|
ट्यूनीशिया को हराकर यूक्रेन दूसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंद्रेय शेवचेन्को के पेनल्टी शॉट पर हुए गोल की बदौलत पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रही यूक्रेन की टीम ने ट्यूनीशिया को हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है. ग्रुप एच के आख़िरी ग्रुप मुक़ाबले में यूक्रेन ने 71वें मिनट में हुए इस गोल की बदौलत ट्यूनीशिया को 1-0 में हरा दिया और नॉक ऑउट राउंड में जगह बनाई. यूक्रेन और ट्यूनीशिया के इस मैच पर भी विवाद की छाया रही. यूक्रेन को 70वें मिनट पर दिए पेनल्टी पर भी विवाद उठा. इससे पहले यूक्रेन के खिलाड़ी आंद्रेय वोरोनिन के हैंडबॉल को रेफ़री ने नज़रअंदाज़ कर दिया. ये दोनों निर्णय 2004 के अफ़्रीकी कप चैम्पियन ट्यूनीशिया के ख़िलाफ़ गए और दूसरे दौर में पहुँचने की उनकी उम्मीद जाती रही. झटका मैच के दौरान ट्यूनीशिया को उस समय बड़ा झटका लगा जब स्ट्राइकर ज़ायेद जाज़िरी को हाफ़ टाइम के ठीक पहले दूसरा पीला कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया.
मैच में दोनों टीमों ने बहुत ही रक्षात्मक खेल दिखाया और मैच में रोमांच के बहुत कम अवसर आए. मैच के 20वें मिनट में यूक्रेन को गोल करने का एक अच्छा मौक़ा मिला. एंतोलिय टिमोसचूक ने ट्यूनीशिया के डिफ़ेंडर को चकमा देकर शेवचेन्को को पास देने की कोशिश की लेकिन ट्यूनीशिया के गोलकीपर ने अच्छा बचाव किया. दूसरे हाफ़ में सिर्फ़ 10 खिलाड़ियों के बल पर ट्यूनीशिया ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. ट्यूनीशिया को एक अच्छा मौक़ा भी मिला. लेकिन यूक्रेन के स्ट्राइकर वोरोनिन के हाथ से लगती हुई गेंद गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गई. रेफ़री ने इस पर पेनल्टी नहीं बल्कि कॉर्नर दिया और ट्यूनीशिया इस पर कोई लाभ नहीं उठा पाया. इसके कुछ ही समय बाद शेवचेन्को गेंद लेकर ट्यूनीशिया के गोल की ओर बढ़े. लेकिन ट्यूनीशिया के डिफ़ेंडर करीम से उलझ गए. रेफ़री ने पेनल्टी दिया और शेवचेन्को ने ये मौक़ा नहीं गँवाया और गोल करके 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. |
इससे जुड़ी ख़बरें ब्राज़ील ने चिर-परिचित खेल दिखाया22 जून, 2006 | खेल ऑस्ट्रेलिया और क्रोएशिया बराबर22 जून, 2006 | खेल घाना ने अमरीका को बाहर किया22 जून, 2006 | खेल मैक्सिको पर पुर्तगाल की मुश्किल जीत21 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||