|
सानिया महिला डबल्स के फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा और पोलैंड की मार्टा डोमाख़ोस्का की जोड़ी सिनसिनाटी ओपन टेनिस प्रतियोगिता में महिलाओं के डबल्स मुक़ाबले के फ़ाइनल में पहुँच गई है. सेमी फ़ाइनल में सानिया और डोमाख़ोस्का की जोड़ी ने ताइवान की चान चिन वेई और यूक्रेन की तेतियाना लूज़ानस्का की जोड़ी को बड़ी आसानी से 6-0 और 6-1 से हरा दिया. अब फ़ाइनल में सानिया मिर्ज़ा और डोमाख़ोस्का की जोड़ी का मुक़ाबला इटली की एलेना कैमरिन और अर्जेंटीना की गिसेला डुल्को से होगा. सेमी फ़ाइनल में सानिया और डोमाख़ोस्का ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. उनके बेहतरीन खेल का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी विपक्षी खिलाड़ी पूरे मैच में सिर्फ़ एक सेट ही जीत पाईं. पहले सेट में तो सानिया और डोमाख़ोस्का ने वेई और लूज़ानस्का को कोई मौक़ा ही नहीं दिया और 6-0 से शानदार जीत दर्ज की. दूसरे सेट में वेई और लूज़ानस्का सिर्फ़ एक सेट जीत पाईं और स्कोर रहा 6-1. इससे पहले इसी प्रतियोगिता के सिंगल्स मुक़ाबले में सानिया स्विट्ज़रलैंड की पैटी श्नीडर से अपना क्वार्टर फ़ाइनल मैच हार गई थी. क्वार्टर फ़ाइनल में उन्हें पैटी श्नीडर ने सीधे सेटों में 7-6, 7-5 से हरा दिया. सानिया ने पैटी श्नीडर को अच्छी चुनौती दी लेकिन नतीजा नहीं दे पाईं और मुक़ाबले से बाहर हो गईं. दोनों के बीच पहला सेट टाई ब्रेकर में गया. सानिया ने नौवीं वरीयता प्राप्त पैटी श्नीडर को कड़ी टक्कर दी. दोनों एक-एक गेम लगातार जीत रहे थे. लेकिन टाई ब्रेकर में सानिया चूक गईं. दूसरे सेट में भी सानिया ने अच्छी शुरुआत की और श्नीडर को परेशान किया. लेकिन श्नीडर ने संभल कर खेलते हुए ये सेट 7-5 से जीतकर सेमी फ़ाइनल में जगह बनाई. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया सिनसिनाटी ओपन से बाहर22 जुलाई, 2006 | खेल सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में17 जनवरी, 2006 | खेल रैंकिंग में सरीना से आगे हुईं सानिया07 फ़रवरी, 2006 | खेल सानिया सर्वश्रेष्ठ नई महिला टेनिस खिलाड़ी22 मार्च, 2006 | खेल सानिया फ़्रेंच ओपन के पहले दौर में हारी30 मई, 2006 | खेल सानिया विंबलडन के पहले दौर में बाहर28 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||