|
सेंट किट्स मैच का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सेंट किट्स में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीसरा एक दिवसीय मैच खेला जा रहा है. भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. युवराज सिंह पीठ में दर्द के कारण नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह वेणुगोपाल राव को टीम में शामिल किया गया है. जबकि मुनाफ़ पटेल की जगह श्रीसंत को शामिल किया गया है. अभी तक हुए दो वनडे मैचों में एक-एक नतीजा दोनों टीमों के पक्ष में हुआ है. दोनों मैच काफ़ी रोमांचक रहे. भारत ने बारिश से प्रभावित पहला मैच पाँच विकेट से जीता था. लेकिन दूसरे मैच में उसे मात्र एक रन से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ जहाँ टीम की रणनीति नाकाम होने से चिंतित हैं, वहीं एक रन से ही सही, भारत का विजय रथ रोकर वेस्टइंडीज़ टीम के हौसले बुलंद हैं. वेस्टइंडीज़ टीम: ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, आर मॉर्टन, रामनरेश सरवन, शिवनारायण चंद्रपॉल, मार्लन सैमुएल्स, ड्वेन ब्रैवो, कार्ल्टन बॉव, इयन ब्रैडशॉ, जे टेलर, फ़िडेल एडवर्ड्स भारतीय टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, वेणुगोपाल राव, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, अजित अगरकर, श्रीसंत, रूद्र प्रताप सिंह. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत-वेस्टइंडीज़ मुक़ाबले के लिए तैयार17 मई, 2006 | खेल पोवार-श्रीसंत का खेलना मुश्किल17 मई, 2006 | खेल सचिन फ़िटनेस टेस्ट के लिए तैयार16 मई, 2006 | खेल भारत ने जमैका को 116 रनों से हराया16 मई, 2006 | खेल आख़िरकार ड्रॉ हुआ श्रीलंका-इंग्लैंड टेस्ट15 मई, 2006 | खेल द्रविड़ ने जताई जीत की उम्मीद 13 मई, 2006 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ अमरीका में खेलेंगे12 मई, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||