|
फ़ाइनल मैच बेहतरीन होगा: पेले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्राज़ील के महान फ़ुटबॉल खिलाड़ी पेले ने जर्मनी में चल रहे विश्व कप फ़ुटबॉल की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि लोगों को इस बार बेहतरीन फ़ाइनल मैच देखने को मिलेगा. रविवार को फ़्रांस और इटली के बीच विश्व कप का फ़ाइनल मैच होगा. जर्मनी में हो रहे विश्व कप को तो शुरुआती तौर पर तो ज़बरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी, लेकिन कई लोगों का कहना है कि प्रतियोगिता उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. पेले इससे इनकार करते हैं. पेले का कहना है कि वे इस बार विश्व कप के मैचों से काफ़ी प्रभावित हुए हैं. बीबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं निराश नहीं हुआ हूँ. विश्व कप में कई शानदार मैच हुए हैं और कई मैच काफ़ी रोमांचक भी रहे." पेले ने कहा कि विश्व कप का आकर्षण हमेशा से इसका फ़ाइनल मैच रहा है और उन्हें भरोसा है कि फ़ाइनल से लोगों की उम्मीदें पूरी होंगी. रक्षात्मक खेल इस बार विश्व कप के कुछ शुरुआती मैचों में तो अच्छे-ख़ासे गोल हुए लेकिन दूसरे दौर में टीमों ने रक्षात्मक खेल खेला. चार क्वार्टर फ़ाइनल मैचों में तो मात्र छह गोल हुए. जिनमें से तीन इटली ने किए.
लेकिन पेले का मानना है कि विश्व कप मैच अच्छे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे दौर के कुछ मैच ज़रूर नीरस रहे हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि फ़ाइनल मैच शानदार होगा. इस वर्ष विश्व कप के फ़ाइनल में फ़्रांस की भिड़ंत इटली से होगी. फ़्रांस ने एक बार विश्व कप जीता है जबकि इटली को तीन बार विश्व कप जीतने का सौभाग्य मिला है. फ़्रांस ने सेमी फ़ाइनल में पुर्तगाल को एकमात्र गोल से मात दी थी जबकि इटली ने जर्मनी को 2-0 से हराया था. इटली ने ये दोनों गोल अतिरिक्त समय के आख़िरी क्षणों में किए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें इटली विश्व कप के फ़ाइनल में04 जुलाई, 2006 | खेल फ्रांस फाइनल में, पुर्तगाल बाहर05 जुलाई, 2006 | खेल क्लबों को निचली श्रेणी में भेजने की माँग04 जुलाई, 2006 | खेल फ़ीफ़ा ने ग्रीस को निलंबित किया03 जुलाई, 2006 | खेल इस बार सांबा नहीं.........02 जुलाई, 2006 | खेल अभी बूढ़ा नहीं हुआ है शेर02 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||