'बच्चों के साथ बच्चों जैसी हो जाती है सिंधु'

इमेज स्रोत, Dr Nisarga

    • Author, सुशील झा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

सिंधु बच्चों के साथ बच्चों जैसी हो जाती है. ये कहना है डॉ निसर्गा का जिनकी सात साल की बेटी के साथ पीवी सिंधु पिछले दिनों बैडमिंटन खेल रही थी.

डॉ निसर्गा कार्डियोलॉजिस्ट हैं और उन्होंने फेसबुक पर <link type="page"><caption> ये वीडियो अपलोड</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/videos/1283801931651379/" platform="highweb"/></link> किया था जिसे कई लोग शेयर कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Dr Nisarga

जब बीबीसी ने उनसे संपर्क किया तो वो बहुत खुश हुए. उन्होंने बताया कि सिंधु के परिवार के साथ उनके दोस्ताना संबंध हैं और सिंधू अक्सर उनके घर आती है.

वो कहते हैं, ''ओलंपिक के लिए रवाना होने से करीब हफ्ता भर पहले ही सिंधू हमारे घर आई थी तो मेरी बच्ची ने सिंधू के साथ बैडमिंटन खेलना चाहा. दोनों खेलने लगे तो मेरी पत्नी प्रतीका ने ये वीडियो बना लिया.''

डॉ निसर्गा कहते हैं, ''सिंधू की ये खासियत है कि वो बच्चों के साथ बच्चों जैसी हो जाती है. वो मेरी सात साल की बेटी प्रांजला और छह साल की निलिम्पा के साथ एकदम बच्ची जैसे ही रहती है. तीनों तस्वीरें खिंचवाते हैं और मज़े करते हैं.''

इमेज स्रोत, Dr Nisarga

उन्होंने बताया कि उनकी बच्ची भी सिंधू के साथ पुलेला गोपीचंद की एकेडेमी में बैडमिंटन की ट्रेनिंग लेती है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटी बच्ची पूरे कांफिडेंस से सिंधू के साथ बैडमिंटन खेल रही है.

वीडियो में सिंधू के माता पिता को भी देखा जा सकता है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/08/160819_kejriwal_on_siddhu_du" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)