BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बंगलौर टेस्ट में सचिन का खेलना संदिग्ध
सचिन तेंदुलकर(फ़ाइल फ़ोटो)
सचिन चोट की समस्या से पहले भी जूझते रहें है
भारत और पाकिस्तान के बीच बंगलौर में शनिवार को खेले जाने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर का खेलना संदिग्ध लग रहा है.

भारतीय टीम के कप्तान अनिल कुम्बले का कहना है कि कोलकाता टेस्ट में फ़ील्डिंग करते समय सचिन के घुटने में चोट लग गई थी.

अनिल कुम्बले के अनुसार सचिन की चोट में सुधार हो रहा है लेकिन अगर वो शनिवार टेस्ट से पहले फ़िट नही हो पाते है तो फिर उन्हें आराम देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा.

घुटने की चोट सचिन को दोनों देशों के बीच हाल ही पूरी हुई एकदिवसीय श्रृंखला से ही परेशान कर रही है.

सचिन तेंदुलकर के मैच न खेलने की स्थिति में उम्मीद है कि सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर मैदान में उतरेंगे.

तीसरा और अंतिम टेस्ट शनिवार से बंगलौर में शुरू हो रहा है.

धोनी भी अनफ़िट

भारतीय विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी भी टखने की चोट से परेशान है. एक वनडे मैच के दौरान उनके टखने में चोट लग गई थी और तभी से वो पट्टी बाँधकर मैदान में उतर रहे हैं.

कप्तान कुम्बले के अनुसार धोनी को आराम दिए जाने का विचार था लेकिन सचिन का मैच खेलना संदिग्ध है और ऐसे में धोनी को मैदान में उतरना पड़ सकता है.

तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान और मुनाफ़ पटेल फ़िट न होने के कारण पहले ही टीम में स्थान नहीं बना पाए हैं.

उनके स्थान पर इरफ़ान पठान, वीआरवी सिंह और इशांत शर्मा को 14 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है.

पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक भी चोट की वजह से बंगलौर टेस्ट में नही खेल पाएंगे. उनके स्थान पर पाकिस्तानी टीम की कमान युनूस ख़ान संभालेंगे.

भारत तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है. दिल्ली टेस्ट में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेटों से हराया था जबकि कोलकाता टेस्ट ड्रा रहा था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सचिन तेंदुलकर पहुँचे तीसरे नंबर पर
21 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
एक सपने का चकनाचूर होना....
23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया
एक बार फिर शतक से चूके सचिन
06 सितंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन ने कप्तानी से मना किया
06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>