रियो ओलंपिक: पहले दौर में थमा शिव का सफ़र

शिव थापा

इमेज स्रोत, AP

भारतीय मुक्केबाज़ शिव थापा का रियो ओलंपिक में सफ़र पहले ही दौर में थम गया. उन्हें गुरुवार को 56 किलोग्राम भार वर्ग में क्यूबा के मुक्केबाज़ रोबेइसी रेमीरेज़ ने मात दी.

रोबेइसी रेमीरेज़ ने साल 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता जीता था.

थापा से भारत को पदक की उम्मीदें थीं, लेकिन वो तीनों राउंड में विरोधी मुक्केबाज़ के आगे बेबस नज़र आए.

दीपिका कुमारी

इमेज स्रोत, AP

रियो ओलंपिक में भारत की महिला तीरंदाज़ों की चुनौती भी ख़त्म हो गई है.

भारतीय तीरंदाज़ दीपिका कुमारी ओर बोम्बायला देवी व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल दौर में अपने-अपने मुक़ाबले हारकर बाहर हो गई हैं.

दीपिका कुमारी को चाइनीज़ ताइपे की तीरंताज़ तान या तिंग ने मात दी.

दीपिका कुमारी को 0-6 के अंतर से हार झेलनी पड़ी. दीपिका ने पहला सेट 27-28 के करीबी अंतर से गंवाया. इसके बाद वो वापसी नहीं कर सकीं.

बोम्बायला देवी का मुक़ाबला मेक्सिको की तीरंदाज़ एलेजांन्द्रा वैलेंसिया से था. उन्होंने बोम्बायला को 6-2 के अंतर से मात दी.

वहीं बैडमिंटन में भारत की ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा युगल जोड़ी को पहले ही मैच में जापान की अयाका ताकाहाशी और मियाकी मातसुतुमो की जोड़ी से सीधे सेटों में 21-15 और 21-10 से हार झेलनी पड़ी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)