|
एम्बुरी या फ़ोर्ड बन सकते हैं कोच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच पद की होड़ में दो मुख्य दावेदार उभरे हैं-जॉन एम्बुरी और ग्राहम फ़ोर्ड. इससे पहले बांग्लादेश के पूर्व कोच डेव व्हाटमोर को कोच पद का मुख्य दावेदार माना जा रहा था लेकिन बात नहीं बनी. बंगलौर में सोमवार को हुई बीसीसीआई की बैठक के बाद कोषाध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने बताया था कि बांग्लादेश के पूर्व कोच डेव व्हाटमोर कोच पद की दौड़ से बाहर हैं. श्रीनिवासन का कहना था कि दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कोच ग्राहम फ़ोर्ड और एक अन्य व्यक्ति को नौ जून की बैठक में बुलाया जा रहा है. फ़ोर्ड के अलावा दूसरे दावेदार का नाम उन्होंने नहीं बताया था लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि ये जॉन एम्बुरी हैं. मिडलसेक्स काउंटी के निदेशक एम्बुरी और केंट काउंटी के निदेशक फ़ोर्ड को बीसीसीआई से बात करने की अनुमति दे दी गई है. केंट के प्रमुख पॉल मिलमैन ने कहा, "हमनें फ़ोर्ड को भारत जाने की इजाज़त दी है ताकि संभावित नई भूमिका के बारे में वो विस्तार से जानकारी ले सकें." हालाँकि उन्होंने यह भी कहा, "ग्राहम ने हमारे लिए शानदार काम किया है और हम उम्मीद करते हैं कि वो हमसे जुड़े रहें." उधर मिडलसेक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनी कॉडरिंगटन ने बीबीसी स्पोर्ट को इस बात की जानकारी दी कि एम्बुरी से बीसीसीआई ने संपर्क किया है. दावेदार इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर जॉन एम्बुरी ने 1978 से 1995 के बीच 64 टेस्ट और 61 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. ग्राहम फ़ोर्ड 1999 से 2001 तक दक्षिण अफ़्रीका के कोच रहे हैं और इस दौरान टीम ने 11 में से नौ सिरीज़ में जीत हासिल की थी. इसके बाद सन् 2004 में उन्होंने ब्रिटेन की केंट काउंटी के कोच का पद संभाल लिया. गौरतलब है कि विश्व कप से शर्मनाक विदाई के बाद भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने टीम को अलविदा कह दिया था. हालाँकि वैसे भी उनका कॉंट्रैक्ट विश्व कप तक के लिए ही था. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय टीम के कोच पर फ़ैसला टला04 जून, 2007 | खेल की दुनिया भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का चयन03 जून, 2007 | खेल की दुनिया कोच के और भी दावेदार हैं: शाह21 मई, 2007 | खेल की दुनिया मूडी ने श्रीलंकाई टीम को अलविदा कहा14 मई, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर को पहले 'ज़हर दिया गया था'30 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया वूल्मर का शव परिवार को सौंपा जाएगा24 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया नए कोच की तलाश के लिए समिति23 अप्रैल, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||