|
डबल्स मुक़ाबले में भी हार गईं सानिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा एक्यूरा क्लासिक टेनिस प्रतियोगिता में डबल्स मुक़ाबले से भी बाहर हो गई हैं. सिंगल्स मुक़ाबले से वे पहले ही बाहर हो चुकीं थीं. इस प्रतियोगिता में डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में सानिया मिर्ज़ा और दक्षिण अफ़्रीका की लिज़ेल ह्यूबर की जोड़ी को जर्मनी की लेना ग्रोएनफ़ील्ड और अमरीका की मेगन श्वानेसी ने सीधे सेटों में 6-2 और 7-5 से हरा दिया. कैलिफ़ोर्निया में हो रही इस प्रतियोगिता के सिंगल्स मुक़ाबले में सानिया पहले ही हार कर बाहर हो गई थीं. तीसरे दौर में उन्हें रूस की येलेना देमेंतिएवा ने 6-2, 3-6, 6-3 से हराया था. डबल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में सानिया और लिज़ेल ह्यूबर की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. पहले सेट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उनके कमज़ोर खेल का लाभ उठाते हुए ग्रोएनफ़ील्ड और श्वानेसी ने पहला सेट आसानी से जीत लिया. उन्होंने सानिया और ह्यूबर को चकमा देने में कोई मुश्किल नहीं पेश आई. पहला सेट हारने के बाद जैसे सानिया और ह्यूबर को होश आया. दूसरे सेट में दोनों ने अपेक्षाकृत अच्छा खेल दिखाया. सानिया और ह्यूबर के शाट्स भी अच्छे लग रहे थे. लेकिन एक सेट जीतकर बढ़त बनाने वाली ग्रोएनफ़ील्ड और श्वानेसी की जोड़ी भी कम नहीं थी. उन्होंने सानिया और ह्यूबर का अच्छा मुक़ाबला किया और आख़िरी क्षण तक संयम बनाए रखा. इसका उन्हें लाभ भी मिला. दूसरी ओर अच्छा खेल दिखाने के बावजूद मनोवैज्ञानिक रूप से दबाव महसूस कर रही सानिया और ह्यूबर की जोड़ी दूसरा सेट भी 7-5 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया एक्यूरा के तीसरे दौर में03 अगस्त, 2006 | खेल सानिया मिर्ज़ा एक्यूरा क्लासिक में जीतीं02 अगस्त, 2006 | खेल सानिया महिला डबल्स के फ़ाइनल में23 जुलाई, 2006 | खेल सानिया सिनसिनाटी ओपन से बाहर22 जुलाई, 2006 | खेल सानिया क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँचीं20 जुलाई, 2006 | खेल सानिया फ़्रेंच ओपन के पहले दौर में हारी30 मई, 2006 | खेल सानिया सर्वश्रेष्ठ नई महिला टेनिस खिलाड़ी22 मार्च, 2006 | खेल रैंकिंग में सरीना से आगे हुईं सानिया07 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||