|
पाकिस्तान की पारी संभली, 369 रन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बंगलौर टेस्ट में तीसरे दिन भारत के ख़िलाफ़ फ़ालोऑन के लिए संघर्ष कर रहे पाकिस्तान की लड़खड़ाती बल्लेबाज़ी तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक कुछ संभली नज़र आई. पाकिस्तान की ओर से मिस्बाह उल ह़क ने अर्धशतक पूरा करके टीम और स्कोर को कुछ संभाला है. कामरान अकमल भी उनके साथ जमे हुए हैं. मिस्बाह ने 54 रन बनाए हैं और कामरान 57 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद हैं. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक पाकिस्तान का कुल स्कोर था 369 रन. पाँच अहम विकेट गिर चुके हैं. पाकिस्तान को फ़ालोऑन टालने के लिए 426 रनों की दरकार है, जबकि उसके पाँच बल्लेबाज़ 288 के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए थे. इसके बाद अकमल और मिस्बाह ने पारी को कुछ संभाला है. झटका यूनिस का विकेट 221 के स्कोर पर गिरा. यूनिस ने अपनी पारी के दौरान 156 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए. यूनिस शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे, लेकिन 80 के निजी स्कोर पर हरभजन ने उनके स्टंप बिखेर दिए. मेहमान टीम अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि भरोसेमंद मोहम्मद यूसुफ़ भी इरफान पठान की गेंद पर युवराज को कैच थमा बैठे. यूसुफ़ ने 24 रन बनाए और इस वक़्त पाक टीम का स्कोर 227 रन था.
यूसुफ़-यूनिस की विदाई के बाद मिस्बाह उल हक़ और फैज़ल इक़बाल ने मोर्चा संभाला लेकिन इक़बाल भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 22 रन के साधारण स्कोर पर गंभीर के हाथों कैच आउट हो गए. इससे पूर्व, सुबह के सत्र में पाकिस्तान को दूसरा झटका सलमान बट के रूप में लगा. सौरभ गांगुली की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने सलमान बट का कैच पकड़ लिया. बट ने 68 रन बनाए और यूनुस ख़ान के साथ 90 रनों की साझेदारी की. भारतीय पारी भारत के स्कोर में गांगुली ने 239 रनों का योगदान दिया. ये उनका पहला दोहरा शतक है. उन्होंने 361 गेंदों का सामना किया और अपने बेहतरीन पारी में 30 चौके और दो छक्के जड़े. गांगुली ग़ज़ब फ़ॉर्म में थे और किसी पाकिस्तानी गेंदबाज़ के पास उनका तोड़ नज़र नहीं आ रहा था. उन्हें दिनेश कनेरिया ने आउट किया. युवराज और पठान ने भी शतक लगाकर स्कोर में बड़ा योगदान दिया. पठान ने दूसरे दिन गांगुली का भरपूर साथ दिया और वो 102 रन बनाकर कनेरिया की गेंद पर आउट हुए. पाकिस्तान की ओर से यासिर अराफ़ात ने कुल पाँच विकेट चटकाए जबकि कनेरिया ने दो विकेट लिए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें दूसरे दिन का खेल ख़त्म,पाकिस्तान 86/109 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया बंगलौर टेस्ट में सचिन का खेलना संदिग्ध07 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया यूनुस ख़ान अंतिम टेस्ट में कप्तानी संभालेंगे06 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया वेंगसरकर टीम चयन में हिस्सा लेंगे04 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया यूनिस-यूसुफ़ के कारनामे से टेस्ट ड्रॉ04 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया कप्तान शोएब मलिक को चोट लगी26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया पहला टेस्ट भारत के नाम26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||