BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 नवंबर, 2007 को 09:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत जयपुर का अंतिम वनडे हारा
युवराज ने लड़खड़ाती पारी को रोहित शर्मा के साथ मिलकर संभाला
जयपुर में खेले गए वनडे मैच में पाकिस्तान ने भारत को 31 रन से पराजित कर दिया है.

पाकिस्तान के 306 रन के जवाब में भारत की टीम 275 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जबकि मैच की आख़िरी गेंद फेंकी जानी बाक़ी थी.

जयपुर वनडे में हारने के बावजूद भारत ने पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ 3-2 से जीत ली है.

पाकिस्तान ने 306 रनों का स्कोर छह विकेट खोकर बनाया था.

भारत के चार बल्लेबाज़ सिर्फ़ 62 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे जिसके बाद भारत की लड़खड़ाती पारी को रोहित शर्मा ने युवराज सिंह के साथ मिलकर संभाला.

लेकिन सिर्फ़ 214 के स्कोर पर भारत के आठ विकेट गिर गए हैं जिसमें रोहित, युवराज, कप्तान धोनी और प्रवीण कुमार का विकेट शामिल थे.

रोहित शर्मा 61 गेंदों पर 52 रन बनाकर शोएब मलिक की गेंद पर यासिर हमीद के हाथों लपक लिए गए.

उनके बाद युवराज सिंह भी अपना अर्धशतक पूरा करके 50 रन के निजी स्कोर पर उमर गुल की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिए गए.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी युवराज सिंह के तुरंत बाद ही 24 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौट गए, शोएब मलिक की गेंद पर उनका कैच इमरान नज़ीर ने पकड़ा.

प्रवीण कुमार 12 रन बनाकर सुहैल तनवीर के शिकार बने.

भारत की ओर से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ थे गौतम गंभीर जो 12 रन के निजी स्कोर पर तनवीर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

रॉबिन उत्थपा भी सिर्फ़ एक रन बनाकर इफ़्तेख़ार अंजुम की गेंद पर मिस्बाहुल हक़ के हाथों लपके गए.

सचिन तेंदुलकर 30 रन के स्कोर पर सुहैल तनवीर के शिकार बने.

सचिन की ही तरह वीरेंदर सहवाग भी सुहैल तनवीर की गेंद का निशाना बने, उन्होंने 10 रन बनाए. जब भारत का चौथा विकेट गिरा तो कुल स्कोर था 62 रन.

पाकिस्तानी पारी

भारत ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था, पाकिस्तान ने पचास ओवर में छह विकेट खोकर 306 रन बनाए.

सातवें विकेट की साझीदारी में मिसबाह ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ 22 रन बनाए जबकि आलम 32 रन बनाकर नाबाद रहे.

मलिक 82 गेंदों में दो छक्के और छह चौकों की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए जबकि युसुफ़ ने 82 गेंदों में 74 रन बनाए.

मलिक को कार्तिक की गेंद पर धोनी ने स्टंप कर दिया जबकि युसुफ़ को युवराज की गेंद पर धोनी ने स्टंप किया.

इससे पहले पाकिस्तान के तीन विकेट जल्दी जल्दी गिर गए थे. तीनों विकेट श्रीसंत ने लिए.

आउट होने वाले बल्लेबाज़ थे सलमान बट, यासिर हामिद और इमरान नज़ीर.

बट ने 49 गेंदों में छह चौकों की मदद से 36 रन बनाए. बट को श्रीसंत की गेंद पर रोहित शर्मा ने कैच किया.

बट के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए हामिद मात्र एक रन बनाकर श्रीसंत की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे.

77 रनों के स्कोर पर श्रीसंत ने नज़ीर को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया.

इससे पहले बट और नज़ीर ने नज़ीर ने दस ओवर में 57 रन बना लिए थे.

भारतीय टीम में प्रवीण कुमार के अलावा श्रीसंत और रोहित शर्मा को भी स्थान दिया गया है.

भारत ग्वालियर में पिछला वनडे जीत कर सिरीज़ पर पहले ही क़ब्ज़ा जमा चुका है.

भारत: सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), रॉबिन उथप्पा, रोहित शर्मा, इरफ़ान पठान, प्रवीण कुमार, मुरली कार्तिक और एस श्रीसंत

पाकिस्तान: सलमान बट्ट, शोएब मलिक (कप्तान), यूनिस ख़ान, मोहम्मद यूसुफ़, मिस्बाह उल हक़, शाहिद अफ़रीदी, कामरान अकमल, सोहैल तनवीर, राव इफ़्तिख़ार ख़ान, शोएब अख़्तर और उमर गुल

इससे जुड़ी ख़बरें
नया कोच ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले
13 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
वनडे के लिए अब गुलाबी गेंद?
13 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
भारत ने कानपुर वनडे 46 रन से जीता
11 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
अनिल कुंबले टेस्ट टीम के कप्तान बने
08 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सचिन ने कप्तानी से मना किया
06 नवंबर, 2007 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>