BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 जुलाई, 2006 को 18:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व कप फ़ाइनल का मिनटवार ब्यौरा
ज़िदान
ज़िदान को रेड कार्ड दिखाया गया
और इसी के साथ फ़ुटबॉल विश्व कप 2006 इटली के नाम हो गया है.


इटली 5-3 फ़्रांस
फ़ैबियो ग्रॉसो आगे बढ़े और उनका शॉट विश्व कप जिताने वाला शॉट बना.

और अब अगर इटली गोल कर देता है तो वो तीसरी बार विश्व कप जीत जाएगा.

इटली 4-3 फ़्रांस
फ़्रांस को अगर मुक़ाबले में बनाए रखना है तो विली सैगनॉल को फ़्रांस के लिए गोल करना ही होगा. .... गोल के लिए शॉट और गोल...

इटली 4-2 फ़्रांस
डेल पियरो ने लंबी दौड़ लगाई और उनका शॉट गोल के अंदर.

इटली 3-2 फ़्रांस
एरिक आबिदाल का शॉट और फ़्रांस ने गोल किया.

इटली 3-1 फ़्रांस
डि रोस्सी का गोल और इटली को महत्त्वपूर्ण बढ़त.

इटली 2-1 फ़्रांस
डेविड ट्रेज़गेट का शॉट, बुफ़ोन दूसरी ओर गए मगर उनका शॉट गोलपोस्ट के ऊपरी बार से लगकर नीचे गिरा. फ़्रांस मौक़ा चूका.

इटली 2-1 फ़्रांस
मार्को मातेरेत्ज़ी का नीचा शॉट और गोल.

इटली 1-1 फ़्रांस
सिल्वियन विल्टॉर्ड ने भी गेंद को गोल में पहुँचाया.

इटली 1-0 फ़्रांस
फ़ैबियन बार्टेज़ दाहिनी ओर गए और ऐंड्रे बर्लो का शॉट सीधे गोल में.


अतिरिक्त समय समाप्त- इसके साथ ही अंतिम सीटी बज गई और विश्व कप के इतिहास में दूसरी बार फ़ाइनल मैच का फ़ैसला पेनल्टी शूटआउट से होगा.

118वाँ मिनट- डेल पियरो बाँईं ओर से गेंद लेकर आगे बढ़े और पीछे फ़ैबियो ग्रॉसो को पास दिया मगर कोई लाभ नहीं.

116वाँ मिनट- फ़्रांस के अब मैदान पर 10 ही खिलाड़ी रह गए हैं, इतालवी जब भी गेंद को पैर लगा रहे हैं फ़्रांसीसी समर्थक पीछे से चिल्ला रहे हैं. वहीं फ़्रांस के पास जब भी गेंद है तो उसे ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है.

115वाँ मिनट- फ़्रांस के समर्थकों को तो मैच का रीप्ले देखने का मौक़ा नहीं मिला था, इसलिए फ़्रांसीसी समर्थक लगातार सीटियाँ बजा रहे हैं. वैसे अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान भी मैदान पर पहुँच चुके हैं.

111वाँ मिनट- विश्व कप के फ़ाइनल के इतिहास में बाहर किए जाने वाले ज़िनेदिन ज़िदान चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. खेल जीवन समाप्त करने का मगर ये कोई अच्छा तरीक़ा नहीं हो सकता.

मैदान पर काफ़ी बहस चल रही थी. ज़िनेदिन ज़िदान को नाराज़ करना यूँ तो आसान नहीं होता मगर वजह जो भी रही हो ज़िदान को इस तरह का बर्ताव नहीं करना चाहिए था. क्रिस वैडल, बीबीसी संवाददाता

110वाँ मिनट- और ये ज़िनेदिन ज़िदान को लाल कार्ड, ज़िदान मैच से बाहर. रेफ़री और लाइन पर खड़े उनके सहयोगी के बीच चर्चा के बाद रेफ़री ने फ़्रांस के तिलस्मी खिलाड़ी और अंतिम मैच खेल रहे फ़्रांसीसी कप्तान ज़िनेदिन ज़िदान को लाल कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया है.

109वाँ मिनट- और...और मैदान पर इस समय एक अफ़रा-तफ़री का माहौल दिख रहा है. ज़िनेदिन ज़िदान ने मार्को मातेरेत्ज़ी के सीने पर सिर से मारा है और इतालवी खिलाड़ी उससे काफ़ी नाराज़ दिख रहे हैं.

फ़्रांस की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. विश्व कप का ये मुक़ाबला काफ़ी अच्छा जा रहा है और इस समय कोई भी ये नहीं कह सकता कि जीतेगा कौन. फ़िल मैकनल्टी, बर्लिन से बीबीसी संवाददाता

107वाँ मिनट- थिएरी ऑनरी बाहर जा रहे हैं और सिल्वियन विल्टॉर्ड उनकी जगह लेंगे.

अतिरिक्त समय का पहला हाफ़ समाप्त- ऐसा लग रहा है जैसे इटली अब पेनल्टी शूटआउट की तैयारी कर रहा है, मगर यहाँ ध्यान रखना होगा कि वे कभी पेनल्टी शूटआउट में विश्व कप नहीं जीते हैं.

104वाँ मिनट- ज़िनेदिन ज़िदान का बेहतरीन प्रदर्शन. विली सागनॉल ने उन्हें किनारे से पास दिया और ज़िदान ने उछलकर सिर से गेंद को गोल में पहुँचाने के लिए पूरी कोशिश की मगर गोलकीपर बुफ़ोन ने गेंद को बाहर कर दिया. बेहतरीन प्रदर्शन इतालवी गोलकीपर का और फ़्रांस को कॉर्नर.

103वाँ मिनट- फ़्रांस की टीम भारी पड़ रही है मगर उन्हें सफलता नहीं मिली है.

101वाँ मिनट- फ़्रैंक रिबेरी बाहर जा रहे हैं और उनकी जगह अब डेविड ट्रेज़गेट उनकी जगह मैदान में.

98वाँ मिनट- मार्को मातेरेत्ज़ी थिएरी ऑनरी से गेंद छीनने के लिए आगे बढ़े.

94वाँ मिनट- फ़्लोरेंट मलूदा का शॉट जिसे गटूसो ने क्लियर किया.

अतिरिक्त समय की शुरुआत- अतिरिक्त समय की शुरुआत और ज़िनेदिन ज़िदान ने शुरू किया खेल.

स्कोर- फ़्रांस 1 - इटली 1


निर्धारित समय समाप्त- इस तरह निर्धारित समय में दोनों ही टीमें 1-1 गोल कर सकीं और अब मैच अतिरिक्त समय में जाएगा.

90वाँ मिनट- अब लग रहा है कि खेल अतिरिक्त समय की ओर बढ़ रहा है. अतिरिक्त समय से पहले दो मिनट का समय जोड़ा गया है.

87वाँ मिनट- इस बीच ज़िनेदिन ज़िदान ने कॉर्नर लिया मगर ऐंद्रे पर्लो ने गेंद को बाहर कर दिया है.

86वाँ मिनट- इस बीच मॉरो कैमोरनेसी की जगह डेल पिएरो को मैदान में उतार गया है. जर्मनी की एक वेबसाइट ने विश्व कप में खेलने वालों के बीच सबसे सेक्सी खिलाड़ियों की सूची बनाने के लिए एक पोल करवाया था जिसमें फ़्रांस या इटली की टीम से सिर्फ़ डेल पियरो को ही पहले पाँच में जगह मिली थी.

85वाँ मिनट- बाँईं ओर से थिएरी ऑनरी गेंद लेकर आगे बढ़े हैं मगर गोलक्षेत्र में तो कोई है ही नहीं. इस बीच ऑनरी ज़िदान को गेंद देने की कोशिश कर रहे हैं मगर इस बीच मार्को मातेरेत्ज़ी ने गेंद को किनारे कर दिया है.

दोनों ही पक्ष समझ रहे हैं कि अगले गोल का मतलब होगा विश्व कप का विजयी गोल. इस हाफ़ में फ़्रांस ने ज़्यादा आक्रामक खेल दिखाया है मगर इटली एक ख़तरे के रूप में अब भी बरक़रार है. डेल पिएरो अब तक मैदान में नहीं उतारे गए हैं. फ़िल मैकनल्टी, बर्लिन से

82वाँ मिनट- ज़िनेदिन ज़िदान फ़्री-किक लेने जा रहे हैं क्योंकि गटूसो ने मलूदा के विरुद्ध ग़लत ढंग से खेल दिखाया. इस बीच गोल पोस्ट से ज़ाम्बरोटा ने गेंद को बाहर किया जिसका मतलब है कि फ़्रांस को कॉर्नर मिला है.

81वाँ मिनट- इस बीच कप्तान ज़िनेदिन ज़िदान चोट ठीक कराने के बाद मैदान में वापस लौट रहे हैं.

80वाँ मिनट- एक ऊँची गेंद को पाने के चक्कर में दोनों कप्तान उछले और इस बीच ज़िनेदिन ज़िदान को दाहिने कंधे में चोट लग गई है.

79वाँ मिनट- और इस तरह खेल अब अंत के 10 मिनट की ओर पहुँच रहा है. इस मौक़े पर किसी ने भी कोई ग़लती की और उसका मतलब होगा कि उनके देश का विश्व कप जीतने का सपना टूट जाएगा.

77वाँ मिनट- रेफ़री होरेसियो एलिज़ोंदो ने फ़्रांस की सुरक्षा दीवार को पीछे किया और ऐंद्रिया पर्लो ने दाहिने पैर से फ़्री-किक ली.... एक बार को लगा जैसे गेंद सीधे गोलपोस्ट की ओर जा रही है. मगर गेंद फ़्रांसीसी गोलकीपर फ़ैबियन बार्टेज़ से दूर बाहर चली गई.

76वाँ मिनट- मैदान में आए खिलाड़ी एलू दियारा को पीला कार्ड दिखा गया है क्योंकि गेंद को बाहर करते समय वो लुका टोनी के ऊपर चढ़ गए. इस तरह इटली को फ़्री-किक मिली है.

75वाँ मिनट- फ़्रांस को फ़्री-किक मिली है क्योंकि बाँईं ओर से मॉरो कैमोरनेसी ने एरिक आबेदाल को ग़लत ढंग से रोकने की कोशिश की थी. ज़िनेदिन ज़िदान का शॉट मगर कोई भी खिलाड़ी उस तक पहुँच ही नहीं सका.

73वाँ मिनट- लुका टोनी गेंद लेकर आगे बढ़े, घूमे और गेंद को गोल का रास्ता दिखाया मगर इस बीच रेफ़री का संकेत कि गेंद उनके हाथ से लगकर आगे बढ़ी.

72वाँ मिनट- फ़्लोरेंट मलूदा ने फ़ैबियो कैनावारो को छकाया, एक बार नहीं दो बार. फ़्रैंक रिबेरी को दिया गया उनका पास आगे फ़ैबियो ग्रॉसो ने रोका और गेंद बाहर.

67वाँ मिनट- बॉल इस समय इटली के पास है और अब खेल कुछ स्थिर सा आगे बढ़ रहा है.

65वाँ मिनट- और... इस बार लग रहा है फ़्रांस ने सब कुछ झोंक दिया है. फ़्लोरेंट मलूदा गेंद लेकर आगे बढ़े हैं.

मैतेरात्सी ने किया इटली की ओर से गोल

64वाँ मिनट- लुका टोनी गेंद लेकर आगे चले हैं और गोल की ओर बढ़ने से पहले ही उन्हें रोक दिया गया.

63वाँ मिनट- गेंद सीधे दूसरी ओर जा पहुँची है. थिएरी ऑनरी का शॉट मगर बुफ़ोन ने बॉल को बाहर पहुँचाया.

62वाँ मिनट- और इस बीच इटली ने गेंद को एक बार फिर गोल में पहुँचा दिया है, इटली समर्थक ख़ुशी से उछल रहे हैं.... मगर.... उधर ऑफ़साइड का झंडा ऊपर उठ चुका है और लुका टोनी वापस.

60वाँ मिनट- इस बीच इटली की टीम दो बदलाव कर रही है. सिमॉन पेरोटा और फ़्रैंसेस्को टॉटी बाहर जा रहे हैं जबकि विन्सेंज़ों इक़ीन्ता और डि रोस्सी मैदान में.

56वाँ मिनट- पैट्रिक विएरा बाहर जा रहे हैं और उनकी जगह लेंगे ऐलू दियारा.

55वाँ मिनट- माना जा रहा था कि दोनों ही टीमें रक्षात्मक खेल दिखाएँगी मगर उसकी जगह ऐसा लग रहा है कि दोनों ही टीमें जी-जान से जुटी हुई हैं.

54वाँ मिनट- ऐसा लग रहा है कि फ़्रांस की टीम में हाफ़ टाइम के बाद एक नया उत्साह सा आ गया है. फ़्लोरेंट मलूदा किनारे से आगे बढ़े मगर उनका पास जब तक आगे पहुँचता फ़्रैंक रिबेरी काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ चुके थे.

52वाँ मिनट- फ़्लोरेंट मलूदा ने एक बार फिर थिएरी ऑनरी को पास दिया. ऑनरी जैसे गेंद लेकर निश्चित ही नहीं कर पाए कि शॉट मारा जाए या नहीं और इस बीच इतालवी खिलाड़ियों ने गेंद को गोलक्षेत्र से बाहर किया.

50वाँ मिनट- और एक बार फिर थिएरी ऑनरी के पास गेंद है और वो उसके साथ तेज़ी से आगे बढ़ते जा रहे हैं. कैमोरनेसी को छकाकर वो आगे बढ़े और इसके बाद फ़ैबियो ग्रॉस भी उन्हें रोक नहीं सके. गोल क्षेत्र में उनका शॉट मगर इटली के खिलाड़ियों ने उसे बाहर का रास्ता दिखाया. फ़्रांस को मिला कॉर्नर मगर नतीजा कुछ भी नहीं.

48वाँ मिनट- फ़ैबियो कैनावारो ने कॉर्नर को गोल में भेजने की कोशिश की मगर एक बार फिर लिलियन थुराम ने गेंद को गोल से बाहर किया.

46वाँ मिनट- थिएरी ऑनरी ने दूसरा हाफ़ शुरू होते ही गेंद को अपने क़ब्ज़े में लिया और आगे बढ़ते जा रहे हैं. बाँईं ओर से वो आगे बढ़े और इटली के खिलाड़ियों ने उन्हें घेर रखा है, जिससे वो खुलकर न खेल सकें.

हाफ़ टाइम के बाद- दोनों ही टीमें बाहर आ गई हैं मगर अभी ज़िनेदिन ज़िदान नहीं दिख रहे हैं. और....... ज़िदान अब बाहर आए हैं. ध्यान रखने की ज़रूरत है कि ये उनका आख़िरी मुक़ाबला है मगर ज़रूरी नहीं है कि ये उनके अंतिम 45 मिनट हों क्योंकि मैच अतिरिक्त समय में भी जा सकता है.


मैं चाहूँगा कि दूसरे हाफ़ में थिएरी ऑनरी गेंद लेकर आगे बढ़ रहे खिलाड़ियों से गेंद लेकर गोल तक पहुँचाएँ. उन्हें इटली के खिलाड़ियों को परेशान करना होगा क्योंकि अगर पहले हाफ़ को देखें तो उसमें यही कहा जाएगा कि पलड़ा इटली का भारी रहा. ग्राहम टेलर

मेरे विचार से फ़्रांस के कोच के सामने इस समय मुश्किल ज़्यादा होगी क्योंकि उन्हें अपने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्साहित करना होगा. मार्क लॉरेंसन, बीबीसी स्पोर्ट टीवी

हाफ़ टाइम- लोगों का कहना था कि मैच काफ़ी सुस्त होगा और गोल करना मुश्किल. मगर अभी जबकि पहला हाफ़ समाप्त हुआ है, ज़बरदस्त मुक़ाबला और दो गोल हो चुके हैं.

41वाँ मिनट- लाइन पर खड़े रेफ़री के सहायक की ओर से झंडा ऊपर उठा यानी थिएरी ऑनरी इसी के साथ ऑफ़साइड.

इस बीच सूरज बर्लिन के इस ओलंपियास्टेडियन के पीछे छिप रहा है, एक ख़ूबसूरत दृश्य. इटली के कोच मार्सेलो लिप्पी के मुक़ाबले फ़्रांस के कोच रेमंड डॉमनेंच कहीं ज़्यादा चिंतित दिख रहे हैं क्योंकि इटली की टीम लगातार फ़्रांस के लिए परेशानियाँ खड़ी कर रही है. फ़्रांस को वास्तव में खेल का स्तर बढ़ाना होगा क्योंकि इटली की टीम ने एक गोल करने के बाद उससे उत्साहित होकर फ़्रांस की ओर कई बार धावा बोला है. बर्लिन से बीबीसी संवाददाता फ़िल मैकनल्टी

39वाँ मिनट- फ़्रांसीसी खिलाड़ी इस समय पूरी तरह गोल बचाने में ही लगे हैं और इटली की ओर से एक के बाद एक हमले हो रहे हैं. मकेलेले का पास जो गया परोटा के पास. उन्हें रोका विली सागनॉल ने और पास दिया लुका टोनी को. उनके पास मौक़ा था मगर कमज़ोर शॉट का कोई फ़ायदा नहीं.

37वाँ मिनट- अब फ़्रांस की बारी है कि वो कॉर्नर शॉट के ज़रिए इटली के खिलाड़ियों की परीक्षा ले सके. फ़्लोरेंट मलूदा का शॉट विलियम गैलास ने उसे गोल का रास्ता दिखाने की कोशिश की मगर गेंद गोलपोस्ट से कहीं बाहर.

35वाँ मिनट- फ़्रांस को ध्यान रखना होगा कॉर्नर शॉट पर. पर्लो की कॉर्नर किक पर
लुका टोनी का शॉट मगर कोई फ़ायदा नहीं.

33वाँ मिनट- फ़्रैंक रिबेरी के पैर से सिमॉन पेरॉटा को पैर पर चोट लगी. इसके बाद खेल कुछ मिनट के लिए रोका गया.

32वाँ मिनट- फ़्लोरेंट मलूदा का गोल क्षेत्र के किनारे से शॉट. मगर दाहिने पैर से लिया गया बेहद कमज़ोर शॉट सीधे गोलकीपर के हाथों में.

30वाँ मिनट- तेज़ी से आगे बढ़ रहे ज़ाम्बरोटा को फ़्रांस के खिलाड़ी रोकने पहुँचे और इस बीच उन्होंने फ़ैबियो कैनावारो को पीछे पास दे दिया है. इटली पूरी तरह दबाव बनाने की कोशिश में.

पहला गोल ज़िदान ने पेनल्टी से किया

28वाँ मिनट- एक बार फिर इटली को कॉर्नर शॉट लेने का मौक़ा मिला है. एक बार फिर ऐंड्रिया पर्लो कॉर्नर लेने पहुँचे और उनके कॉर्नर शॉट पर लपके मार्को मातेरेत्ज़ी. एक बार फिर मातेरेत्ज़ी का बेहतरीन शॉट मगर इस बार चुस्त-दुरुस्त तैयार खड़े थे लिलियन थुराम और मातेरेत्ज़ी का हेडर गोल से बाहर.

26वाँ मिनट- फ़्रांस को फ़्री-किक मिली मगर ज़िनेदिन ज़िदान का शॉट किसी काम का नहीं रहा. शॉट काफ़ी दूर गया और थिएरी ऑनरी वहाँ तक पहुँच नहीं सके. इस तरह इटली को मिली गोल किक.

23वाँ मिनट- फ़्रांस दबाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. थिएरी ऑनरी ने खेल की रफ़्तार बढ़ा दी है और फ़्रैंक रिबेरी को पास दिया मगर उनका क्रॉस शॉट कोई कमाल नहीं दिखा सका.

21वाँ मिनट- ज़िनेदिन ज़िदान ने गटूसो को पार किया मगर अभी वो आगे बढ़े ही थे कि इस बीच मॉरो कैमोरनेसी ने गेंद उनसे छीन ली है. इटली का खेल काफ़ी तेज़ दिख रहा है.

19वाँ मिनट- इस गोल का मतलब है कि 1986 के बाद से ये पहला विश्व कप है जिसमें दोनों ही टीमों ने गोल किया है. एक बार फिर दोनों ही टीमों में काफ़ी उत्साह दिख रहा है.

स्कोर- फ़्रांस 1- इटली 1

अट्ठारहवाँ मिनट- अभी फ़्रांस की टीम 1-0 से मिली बढ़त पर ख़ुश हो ही रहे थी कि इस बीच मार्को मातेरेत्ज़ी ने सिर से गेंद को गोल का रास्ता दिखा दिया है. गोल करने के बाद मातेरेत्ज़ी हाथ ऊपर उठाकर आगे बढ़े और उन्हें उनकी टीम के खिलाड़ियों ने घेर लिया.

चौदहवाँ मिनट- गेंद इटली के ही पास है मगर कॉर्नर का कोई नतीजा नहीं.

तेरहवाँ मिनट- ऐंड्रिया पर्लो ने इटली के लिए दाहिनी ओर से फ़्री-किक ली और लिलियन थुराम ने गेंद को बाहर का रास्ता दिखाया.

ग्यारहवाँ मिनट- फ़ैबियो ग्रॉसो पर फ़ाउल कर ने के लिए विली सागनॉल को पीला कार्ड.

नौवाँ मिनट- विली सागनॉल ने दाहिनी ओर से पास देने की कोशिश की जिसे मार्को मातेरेत्ज़ी ने बाहर का रास्ता दिखाया और फ़्रांस को मिला कॉर्नर.

सातवाँ मिनट- ज़िनेदिन ज़िदान का शॉट, शॉट गोल पोस्ट के ऊपरी हिस्से पर लगा और गोल में पूरी तरह गया भी नहीं मगर शॉट लाइन के अंदर था. इसी के साथ ज़िनेदिन ज़िदान का पेनल्टी से गोल....

छठा मिनट- खेल की यूँ तो अभी तक धीमी शुरुआत हुई थी मगर इसी बीच फ़लोरेंट मलूदा को इटली के खिलाड़ियों ने अपने गोल क्षेत्र में गिरा दिया. और.... इसी के साथ रेफ़री होरेसियो एलिज़ोंदो ने पेनल्टी का इशारा कर दिया.

पाँचवाँ मिनट- थिएर ऑनरी मैदान में वापस आ रहे हैं. इस बीच पैट्रिक विएरा को ग़लत ढंग से गिराने के बाद ज़म्बरोटा को पीला कार्ड दिखाया गया. ये फ़ाउल फ़्रांस के गोल के पास हुआ.

तीसरा मिनट- ऑनरी अभी मैदान पर गिरे ही हुए हैं. उधर दूसरी तरफ़ फ़्रांस के कोच रेमंड डॉमेनेंच चिंतित हैं कि ऑनरी फिर खेल पाएँगे या नहीं.

पहला मिनट- फ़्रांस के प्रमुख स्ट्राइकर थिएरी ऑनरी फ़ैबिओ कैनावारो से टकरा जाने के बाद मैदान के बीच में गिर गए.

1900 जीएमटी रेफ़री की सीटी के साथ ही खेल की शुरुआत
जीता था.

पेलेफ़ाइनल बेहतरीन होगा
ब्राज़ील के महान खिलाड़ी पेले को उम्मीद है कि इस बार फ़ाइनल बेहतरीन होगा.
पोडोल्स्कीपोडोल्स्की को अवार्ड
फ़ीफ़ा ने जर्मनी के लूकास पोडोल्स्की को 'यंग प्लेयर ऑफ़ वर्ल्ड कप' चुना.
ब्राज़ीलइस बार सांबा नहीं....
विश्व कप का सबसे बड़ा दावेदार ब्राज़ील हार गया. क्या रही वजह?
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>