रियो के रिकॉर्ड्स, आंकड़े और सुपरस्टार्स

इमेज स्रोत, Other

सोलह दिनों के बाद रविवार को रियो ओलंपिक ख़त्म हो गया.

इस ओलंपिक में 207 देशों के 10 हज़ार से ज़्यादा एथलीटों ने हिस्सा लिया. इन खिलाड़ियों ने 31 खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और रियो ओलंपिक के दौरान 306 मेडल दिए गए.

कई रिकॉर्ड टूटे, इतिहास बना, कई सुपरस्टार पैदा हुए, तो स्टार खिलाड़ियों ने भी अपना दमखम दिखाया.

आइए एक नज़र डालते हैं रियो ओलंपिक के कुछ अहम आँकड़ों पर.

मेडल टेबल में अमरीका का दबदबा

  • लगातार दूसरे ओलंपिक में और कुल 17 बार अमरीका मेडल टेबल में टॉप पर रहा. इस बार उसे 43 गोल्ड मेडल मिले.
  • 1984 के लॉस एंजेलेस ओलंपिक (174) के बाद अमरीका ने इस बार सबसे ज़्यादा मेडल (116) हासिल किए.
  • एथलेटिक्स में अमरीका का दबदबा रहा. अमरीका ने 31 मेडल जीते, जिनमें 13 गोल्ड थे. दूसरे नंबर पर जमैका की टीम रही, उसे छह गोल्ड मिले.
  • तैराकी में भी अमरीका ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. अमरीका ने तैराकी में 104 में से 33 मेडल जीते, जिनमें 16 गोल्ड थे.
  • दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम थी, जिसने तैराकी में 10 मेडल (तीन गोल्ड) जीते.
  • रियो में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ओलंपिक में अमरीका के गोल्ड की कुल संख्या 1000 को पार कर गई है और उसके कुल पदकों की संख्या भी 2500 से ज़्यादा हो गई है.

पहली बार पदक जीते

  • तीन देशों ने पहली बार ओलंपिक में कोई मेडल जीता. फिजी ने रग्वी सेवन में, जॉर्डन ने पुरुषों के 68 किलोग्राम (अहमद अबुग़ौश) ताइक्वांडो में और कोसोवो ने महिलाओं के 52 किलो (मजलिंडा केलमेंडी) जूडो में.

अमरीकी तिकड़ी का बेहतरीन प्रदर्शन

अमरीका के कुछ खिलाड़ियों ने कई मेडल जीते. तैराक माइकल फेल्प्स और केटी लेडेकी के साथ-साथ जिमनास्ट सिमोन बाइल्स ने अपनेा रुतबा और बढ़ाया.

अपने पाँचवें ओलंपिक खेलों के बाद फेल्प्स व्यक्तिगत तौर पर 28 पदक जीत चुके हैं, जिनमें से 23 गोल्ड, तीन सिल्वर और दो कांस्य पदक हैं.

19 वर्षीय लेडेकी ने लंदन ओलंपिक में एक गोल्ड जीता था. इस बार उन्होंने चार गोल्ड और एक सिल्वर जीता. महिलाओं की फ़्री स्टाइल तैराकी में उनका दबदबा रहा.

अपने पहले ओलंपिक में 19 वर्षीय सिमोन बाइस्ल ने भी चार गोल्ड और एक कांस्य जीता.

बोल्ट का कमाल

  • अपने आख़िरी ओलंपिक खेल के दौरान जमैका के उसैन बोल्ट ने यह साबित कर दिया कि वे सर्वकालिक महान धावक हैं. इस बार उन्होंने तीन और गोल्ड जीते.
  • बोल्ट के खाते में अब नौ ओलंपिक गोल्ड हैं. उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें अमरीकी एथलीट कार्ल लुइस और फिनलैंड के धावक पावो नुरमी के बराबर ला खड़ा किया है.

कुछ ख़ास उपलब्धियाँ

  • जापान के कोहेई उचिमुरा 44 साल में पहले आर्टिस्टिक जिमनास्ट बने, जिन्होंने दो ऑल राउंड टाइटल्स जीते. उन्होंने 2004 के एथेंस ओलंपिक के बाद पहली बार जापान को गोल्ड दिलाया.
  • पहली बार दक्षिण कोरिया ने तीरंदाज़ी में चार गोल्ड जीतकर इस खेल में अपना दबदबा जारी रखा. नौ ओलंपिक के दौरान 36 गोल्ड्स में से दक्षिण कोरिया ने 23 जीते हैं, 76 प्रतिशत से ज़्यादा है.
  • ब्रिटेन के मो फराह 1976 के बाद पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने दो लगातार ओलंपिक खेलों में 5000 मीटर और 10 हज़ार मीटर की दौड़ में शिरकत की.
  • इससे पहले फ़िनलैंड के लेस विरेन ने म्यूनिख (1972) और मॉन्ट्रियल (1976) खेलों में इन दो प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था.
  • ब्रिटेन के एंडी मरे पहले ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक्स में टेनिस का ख़िताब जीता.
  • विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले अमरीका के एश्टन इटॉन ने डेकेथेलॉन में दो लगातार गोल्ड जीते. इससे पहले ब्रिटेन के डेली थॉमसन ने 1980 और 1984 के ओलंपिक खेलों में ये कारनामा किया था.

रिकॉर्ड टूटे

  • रियो में 27 नए विश्व रिकॉर्ड बने.
  • अमरीका की लेडेकी ने दो रिकॉर्ड महिलाओं की 400 मीटर और 800 मीटर फ़्री-स्टाइल तैराकी में विश्व रिकॉर्ड बनाए.
  • एथलेटिक्स में माइकल जॉनसन का 17 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा. दक्षिण अफ़्रीका के वेड वैन निकिर्क ने 400 मीटर में उनका रिकॉर्ड तोड़ा.
  • जबकि इथियोपिया की अलमाज़ अयाना ने महिलाओं की 10 हज़ार मीटर में नया रिकॉर्ड बनाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी <link type="page"><caption> फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं.)