|
कौन बनेगा विजेता-फ़्रांस या इटली? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़ुटबॉल विश्व कप फ़ाइनल फ़्रांस बनाम इटली रविवार, बर्लिन, नौ जुलाई फ़ुटबॉल विश्व कप-2006 की ट्रॉफ़ी किसके नाम रहेगी इसका फ़ैसला रविवार शाम को होना है. फ़ाइनल मुकाबला 1998 में विश्व कप विजेता फ़्रांस और तीन बार विश्व कप जीत चुकी इटली के बीच है. 1982 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब फ़ाइनल दो यूरोपीय देशों के बीच हो रहा है. 1982 में इटली ने तत्कालीन पश्चिमी जर्मनी को 3-1 से हराया था. 1998 के फ़ाइनल में मिली जीत विश्व कप में फ़्रांस का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. जबकि इटली की टीम 1934, 1938 और 1982 में ये खिताब अपने नाम कर चुकी है. आमने-सामने
फ़्रांस और इटली अब तक आपस में 32 मैच खेल चुके हैं जिसमें से 17 इटली के नाम रहे हैं, सात फ़्रांस के और बाकी आठ ड्रॉ रहे. यूरो 2000 के फ़ाइनल में भी फ़्रांस और इटली के बीच मुकाबला हुआ था. ये मैच फ़्रांस ने गोल्डन गोल के ज़रिए 2-1 से जीता था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच कोई मैच नहीं हुआ है. जहाँ तक खिलाड़ियों की बात है तो फ़्रांस के ज़िनेदिन ज़िदान और थियरी ऑनरी पर सबकी नज़र रहेगी. फ़्रांस की ओर से ज़िनेदिन ज़िदान और लिलयांग थुरियाम अपने आख़िरी मैच खेलेंगे. दोनों ने विश्व कप के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है. जबकि इटली के कप्तान अपने 100वें मैच में खेलेंगे. फ़ुटबॉल विश्व कप 2006 में इटली ने कुल 11 गोल किए हैं और अब तक सिर्फ़ ब्राज़ील ही पाँच बार फ़ुटबॉल विश्व कप जीतने का 1978 के बाद पहली बार ऐसा होगा कि फ़ाइनल में जर्मनी या ब्राज़ील में से कोई भी नहीं होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें रूनी दो मैचों के लिए निलंबित, जुर्माना भी08 जुलाई, 2006 | खेल जर्मनी को मिला तीसरा स्थान08 जुलाई, 2006 | खेल पोडोल्स्की बने 'यंग प्लेयर ऑफ़ वर्ल्ड कप' 07 जुलाई, 2006 | खेल फ्रांस फाइनल में, पुर्तगाल बाहर05 जुलाई, 2006 | खेल इटली विश्व कप के फ़ाइनल में04 जुलाई, 2006 | खेल डेविड बेकम ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी02 जुलाई, 2006 | खेल ब्राज़ील विश्व कप से बाहर हुआ01 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||