ओलंपिक चैंपियन को 'लाइन में खड़ा किया'

इमेज स्रोत, AP
रियो ओलंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले मो फराह की पत्नी तानिया फराह ने आरोप लगाया है कि इस ब्रितानी धावक के साथ एक विमान परिचारिका ने अपमानजनक सलूक किया.
आरोप है कि अमरीका में फ्लाइट से पहले मो फराह को एक विमान परिचारिका ने अपमानित किया और उन्हें लाइन में लगने को कहा.
तानिया ने बताया कि डेल्टा एयरलाइंस के अधिकारी चार बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता फराह पर 'चीखे' और इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि उनके पास बिज़नेस क्लास का टिकट था.

इमेज स्रोत, Getty
हालांकि अन्य ख़बरों में कहा गया है कि फर्स्ट क्लास में चढ़ने के लिए फराह देरी से पहुंचे थे.
डेल्टा एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि वह इसकी जांच कर रहे हैं और 'फराह परिवार के साथ सीधे बात करेंगे.'

इमेज स्रोत, Getty
ये घटना 22 अगस्त की बताई जा रही है, जब ये जोड़ा अपने चार बच्चों के साथ रियो ओलंपिक से वापस लौट रहा था.
फराह और उनका परिवार अटलांटा से अपने घर पोर्टलैंड, ऑरेगॉन की यात्रा पर था.

इमेज स्रोत, BBC World Service
फराह की पत्नी ने कहा, "यह औरत तब तक उन्हें अपमानित करती रही जब तक कि वहाँ और लोग नहीं पहुँचे और कहाः ये मो फराह हैं, ओलंपिक चैंपियन."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












