BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 10 दिसंबर, 2007 को 11:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान की पारी संभली, 369 रन
मिस्बाह और अकमल
मिस्बाह और अकमल ने पाकिस्तान की लड़खड़ाती बल्लेबाज़ी को संभाला है
बंगलौर टेस्ट में तीसरे दिन भारत के ख़िलाफ़ फ़ालोऑन के लिए संघर्ष कर रहे पाकिस्तान की लड़खड़ाती बल्लेबाज़ी तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक कुछ संभली नज़र आई.

पाकिस्तान की ओर से मिस्बाह उल ह़क ने अर्धशतक पूरा करके टीम और स्कोर को कुछ संभाला है. कामरान अकमल भी उनके साथ जमे हुए हैं.

मिस्बाह ने 54 रन बनाए हैं और कामरान 57 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद हैं.

तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक पाकिस्तान का कुल स्कोर था 369 रन. पाँच अहम विकेट गिर चुके हैं.

पाकिस्तान को फ़ालोऑन टालने के लिए 426 रनों की दरकार है, जबकि उसके पाँच बल्लेबाज़ 288 के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए थे. इसके बाद अकमल और मिस्बाह ने पारी को कुछ संभाला है.

झटका

यूनिस का विकेट 221 के स्कोर पर गिरा. यूनिस ने अपनी पारी के दौरान 156 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए.

यूनिस शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे, लेकिन 80 के निजी स्कोर पर हरभजन ने उनके स्टंप बिखेर दिए.

मेहमान टीम अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि भरोसेमंद मोहम्मद यूसुफ़ भी इरफान पठान की गेंद पर युवराज को कैच थमा बैठे.

यूसुफ़ ने 24 रन बनाए और इस वक़्त पाक टीम का स्कोर 227 रन था.

सौरभ गांगुली
सौरभ गांगुली ने दोहरा शतक लगाकर भारत को मज़बूत स्कोर की ओर बढ़ाया था

यूसुफ़-यूनिस की विदाई के बाद मिस्बाह उल हक़ और फैज़ल इक़बाल ने मोर्चा संभाला लेकिन इक़बाल भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 22 रन के साधारण स्कोर पर गंभीर के हाथों कैच आउट हो गए.

इससे पूर्व, सुबह के सत्र में पाकिस्तान को दूसरा झटका सलमान बट के रूप में लगा.

सौरभ गांगुली की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने सलमान बट का कैच पकड़ लिया.

बट ने 68 रन बनाए और यूनुस ख़ान के साथ 90 रनों की साझेदारी की.

भारतीय पारी

भारत के स्कोर में गांगुली ने 239 रनों का योगदान दिया. ये उनका पहला दोहरा शतक है.

उन्होंने 361 गेंदों का सामना किया और अपने बेहतरीन पारी में 30 चौके और दो छक्के जड़े.

गांगुली ग़ज़ब फ़ॉर्म में थे और किसी पाकिस्तानी गेंदबाज़ के पास उनका तोड़ नज़र नहीं आ रहा था. उन्हें दिनेश कनेरिया ने आउट किया.

युवराज और पठान ने भी शतक लगाकर स्कोर में बड़ा योगदान दिया. पठान ने दूसरे दिन गांगुली का भरपूर साथ दिया और वो 102 रन बनाकर कनेरिया की गेंद पर आउट हुए.

पाकिस्तान की ओर से यासिर अराफ़ात ने कुल पाँच विकेट चटकाए जबकि कनेरिया ने दो विकेट लिए थे.

स्टंपतीसरे टेस्ट का स्कोर
भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच का ताज़ा स्कोर जानिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
दूसरे दिन का खेल ख़त्म,पाकिस्तान 86/1
09 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
वेंगसरकर टीम चयन में हिस्सा लेंगे
04 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया
कप्तान शोएब मलिक को चोट लगी
26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
पहला टेस्ट भारत के नाम
26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>