|
सानिया क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँचीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा फिनलैंड की एम्मा लाएन को हरा कर सिनसिनाटी ओपन के क्वार्टफाइनल में पहुँच गई है. सानिया ने टूर्नामेंट के दूसरे दौर में उतार चढ़ाव से भरे मैच में एम्मा को 6-1, 0-6, 6-1 से शिकस्त दी. इस जीत के बाद 175000 डॉलर ईनामी प्रतियोगिता के क्वार्टफाइनल में उनका मुकाबला स्विटजरलैंड की शीर्ष वरीयताप्राप्त खिलाड़ी पैटी श्नाइडर से होगा. सानिया ने जब पहले ही सेट में लाएन को 6-1 से पछाड़ दिया तो लगा मुकाबला एकतरफ़ा ही जाएगा लेकिन लाएन ने जबर्दस्त वापसी की. दूसरे सेट में सानिया 0-6 से बुरी तरह पिट गई. लेकिन जब निर्णायक सेट की बारी आई तो सानिया हावी हो गईं और तीसरा सेट 6-1 से जीतने के साथ ही क्वार्टफाइनल में स्थान पक्का कर लिया. पहले सेट में लाएन ने दो डबल फॉल्ट किए. सानिया ने लाएन के 12 के की तुलना में 27 तग़ड़े सटीक शॉट लगाए. दूसरे सेट में लाएन ने धैर्य से खेलते हुए सानिया की सर्विस ब्रेक की. सानिया थोड़ी लड़खड़ा सी गई. उन्होंने दो डबल फॉल्ट किए. नतीजा मैच तीसरे सेट में पहुँच गया. दूसरी ओर डबल्स मुकाबलों में भारत की शिखा ओबेराए और कनाडा की मॉर्टिन ड्रेक की जोड़ी इतालवी मारिया एलेना और अर्जेंटीना की जिसेला डुल्कों के हाथों पराजित हो गईं. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में17 जनवरी, 2006 | खेल रैंकिंग में सरीना से आगे हुईं सानिया07 फ़रवरी, 2006 | खेल सानिया सर्वश्रेष्ठ नई महिला टेनिस खिलाड़ी22 मार्च, 2006 | खेल सानिया फ़्रेंच ओपन के पहले दौर में हारी30 मई, 2006 | खेल सानिया विंबलडन के पहले दौर में बाहर28 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||