BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 जुलाई, 2006 को 12:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सानिया क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँचीं
सानिया
सानिया ने दूसरा सेट गँवाने के बाद तीसरे सेट में लाएन को संभलने तक का मौका नहीं दिया
भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा फिनलैंड की एम्मा लाएन को हरा कर सिनसिनाटी ओपन के क्वार्टफाइनल में पहुँच गई है.

सानिया ने टूर्नामेंट के दूसरे दौर में उतार चढ़ाव से भरे मैच में एम्मा को 6-1, 0-6, 6-1 से शिकस्त दी.

इस जीत के बाद 175000 डॉलर ईनामी प्रतियोगिता के क्वार्टफाइनल में उनका मुकाबला स्विटजरलैंड की शीर्ष वरीयताप्राप्त खिलाड़ी पैटी श्नाइडर से होगा.

सानिया ने जब पहले ही सेट में लाएन को 6-1 से पछाड़ दिया तो लगा मुकाबला एकतरफ़ा ही जाएगा लेकिन लाएन ने जबर्दस्त वापसी की. दूसरे सेट में सानिया 0-6 से बुरी तरह पिट गई.

लेकिन जब निर्णायक सेट की बारी आई तो सानिया हावी हो गईं और तीसरा सेट 6-1 से जीतने के साथ ही क्वार्टफाइनल में स्थान पक्का कर लिया.

पहले सेट में लाएन ने दो डबल फॉल्ट किए. सानिया ने लाएन के 12 के की तुलना में 27 तग़ड़े सटीक शॉट लगाए.

दूसरे सेट में लाएन ने धैर्य से खेलते हुए सानिया की सर्विस ब्रेक की. सानिया थोड़ी लड़खड़ा सी गई. उन्होंने दो डबल फॉल्ट किए. नतीजा मैच तीसरे सेट में पहुँच गया.

दूसरी ओर डबल्स मुकाबलों में भारत की शिखा ओबेराए और कनाडा की मॉर्टिन ड्रेक की जोड़ी इतालवी मारिया एलेना और अर्जेंटीना की जिसेला डुल्कों के हाथों पराजित हो गईं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>