|
नीरस मैच में स्पेन की 1-0 से जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप फ़ुटबॉल के अपने आख़िरी ग्रुप मैच में स्पेन ने अपने रिजर्व खिलाड़ियों की बदौलत सऊदी अरब को 1-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही स्पेन ने अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. अपने तीन ग्रुप मैच जीतकर स्पेन की टीम ने नौ अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि यूक्रेन की टीम दूसरे नंबर पर रही. इस मैच में स्पेन ने किया तो शानदार प्रदर्शन और गेंद भी उनके पास ज़्यादा देर तक रही लेकिन मैच में सिर्फ़ एक ही गोल हुआ. 36वें मिनट में आर्सनल के स्ट्राइकर होसे एंटोनियो रेयेस के फ़्री किक पर गुटिरेज़ का हेडर सीधे सऊदी अरब के गोल में गया. इस जीत के साथ ही स्पेन ने अपने कोच लुईस एरागोनेस के अधीन 25वीं जीत हासिल की. एरागोनेस ने इस मैच के लिए रिजर्व खिलाड़ियों को उतारा और नसीहत दी कि वे अपने देश को ग्रुप में शीर्ष स्थान पर ले आएँ. आराम स्पेन ने यूक्रेन और दक्षिण कोरिया के ख़िलाफ़ जीत दर्ज करके पहले ही नॉक आउट राउंड में जगह बना ली थी. इस कारण कोच एरागोनेस ने अपने नियमित खिलाड़ियों को आराम देने का फ़ैसला किया.
एरागोनेस ने जिन खिलाड़ियों को सऊदी अरब के ख़िलाफ़ उतारा, उनमें से सात ने तो विश्व कप में खेला ही नहीं था. लेकिन कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. 36वें मिनट में 1-0 की बढ़त हासिल करने के बाद स्पेन ने सऊदी अरब के गोल क्षेत्र में कई ज़बरदस्त आक्रमण किए. रेयेस, सांचेज़ और डेविड एल्बेल्डा के ज़बरदस्त शॉट पर सऊदी अरब के गोलकीपर ज़ायेद ने शानदार बचाव किया. पहले हाफ़ में उतरे राउल को दूसरे हाफ़ में मैदान पर नहीं उतारा गया. राउल स्पेन की ओर से विश्व कप में सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. दूसरे हाफ़ में उनकी जगह डेविड विला को जगह दी गई. दूसरे हाफ़ में विला ने एक शानदार मूव भी बनाया और एंटोनियो लोपेज़ को अच्छा पास भी दिया. लेकिन लोपेज़ के शॉट पर एक बार फिर ज़ायेद ने बेहतरीन बचाव किया. दूसरे हाफ़ में सऊदी अरब ने भी कुछ अच्छे मूव बनाए. स्पेन के नियमित गोलकीपर कैसियस की जगह इस मैच के लिए उतरे सैंटियागो कैनीवारेस को दूसरे हाफ़ के 12वें मिनट में पहली बार सऊदी आक्रमण झेलना पड़ा. लेकिन उन्होंने हुसैन अब्दुल ग़नी के शॉट को बचा लिया. 89वें मिनट में एक बार फिर सऊदी अरब को मौक़ा मिला और इस बार शायद ये उनका सर्वश्रेष्ठ मौक़ा था. स्ट्राइकर साद अल हारती का शॉट गोल पोस्ट के ऊपर से निकल गया. स्पेन ने अपने पहले मैच में यूक्रेन को 4-0 से हराया था जबकि ट्यूनीशिया को उसने 3-1 से मात दी थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें ब्राज़ील ने चिर-परिचित खेल दिखाया22 जून, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया और क्रोएशिया बराबर22 जून, 2006 | खेल घाना ने अमरीका को बाहर किया22 जून, 2006 | खेल मैक्सिको पर पुर्तगाल की मुश्किल जीत21 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||