंह के नाम रहा. तीन टेस्ट मैचों की इस सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. पहले दो टेस्ट मैचों में से एक भारत ने जीता और दूसरा ड्रा रहा. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान की पारी संभली, 369 रन10 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया दूसरे दिन का खेल ख़त्म,पाकिस्तान 86/109 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया यूनुस ख़ान अंतिम टेस्ट में कप्तानी संभालेंगे06 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया वेंगसरकर टीम चयन में हिस्सा लेंगे04 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया यूनिस-यूसुफ़ के कारनामे से टेस्ट ड्रॉ04 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया कप्तान शोएब मलिक को चोट लगी26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया पहला टेस्ट भारत के नाम26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||