|
दूसरे दिन का खेल ख़त्म,पाकिस्तान 86/1 | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बंगलौर- टेस्ट, दूसरा दिन भारत: (पहली पारी)- 626 पाकिस्तान:86/1 (27 ओवर) बंगलौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक पाकिस्तान ने एक विकेट गँवाकर 86 रन बनाए हैं. भारत ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर 626 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें गांगुली के शानदार 239 रन शामिल है. ये उनका पहला दोहरा शतक है. पाकिस्तान की ओर से सलमान बट्ट और यासिर हमीद ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी और 13वें ओवर में ही उसके 50 रन पूरे हो गए. लेकिन 59 के स्कोर पर कुंबले ने हमीद को आउट कर ये साझेदारी तोड़ दी. अब सलमान बट का साथ क्रीज़ पर यूनिस खान दे रहे हैं. टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने सभी विकेट गंवाकर पाकिस्तान के सामने 627 रनों का मज़बूत लक्ष्य रखा है. भारत ने 150 ओवर और दो गेंदों की बदौलत 626 रन बनाए जो कि पाकिस्तान के लिए एक चुनौती भरा स्कोर है. गांगुली का दोहरा शतक
भारत ने पहले दिन के अपने 365/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया. पहले दिन गांगुली ने शतक पूरा कर लिया था और उन्होंने खेल वहीं से शुरु किया जहाँ छोड़ा था. गांगुली ने दोहरा शतक लगाकर 239 रनों का योगदान स्कोर में दिया. उन्होंने 361 गेंदों का सामना किया और अपने बेहतरीन पारी में 30 चौके और दो छक्के जड़े. गांगुली ग़ज़ब फ़ॉर्म में थे और किसी पाकिस्तानी गेंदबाज़ के पास उनका तोड़ नज़र नहीं आ रहा था. उन्हें दिनेश कनेरिया ने आउट किया. युवराज और पठान ने भी शतक लगाकर स्कोर में बड़ा योगदान दिया. पठान ने दूसरे दिन गांगुली का भरपूर साथ दिया और 102 रन बनाकर कनेरिया की गेंद पर आउट हुए. इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी जल्द ही सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से यासिर अराफ़ात ने कुल पाँच विकेट चटकाए जबकि कनेरिया की झोली में दो विकेट गए. भारत ने पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 365 रन बनाए थे. पहले दिन के खेल में भारत की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी लेकिन बाद में युवराज सिंह और सौरभ गांगुली ने बेहतरीन साझेदारी का प्रदर्शन करते हुए भारत की स्थिति को संभाला था. युवराज सिंह पहले दिन 169 रन बनाकर आउट हुए थे. बंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में महेमान टीम का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. भारत आख़िरी बार वहाँ 1995 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच जीता था. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच बंगलौर में चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिनमे से दो में पाकिस्तान को जीत मिली और दो मुक़ाबले बिना हार जीत के फ़ैसले के ख़त्म हुए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें बंगलौर टेस्ट में सचिन का खेलना संदिग्ध07 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया यूनुस ख़ान अंतिम टेस्ट में कप्तानी संभालेंगे06 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया वेंगसरकर टीम चयन में हिस्सा लेंगे04 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया यूनिस-यूसुफ़ के कारनामे से टेस्ट ड्रॉ04 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया मुरली ने वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा03 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया जयसूर्या ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा03 दिसंबर, 2007 | खेल की दुनिया कप्तान शोएब मलिक को चोट लगी26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया पहला टेस्ट भारत के नाम26 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||